केजरीवाल कर रहे हैं जनता पर इमोशनल अत्याचार , अगर नही किया शराब घोटाला तो क्यों डर रहे हैं केजरीवाल ?

आम आदमी पार्टी के कई विधायक और सांसद मोदी सरकार के खिलाफ़ विरोध प्रदर्शन कर रहे थे, कुछ समय बाद पुलिस प्रशासन के कड़े इंतजाम के बाद धरना प्रदर्शन को खत्म किया गया, और केजरीवाल वापस अपने कार्यालय लौट गए,

अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं , की बीजेपी आम आदमी पार्टी को खत्म करके अपना खोटा सिक्का चलाना चाहती हैं, हमारे कई मंत्रियों को सलाखों के पीछे धकेलना चाहती हैं, लेकिन इस बार के चुनाव में सब कुछ दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा, वही बीजेपी के कई नेता आम आदमी पार्टी के बयानों पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं, इसमें सबसे पहला नाम संबित पात्रा जी का हैं, जब आम आदमी पार्टी की प्रवक्ता “आतिशी कहा रही थी की अरविंद केजरीवाल एक विचार हैं एक आइडिया हैं, “

taazasuchana.com 61

इस पर संबित पात्रा जी का जवाब सुनकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता खुश हो या ना हो लेकिन सोशल मीडिया पर मजेदार विडियो जरूर बन रहे हैं, इस पर संबित पात्रा जी कहते हैं, की अगर आप कह रही है अरविंद केजरीवाल एक विचार हैं आइडिया हैं,तो वो विचार गलत वो आइडिया गलत हैं,

इसी प्रकार बीजेपी के नेता सचदेव कह रहे हैं, अरविंद केजरीवाल
नौटंकीबाज़ हैं और जब स्वाती मालीवाल के साथ मारपीट करने का मामला उनके आवास पर हुआ us पर केजरीवाल क्यू नही बोल रहे हैं, आज लगभग दो हफ्ते से ज्यादा का समय हो गया है, वैसे तो अरविंद केजरीवाल प्रैस कांफ्रेंस लेनी माहिर है,लेकिन अब क्या हो गया, उनके पार्टी के राज्यसभा सांसद ने जब आरोप लगाए तो ऐसा कुछ तो हुआ होगा की, स्वाती मालीवाल ने केस किया.”

taazasuchana.com 62

सचदेव के इस बयान के बाद अब शाहनवाज पूनावाला ने भी अरविंद केजरीवाल को इमोशन अत्याचारी कहा हैं, उन्होंने कहा की रोने से विलाप करने से सच नही छुपता, इमोशन अत्याचार करने से अच्छा हैं, स्पष्ट रूप से आप सत्य वचन कहे “

लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा वो बयान जिसे लेकर जनता सच जानना चाहती हैं की क्या सच में स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट हुई हैं, सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो गईं जिसमे “संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा गया को स्वाति मालीवाल के साथ अभद्रता की गई हैं “यह खुद आप नेता संजय सिंह कह रहे हैं, लेकिन तकरीबन 73 घंटो बाद यह शब्द पलट गए, जिस पर स्वाती मालीवाल ने कहा की आज जो भी उनके साथ हुआ हैं, वह। इसका विरोध करती रहेगी जब तक सच सबके सामने नही आयेगा।

साथ ही बीजेपी सहित जनता भी अब इस मामले को बड़ी आतुर होकर देख रही हैं, की स्वाती मालीवाल से जुड़ यह मामला आखिर हैं क्या?
क्या सच में यह सब साजिश हैं याफिर सच हैं, जिस से आम आदमी पार्टी डरी हुई है।

 

taazasuchana.com 58

बीजेपी के प्रवक्ता मीडिया में छाए हुए हैं, शाहनवाज पूनावाला का कह रहे हैं की की अरविंद केजरीवाल की कहानी बड़ी निराली हैं, पहले भ्रष्टाचार फिर दुराचार और अभी इमोशन अत्याचार जिसका कोई भी जवाब नही हैं आम
आदमी पार्टी के पास, फिलहाल केजरीवाल को जून महीने तक जमानत मिली हैं, लोकसभा चुनाव की वजह से कोर्ट ने उन्हे राहत जरूर दी है लेकिन उन्हे छुटकारा शराब घोटाला मामले में तब मिल पाएगा जब, इस मामले की जड़ तक पुलिस पहुंचेगी।
शनिवार को हुई एक बैठक में केजरीवाल कहते हैं, की बीजेपी चाहती हैं की हमारी पार्टी खत्म हो जाएं, हमारे सभी सांसद और विधायको को मोदी सरकार जेल भेजना चाहती हैं, लेकिन उन्हे विश्वास हैं की ऐसा कभी नहीं होगा, चाहे बीजेपी कुछ भी करले हम कभी भी बीजेपी की यह मानसिकता सफल नहीं होने देंगे ,विभव कुमार के जेल जाने के बाद
अरविंद केजरीवाल सदमे हैं, पहले मनीष सिसोदिया, वाले बाद संजय सिंह और फिर सत्येंद्र जैन को पुलिस ने गिरफ्त में लिया,अब केजरीवाल क पिए विभव कुमार पर दिल्ली महीला आयोग की अध्यक्ष स्वाती ने बयाता हैं की उनके साथ मारपीट की गई, लेकिन अरविंद केजरीवाल वहा मौजुद नहीं थे, लेकिन उनके माता पिता घटना स्थल पर मौजूद थे।

लेकिन इस मामले में केजरीवाल बोलने से बच रहे हैं, लेकिन क्यू इसका जवाब मीडिया समेत हर कोई जानना चाहता हैं, क्या यह कोई पॉलिटिकल चाल हैं, जिसके चलते आम आदमी पार्टी सुर्खियों में रहे, या फिर स्वाती मालीवाल के साथ सच मे ऐसा कुछ हुआ हैं।

taazasuchana.com 60

चुनावी शतरंज में आम आदमी पार्टी की मुश्किल बढ़ी जरूर हैं, क्यूंकि एक के बाद एक आरोप आम। आदमी पार्टी पर लग रहे हैं, सच का पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारी अपना काम तो कर ही रहीं हैं लेकिन केजरीवाल जगह जगह अपनी सफाई दे रहे हैं, की वह एक ईमानदार नेता हैं, लेकिन साथ ही सोशल मीडिया माध्यम पर लोग सवाल भी पूछ रहे हैं की , मनीष सिसोदिया जब जेल गए तो केजरीवाल सड़क पर नहीं उतरे? सत्येंद्र जैन जेल गए तब भी केजरीवाल अपने विधायकों के साथ सिर्फ बयान बाजी में दिखे, संजय सिंह जेल गए अरविंद केजरीवाल टस से मस नहीं हुए लेकिन जान इनके पीए पर स्वाती मालीवाल जो की आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सदस्य हैं, दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष हैं, उन्होने जब आरोप लगाया,तब केजरीवाल सड़को पर उतर आए, अगर उनके पीए निर्दोष हैं, तो क्या बाकी। मंत्रीगण गुन्हे गार हैं, जिनके लिए केजरीवाल सिर्फ भाषण करते दिखे थे?

अनगिनत सवाल और उनको न मिलने वाले जवाब,

लोकसभा चुनाव का सातवा चरण शुरू हो चुका हैं, जिसमे सभी पार्टियों के लोग जीत के लिए जगह जगह जाकर नए वादे नई बाते करते दिख रहे है, इस बार का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प हैं
जिस पर देश के साथ साथ विदेश भी नज़र बनाए बैठे हैं।

Leave a Comment