कमल हसन की मोस्ट अवेटेड फिल्म” इंडियन 2 ” जल्द होगी रिलीज

कमल हसन की मोस्ट अवेटेड फिल्म
” इंडियन 2 ” जल्द होगी रिलीज

साउथ के जाने माने अभिनेता कमल हसन की फिल्म जो की एनाउंस के बाद ही काफी सुर्खियां बटोर रही थी , जिसका इंतजार कमल हसन के फैन्स काफी दिनों से कर रहे थे ,जिसमे।कमल हसन का किरदार सही मायने
बहुत ही अलग दिखाया गया है।

taazasuchana.com 71

जल्द ही उनकी फिल्म।इंडियन 2 आनेवाली हैं, इस फिल्म को लेकर साउथ से लेकर
हिन्दी ऑडियंस भी बहुत दिनों से इंतजार में थी, कमल हसन एक वार्सटाइल एक्टर हैं, जो कई किरदार निभा चुके हैं, और उनकी फिल्मों को लोगो के बहुत पसंद भीं किया हैं,

हाल ही में इंडियन 2 का ऑफिशियल पोस्टर रिलीज किया गया , जिसमे कमल हसन एक ” Old men “
का किरदार निभाते दिख रहे हैं, पोस्टर कमल हसन के सामने एक टेबल पर बहुत सारी किताबे और कुछ अखबार पड़े हैं, साथ ही एक लैपटॉप भी हैं, ऐसा लग रहा हैं मानो कोई “Reserch ” चल रहा हो।

कैसी हैं फिल्म इंडियन की कहानी?

taazasuchana.com 72

यह फिल्म इण्डियन का सिक्वल हैं ,पहले पार्ट में मतलब की  1996 में आई फिल्म इंडियन में कमल हसन ने बेटा और पिता मतलब की दोनो किरदार खुद हीं निभाए थे, जिसे दर्शकों ने बहुत पसंद भी किया और फिल्म में कमल हसन का किरदार। एक स्वतंत्र ता सेनानी का था, जिसमे पिता का संघर्ष दिखाया गया था, अब इंडियन 2 में इस कहानी को बढ़ाया गया हैं।

फिल्म इण्डियन 2 की कहानी एक सेनापति की हैं जो भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद करते दिखेंगे, जैसे किंफिल्म की कहानी आनलाइन गेम्स से संबंधित हैं, जिसमे देश के युवा पीढ़ी फसती जा रही है, जिसे फिल्म में दिखाने कि कोशिश मेकर्स ने की है, कमल हसन अपनी फिल्म को लेकर प्रमोशन की तैयारी में हैं।

स्टार कास्ट इंडियन 2 ?

कमल हसन, अश्विनी थंगराज, एस जे सूर्या, काजल अग्रवाल, कालीदास जयराम, रकुल प्रीत, नेदुमुदी वेणु, विवेक , बॉबी सिम्हा,पियूष मिश्रा, गुलशन ग्रोवर, ब्रम्हानंदम ,
समुथिरकानी , गुरु सोमसुंदरम,

 

कब रीलीज होंगी फिल्म इंडियन?

2 जुलाई

कितना हैं  फिल्म इन्डियन 2 का बजेट?

250 करोड़

 

Leave a Comment