नवरात्र की हार्दिक शुभकामनाएं और द्रितीय दिवस की विशेषताएँ,राशिफल, किस होरा मे कौन सा कार्य शुभ होता हैं?


!! ॐ गं गणपतये नमः !!.


“!! द्वितीयं ब्रह्मचारिणी देवय्यै नमोSस्तुते !!”


शुभ् विक्रम् संवत् – 2080 पिंगल,
शालिवाहन् शक् संवत् – 1945 शुभकृत,
मास- (अमावस्यांत) आश्विन माह,
पक्ष- शुक्ल पक्ष, (पूर्णिमांत) आश्विन माह,
तिथि- द्वितीया 25:12:43*,
दिन- #सोमवार, सूर्य प्रविष्टे 30 आश्विन गते,
नक्षत्र- स्वाति 19:34:12,
योग- विष्कुंभ 10:02:14, तत्पश्चात-प्रीति,
करण- बालव 12:55:48, तत्पश्चात-कौलव,
सूर्य- कन्या राशिगत,
चंद्र- तुला राशिगत,
ऋतु- शरद, अयन – दक्षिणायण,
सूर्योदय- 06:23:20,
सूर्यास्त- 17:49:39,
दिन काल- 11:26:18,
रात्री काल- 12:34:17,
चंद्रोदय- 07:38:31,
चंद्रास्त- 18:45:02,
राहू काल- 07:49-09:15 अशुभ,
यम घंटा- 10:41-12:07 अशुभ,
अभिजित- 11:44-12:29 शुभ,
दिक-शूल- पूर्व, पूर्वोत्तर दिशा अशुभ,
दिशा शूल शुभ हेतु :- आज सोमवार के दिन दर्पण देख कर घर से बाहर जायें, शुभ रहेगा।


किस ‘होरा’ में कौन सा कार्य करना श्रेयस्कर होता है :~

  1. सूर्य – माणिक्य धारण करना, सरकारी नौकरी हेतु आवेदन या पदभार ग्रहण, समस्त सरकारी कार्य, चुनाव व राजनीति संबंधी कार्य करें।
  2. चंद्र – मोती धारण करना, यह होरा समस्त कार्यों के लिए शुभ होती है।
  3. मंगल – मूंगा व लहसुनिया धारण करना, कर्ज देना, न्यायालय, पुलिस, सेना आदि से संबंधित कार्य, प्रशासनिक कार्य, मकान खरीदना चाहिये।
  4. बुध – पन्ना धारण करना, व्यापार संबंधी कार्य, लेखा संबंधी कार्य, बैंक संबंधी कार्य, विद्यारम्भ, शिक्षा संबंधी कार्य करें।
  5. गुरु – पुखराज धारण करना, उच्च अधिकारियों से भेंट, विवाह संबंधी कार्य, वस्त्र खरीदना इत्यादि करें।
  6. शुक्र – हीरा धारण करना, आभूषण क्रय करना चहिये, सोने-चांदी का व्यापार, ललित कला संबंधी कार्य, नवीन वस्त्र धारण करना व अन्य वैभव विलासिता संबंधी कार्य करें।
  7. शनि – नीलम व गोमेद धारण करना, गृहारम्भ करना, कारखानें स्थापित करना, लोहा-मशीनरी संबंधी कार्य, वाहन क्रय करना, न्यायालय संबंधी कार्य, कृषि कार्य, तेल संबंधी कार्य करें।
    ☀️ दिन का होरा चक्र …..
    चन्द्र- 06:23 – 07:21,
    शनि- 07:21 – 08:18,
    बृहस्पति- 08:18 – 09:15,
    मंगल- 09:15 – 10:12,
    सूर्य- 10:12 – 11:09,
    शुक्र- 11:09 – 12:07,
    बुध- 12:07 – 13:04,
    चन्द्र- 13:04 – 14:01,
    शनि- 14:01 – 14:58,
    बृहस्पति- 14:58 – 15:55,
    मंगल- 15:55 – 16:52,
    सूर्य- 16:52 – 17:50,
    ☀️ रात्री का होरा चक्र …..
    शुक्र- 17:50 – 18:53,
    बुध- 18:53 – 19:55,
    चन्द्र- 19:55 – 20:58,
    शनि- 20:58 – 22:01,
    बृहस्पति- 22:01 – 23:04,
    मंगल- 23:04 – 24:07, सूर्य- 24:07 – 25:10, शुक्र- 25:10 – 26:13, बुध- 26:13 – 27:15, चन्द्र- 27:15 – 28:18, शनि- 28:18 – 29:21, बृहस्पति- 29:21 – 30:24*,

  8. राशिफल

  9. ☀️1 मेष राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। यदि आप किसी विषय पर विचार करना चाहते हैं और उस पर निर्णय लेना चाहते हैं तो आप किसी की सलाह लेने से बचें। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार ठीक-ठाक चलेगा। आपके व्यापार में मुनाफा हो सकता है। आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा जिससे आपका अपनी मार्केट में बहुत अधिक मान सम्मान रहेगा। विवाहितों के लिए बात करें तो विवाहित लोगों के जीवन में बहुत अधिक खुशियां आएंगी। आप अपने जीवन साथी के साथ में बहुत मस्त जीवन व्यतीत करेंगे। आप अपने जीवन साथी के साथ तथा अपने बच्चों के साथ कहीं बाहर घूमने जाने का प्लान बना सकते हैं तथा आपके बच्चे वहां जाकर बहुत अधिक खुश रहेंगे। शुभ अंक – 2 और शुभ रंग – ग्रे है।
    ☀️2 वृषभ राशि :- आज का दिन आपका बहुत ही शानदार रहेगा। आपको किसी चीज की भी कोई कमी नहीं रहेगी। आप जो भी हासिल करना चाहेंगे आपको प्राप्त होगा, बस आप मेहनत करते रहें। आपके परिवार के सदस्यों का व्यवहार आपके साथ बहुत अच्छा रहेगा जिससे आपके घर में शांति का माहौल रहेगा और आपका मन भी बहुत अधिक खुश रहेगा। प्रेमी जातकों की बात करें तो आप अपने प्रेमी के साथ में कहीं बाहर घूमने के लिए जा सकते हैं तथा आप अपने मन की बात अपने साथी को बता सकते हैं। आप अपने प्रेमी साथी के साथ में अपने दिल की बात शेयर करेंगे जिससे वह भली-भाँति समझेगा। आपकी सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य ठीक रहेगा। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – महरून है।
    ☀️3 मिथुन राशि :- आज का आपका बहुत अधिक अच्छा रहेगा। जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं उन्हें कोई बहुत बड़ी जिम्मेदारी या बहुत बड़ा पद प्राप्त हो सकता है। जिससे आपकी प्रसन्नता का कोई ठिकाना नहीं रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपका व्यापार बहुत अधिक अच्छा चलेगा। छोटे व्यापारियों को भी बहुत बड़ा लाभ मिल सकता है। यदि आप व्यापार में कोई बड़ा निवेश करना चाहते हैं तो कर सकते हैं, इसमें आपको लाभ प्राप्त होगा। नौकरी करने वाले जातकों के लिए भी दिन बढ़िया रहेगा। आपकी नौकरी में आपकी उन्नति हो सकती है। वाहन चलाने में थोड़ा सा सावधान रहें अन्यथा, आप किसी चोट का सामना कर सकते हैं। जो जातक प्रॉपर्टी या रियल एस्टेट से संबंधित कार्य करते हैं तो उन्हें लाभ मिल सकता है। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – आसमानी है।
    ☀️4 कर्क राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। आपके जीवन में थोड़ा सा उतार चढाव देखने को मिल सकता है। आप किसी से भी गलत बात ना बोलें, अन्यथा सामने वाले को आपकी बात बुरी लग सकती है और आप किसी का दिल भी दुखा सकते हैं। आप किसी भी प्रकार के झगड़े में ना पड़ें। यदि आप शेयर मार्केट या सट्टा मार्केट में पैसा लगाना चाहते हैं तो थोड़ा सा सोच समझ कर अपने धन का निवेश करें, आपको नुकसान भी हो सकता है। यदि आपसे कोई व्यक्ति धन उधार मांगता है तो आप किसी को भी धन उधार ना देना नहीं तो, आपका पैसा फंस सकता है और आपका पैसा वापस देने में वह व्यक्ति बहुत परेशान कर सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने व्यापार में यदि कोई परेशानी आएगी तो आप अपने भाई बहनों का सहयोग ले सकते हैं। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – संतरी है।
    ☀️5 सिंह राशि :- आज का दिन आपका थोड़ा सा परेशानी वाला रहेगा। आप थोड़े से तनाव में रहेंगे। छात्रों की बात करें तो छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा। वह अपना मन लगाकर पढ़ाई करेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो सफल होने के लिए बहुत अधिक मेहनत करने की आवश्यकता है। कॉमर्स विषय से जुड़े हुए छात्रों के लिए कुछ और नया सीखने का मौका मिल सकता है। अविवाहित जातको की बात करें तो आपको अभी अपने लिए विवाह के योग्य साथी मिलने में और अधिक समय लग सकता है। आपको अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा। उन्नति लेकर आएगा आपको ही अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपके वेतन में भी वृद्धि कर सकते हैं। शुभ अंक – 1 और शुभ रंग – हरा है।
    ☀️ 6कन्या राशि :- आज का दिन आपका अच्छा रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपके व्यापार में लाभ और हानि दोनों हो सकते हैं। कोई बड़ा प्रोजेक्ट मिलने से आपको लाभ हो सकता है। परंतु किसी रिश्तेदार के पैसे लेने के कारण आपको हानि का सामना करना पड़ सकता है। स्वास्थ्य की बात करें तो आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ख्याल रखें आपको असुविधा हो सकती है। फेफड़ों से संबंधित कोई समस्या परेशान कर सकती है। यदि आपका कोई कार्य बहुत समय से अटका हुआ था तो वह काम रुका हुआ आपका पूरा हो सकता है जिससे आपको बहुत अधिक खुशी मिलेगी। यदि धन या व्यापार से संबंधित या प्रॉपर्टी से संबंधित कोई मामला कोर्ट या कचहरी में अटका हुआ था तो वह मामला भी निपट सकता है। शुभ अंक – 8 और शुभ रंग – श्वेत है।
    ☀️7 तुला राशि :- आज का दिन आपका ठीक-ठाक रहेगा। यदि आपकी बहुत समय से कोई जरूरी कार्य रुका हुआ था तो वह आपका कार्य समय से पूरा हो जाएगा। राजनीति के क्षेत्र में जुड़े हुए लोगों के लिए कोई बड़ा जिम्मेदारी का कार्य मिल सकता है, जिस कार्य को करने के लिए आप बहुत दिनों से कोशिश कर रहे थे। वही कार्य अब जाकर आपकी झोली में गिरेगा। वैवाहिक संबंधों की बात करें तो आपके वैवाहिक संबंध बहुत अच्छे रहेंगे। आप अपने जीवन साथी के साथ में बहुत अधिक खुशी से जीवन बिताएंगे और आपके परिवार में बहुत अधिक खुशहाली आएगी। नौकरी करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपनी नौकरी में आपके कार्य की तारीफों के कारण प्रमोशन मिल सकता है जिससे आप बहुत अधिक खुश होंगे। शुभ अंक – 7 और शुभ रंग – स्लेटी है।
    ☀️8 वृश्चिक राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। जो जातक नौकरी कर रहे हैं और वे सरकारी नौकरी के क्षेत्र में कार्यरत हैं, उन्हें कोई बहुत बड़ी खुशखबरी मिल सकती है। जिसे वह अपने परिवार के साथ बांटेंगे तथा उसकी खुशी कहीं बाहर जाकर लंच करके मनाएंगे। प्रेमी जातकों की बात करें तो प्रेमियों की लाइफ बहुत अधिक अच्छी रहेगी। आप अपने प्रेमी के साथ में जीवन का आनंद लेंगे तथा उनके साथ आप कहीं बाहर घूमने के लिए भी जा सकते हैं। आप अपने प्रेमी पर किसी प्रकार का कोई शक ना करें, आप किसी मंदिर में या किसी धार्मिक स्थल में जाकर गरीबों की मदद करें तो आपको बहुत अधिक पुण्य मिलेगा, जिससे आपके सभी संकट दूर हो जाएंगे। शुभ अंक – 6 और शुभ रंग – केसरी है।
    ☀️9 धनु राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। उन्हें किसी भी प्रकार का कोई कष्ट नहीं रहेगा। सेहत की बात करें तो आपका स्वास्थ्य एकदम फिट रहेगा और शरीर में किसी प्रकार का कोई दर्द इत्यादि नहीं रहेगा। थोड़ी सी समस्या आंखों में हो सकती है, इसीलिए आप आंखों का चेकअप अवश्य करवाएं। यदि आप फैशन डिजाइनर हैं तो आपके दिमाग में नए-नए अच्छे-अच्छे आइडिया आते रहेंगे, जो आपके फैशन डिजाइनिंग में बहुत अधिक काम आएंगे। आपका स्वास्थ्य अच्छा रहेगा। तबीयत को लेकर आप ठीक निर्णय लेंगे। यदि आपको सामाजिक कार्य करते हैं तो आपके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए लोग आपकी प्रशंसा करेंगे जिससे आपका सीना गर्व से फूल जाएगा। शुभ अंक – 4 और शुभ रंग – नीला है।
    ☀️10 मकर राशि :- आज का दिन आपका ठीक रहेगा। जो व्यापार करने वाले जातक हैं, उनके लिए उतार चढ़ाव वाला दिन रहेगा। आपको अपने बिजनेस में किसी प्रकार का उतार चढ़ाव मिल सकता है। आपका बिजनेस सुबह के समय में बहुत अधिक उन्नति करेगा। परंतु शाम के समय में आपका कार्य थोड़ा सा मंदा रहेगा, परंतु आपका व्यवसाय मध्य ही रहेगा। यदि आपने किसी को धन उधार देना है तो आप किसी को भी बिना सोचे समझे धन उधार ना दें, अन्यथा वह व्यक्ति आपको धन वापस करने में परेशान कर सकता है। छात्रवर्ग की बात करें तो छात्रों के लिए दिन अच्छा रहेगा। छात्र अपना कार्य समय से पूरा करेंगे तथा अपने आगे के करियर के लिए थोड़ा सा सोच विचार भी करेंगे और अपने सभी कार्यों को समय से पूरा करने की कोशिश करेंगे। शुभ अंक – 9 और शुभ रंग – पीला है।
    ☀️11 कुम्भ राशि :- आज का दिन आपका बहुत ही बढ़िया रहेगा। आपका सारा दिन सोशल मीडिया पर ज्यादा व्यस्त रहेगा। आप सोशल मीडिया से कोई अहम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, जो भविष्य में आपकी बहुत अधिक काम आएगी। आपकी मुलाकात आपके किसी पुराने मित्र से हो सकती है, जिससे मिलकर आपको अपनी उन्नति के कई अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अविवाहित जातकों की बात करें तो अविवाहित लोगों को अपने लिए कोई अच्छा हमसफर मिल सकता है इससे आपका मन बहुत ही खुश रहेगा। आपकी शादी के लिए भी प्रस्ताव आ सकते हैं। आपके घर में कोई मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो व्यापार करने वाले जातक अपने कार्य के सिलसिले में शहर से बाहर जा सकते हैं, जहां पर आपको कोई बहुत बड़ा प्रोजेक्ट भी प्राप्त हो सकता है। शुभ अंक – 5 और शुभ रंग – गुलाबी है।
    ☀️12 मीन राशि :- आज का दिन आपका सही रहेगा। व्यापार करने वाले जातकों की बात करें तो आपको अपने व्यापार में बहुत बड़ा फायदा मिल सकता है। आपका व्यापार बहुत अधिक उन्नति करेगा। आपको कोई बड़ा प्रोजेक्ट प्राप्त हो सकता है जिसको पूरा करने में आपको बहुत अधिक मेहनत करनी पड़ सकती है। आप अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, ज्यादा मेहनत करने के कारण आपका स्वास्थ्य भी खराब हो सकता है। आपको सर दर्द और आंखों से संबंधित समस्याएं परेशान कर सकती हैं जो जातक लोहे का कार्य करते हैं, लोहे का बिजनेस करते हैं, उनको उसमें उनकी उम्मीद से भी ज्यादा अधिक लाभ प्राप्त हो सकता है। आपके परिवार की बात करें तो आपके परिवार में सुख और शांति बनी रहेगी। नौकरी करने वाले जातकों के लिये दिन बहुत ही शानदार रहेगा। शुभ अंक – 3 और शुभ रंग – भूरा है।
    सुविचार !
    आत्मज्ञानं समारम्भः तितिक्षा धर्मनित्यता। यमर्थान्नापकर्षन्ति स वै पण्डित उच्यते॥”

भावार्थ :- जो अपने योग्यता से भली-भाँति परिचित हो और उसी के अनुसार कल्याणकारी कार्य करता हो, जिसमें दुःख सहने की शक्ति हो, जो विपरीत स्थिति में भी धर्म-पथ से विमुख नहीं होता, ऐसा व्यक्ति ही सच्चा ज्ञानी कहलाता है। प्रभु आप सभी का परिवार सहित सर्वदा सुमङ्गल करें.

Leave a Comment