Site icon Taaza Suchana

स्वाति मालीवाल केस में बुरे फसे केजरीवाल, पीए विभव जल्द गिरफ्तार करेगी दिल्ली पुलिस

स्वाति मालीवाल केस में फंसे केजरीवाल 1

देशभर में चुनाव का माहोल है, चार चरण पुरे होते होते तरह तरह के मामले देश में मीडिया के सामने आ रहे हैं, किसी के यहाँ काला धन मिला तो किसी गुन्हाओ के साबुत मिले , बीते दिनों में शराब घोटाले  को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद  केजरीवाल को जेल में चक्की पिसने पड़ी, वही पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला शोषण के मामले में टीऍमसी सदस्य शाहजहा शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.,जिसमे ममता बनर्जी शाहजहा के पक्ष में खड़ी हैं.

 अब ऐसा ही कुछ मामला दिल्ली  में होता हुआ दिख रहा हैं, मतलब की दर असल आम आदमी पार्टी की ऍमपी स्वाति मालीवाल  से जुदा मामला बड़ा सुर्खियों में  हैं,  आपको बता दे की , स्वाति मालीवाल  आम आदमी पार्टी की  ऍमपी हैं , खबर हैं की उनके साथ केरिवल के पीए ने मारपीट की हैं, जिसकी वजह से उनके आँख आवर पैरो पट गंभीर चोट आई हैं, जिसको लेकर अभी अरविंद केजरीवाल  के पीए विभव पर दिल्ली पुलिस सिंघम स्टाइल एक्शन करते  दिख रही हैं,  

स्वाति आम आदमी पार्टी की  सदस्य क्र साथसाथ महिला आयोग की अध्यक्ष भी हैं, इस मामले को दिल्ली पुलिस ने गंभीरता से लिया हैं, आवर केजरीवाल आवास के साथ साथ उनके पीए के बारे में साबुत  इकठ्ठा करना शुरू कर दिया हैं, 

दिल्ली पुलिस क्या कर पायेगी अरविंद केजरीवाल के पीए को गिरफ्तार ?

स्वाति मालीवाल केस में अब पुलिस को कुछ साबुत मिले हैं, जैसे की क्क्ट्व कैमरा फुटेज , साथ ही घटना स्थल पर मौजूत सुरक्षा कर्मिओ के बयां भी पुलिस रिकॉर्ड  किये हैं की क्या साचा में स्वाति के साथ मारपीट हुई हैं, इसी के साथ स्वाति को स्पेशल डॉक्टर की टीम  के निगरानी में रकः गया हैं, की क्या सच में उन्हें चोट आयि हैं  

 पुलिस के कारवाई के पहले ही स्वाति ने  मजिस्ट्रेट के सामने अपना बयां दराज किया हैं, और ऊसके बाद ही अब दिल्ली पुलिस एक्शन लेते दिख रही हैं, मारपीट को लेकर पुलिस ने विभव कुमार  के ऊपर  आईपीसी की धरा के तहत करवाई की हैं जिसमे  धारा  506, 354,509,और 323 के तहत गुन्हा दखल किया हैं आवर अभी केजरीवाल  अपने साथी का बचाव जो  करते दिख रहे हैं, ऐसे ही ममता बनर्जी भी अपने  पार्टी के नेताओ को बचने की कोशिश कर रही थी,  जो संदेशखाली मामले में दोषी पाए गए थे, 

कौन हैं स्वाति मालीवाल?

स्वाति मालीवाल आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य हैं, यह कोई साधारण पद नहीं हैं, साथ ही वह महिला आयोग की अध्यक्ष भी हैं ऐसे में उन्होंने जो आरोप लगाये हैं , उसको सच साबित करने के लिए स्वाति  पोलीस  को पूरी तरह साथ देते नज़र आ रही हैं,  अब स्वाति आवर विभव कुमार के बिच जुबानी  जंग  के साथ साथ कानूनी लढाई भाई शुरू हो गई हैं , ऐसे में  आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता आतिशी  ने कहा हैं की , स्वाति पूरी तरह बीजेपी  से मिली हुई हैं, वह जो भी आरोप लगा रही हैं वह सभ जूट हैं. उनका अकहना हैं, की स्वाति  अब बीजेपी में शामिल हो जाएगी, क्युकी केजरीवाल सर्कार में झूठे लोगो की कोई जरूरत नही हैं.

 विभव कुमार पर कौनसी धाराओ के तहत मुक़दमा चलाया जाएगा ?

ipc मतलब की इंडियन पीनल कोड में कई मुख्य धाराए हैं, जिसके जरिये पुलिस एक्शन ले सकती हैं, जैसे की 

धारा 323 के अंतरगत  अगर आप किसीको जानबूझकर चोट पहुचने की कोशिश करते हैं , याफिर आप दोषी पाए जाते हैं तो आपको एक साल की सजा होगी. और कुछ  जुर्माना भी चुकाना पड़ेगा

धारा  354 के अन्दर  प्रावधान हैं की  आरोपी द्वारा महिलाओ को निर्वस्त्र करने की मंशा  से बल्पुरावाक चोट पहुचाने पर  गुन्हा दाखिल किया जाएगा, इसके तहत अपराधी को तीन साल की सजा का प्रावधान हैं.

धारा 308 की बात करे तो इस धारा के तहत अगर आरोपी किसी व्यक्ति की हत्या करने का प्रयास करता हैः, चाहे गैर इरादा हो तो उसे  सात वर्ष का कारावास होगा.

धारा 341 के तहत  अगर कोई व्यक्ति किसी को गलत टिके से रोकने की कोशिश करता हैं तो उसे एक महीने तक की जेल हो सकती हैं.

ipc धारा 509 की बात  करे तो किसी भी महिला का अपमान करना चाहे फिर, अप शब्दोका  उपयोग करना, इशारे करना  याफिर कोई हरकत करना, अगर ऐसे मामलों ने दोषी पाया जाता हैं तो उसे दो साल के  सजा का प्रावधान हैं

Exit mobile version