इंडिया एलाइंस से ममता बनर्जी हुई नाराज़ बंगाल से अकेली ही लढेगी लोकसभा चुनाव

बंगाल से अकेले ही चुनाव लड़ेंगी TMCममता बनर्जी ने छोड़ा कांग्रेस का साथ, इण्डिया एलायंस और TMC नही रहेंगी एक साथ

संदेशखालीजनांदोलन 31 1

 

अकेले ही चुनाव लड़ेंगी ममता बनर्जी.

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐलान किया हैं वह लोकसभा चुनाव अकेले ही लड़ेंगी क्युकी उन्हें इण्डिया एलायंस की कुछ शर्ते मंजूर नहीं हैं, ममता के समर्थ हमेशा आक्रामक दिखे हैं, उनका मानना हैं की चुनाव जितने के बाद हम ममता बनर्जी को प्रधानमंत्री बनाएंगे , लेकिन यह बात कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिका अर्जुन खड़गे को इतनी चूब गई की , अब कांग्रेस ने ममता बनर्जी को खरी खोटी सुनना शुरू कर दिया हैं, जिसे ममता बनर्जी बहुत नाराज हैं और उनका कहना है की TMC लोकसभा चुनाव में अकेले ही मैदान में उतरेगी।

फिलहल ममता बनर्जी कुछ घोटालो को लेकर चर्चा में हैं, उनके सांसद महुआ मोइत्रा पर संसद में प्रश्न पूछने को लेकर रिश्वत लेने का आरोप हैं ,जो सिद्ध हो चुका हैं, संसदीय समिति ने उनको दोषी पाया हैं और इस बीच उनका पद चला गया , साथ ही वेस्ट बंगाल राशन वितरण घोटाले कों लेकर TMC सांसद शाहजहा शेख भी फरार हैं , ED ऑफिसर पर कुछ अज्ञात लोगों ने तब हमला किया , जब ED की टीम TMC सांसद के घर जा रही थी , लेकिन बीच में ही कुछ हमलावरो ने ऑफिसर को घायल किया और इसी बीच ममता बनर्जी भी अब बीजेपी के निशाने पर हैं, साथ ही वो सफाई देने से भी चूंक रही हैं TMC सांसद के इन कामों को लेकर अब ममता बनर्जी को बीजेपी के तीखे सवालों का सामना करना पड़ रहा है, साथ ही अब इण्डिया एलायंस किं बात करे तो अब वहा भी ममता बनर्जी के साथ कांग्रेस के संबंध दिन ब दिन खराब खराब हो रहे हैं।

संदेशखालीजनांदोलन 32

  • ममता बनर्जी ने छोड़ा कांग्रेस का साथ?

अभी फिलहाल में ममता बनर्जी ने कहा हैं की वो राहुल गांधी से सहमत नही हैं ,क्युकी वो खुद प्रधानमंत्री पद पर बैठना चाहते हैं, लेकिन राजनीति का उन्हे राहुल से ज्यादा ज्ञान हैं, और वो भी प्रधान मंत्री बनना चाहतीं हैं,लेकिन कांग्रेस के कुछ नेताओं को उनकी। यह बात पसंद नहीं आई और अब TMC अकेले ही चुनाव लड़ेंगी,  मिलकर चुनाव लड़ने की बात करे तो  वह इस बात को लेकर किसी पर भी निर्भर नहीं है TMC ने कई सालो से बंगाल में भारी बहुमत हासिल किया हैं और ममता बनर्जी का कहना हैं की वह इस बार भी भरी बहुमत से जीतेगी, इसके लिए उन्हें इंडिया एलियंस की बिलकुल भी ज़रूरत नहीं है।

मल्लिका अर्जुन खड़गे को लेकर भी TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने कहा की वह ममता बनर्जी को ही पीएम उम्मीदवार मानते हैं जब की कांग्रेस चाहती है की राहुल गांधी बने , इस बात की लेकर इण्डिया अलाइंस गठबंधन चर्चा में हैं,क्युकी सियासी माहोल को अगर देखे तो फिलहाल बीजेपी सरकार हर बार ममता बनर्जी को निशाना बना रही हैं, साथ ही बिहार सरकार भी बीजेपी के निशाने पर हैं।

नितीश कुमार के बाद अब ममता बनर्जी भी इंडिया गठबंधन से नाराज़ हैं, इसकी वजह हैं की वह खुद को प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवार मानती हैं , लेकिन सोनिया गाँधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं,

संदेशखालीजनांदोलन 34

उधर आम आदमी पटी भी चाहती हैं की अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बने ,ठीक ऐसेही अब इसमें नया नाम मतलब की तेजस्वी यादव भी कूद पड़े हैं, अब इन्हें भी प्रधानमंत्री की जगह चाहिए, लेकिन इन सब में नितीश कुमार ने ठीक समय पर बिहार की गद्दी पर विराजमान होना चाह जिसमे उनका साथ बीजेपी ने दिया और अब वह बिहार के मुख्यमंत्री हैं,

इसी बीच ममता बनर्जी कांग्रेस से नाराज़ हैं, उनका कहना हैं की उन्हें प्रधानमंत्री बनाना हैं, लेकिन राहुल गाँधी को इस पद के लिए योग्य नहीं मानती , इसलिए पश्छिम  बंगाल से वह खुद चुनाव लाधेगी वह भी अकेले , मतलब की tmc अब कोल्कता की गलियों में खुद की तकाद आजमाने की कोशिश करेगी.

 

Leave a Comment