नीरज चौपडा ने गोल्ड अपने नाम किया , वर्ल्ड एथलेटिक्स जेवलिन चैंपिशन 2023

वर्ल्ड एथलेटिक्स जेवलिन चैंपिशन 2023  में हो रहे खेल प्रतियोगिता में the golden boy of India मतलब की नीरज चोपड़ा ने एक बार फिर भारत के लिए गोल्ड मेडल जीता है, और इस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में वो गोल्ड जीतने वाले पहले खिलाड़ी बने हैं। इसिके साथ टॉप 6 में से नीरज पहले रैंक पर रहे। वही सिल्वर मेडल जीता पाकीस्तान के खिलाड़ी ने । और 5 एंड 6 रैंक पर भारत के दोनों खिलाड़ी रहे। उसमे मात्रा 2 पॉइंट्स से रैंक 3 और 2 से पीछे रह गए।

लेकिन फिर भी देश के यह तीनों खिलाड़ी ने भारत की पहचान बिल्कुल ऐसी बनाई की ,अब बाहर के खिलाड़ी को बचकर रहने की जरूरत पड़ेगी , क्युकी अभी कुछ महीनो बाद शुरू होगा ओलंपिक खेलों का समारोह। जिसमें सबकी नजर नीरज के साथ साथ इन दोनो खिलाड़ी पर बने रहेंगी। अपने दूसरे प्रयास में ही नीरज ने 88.17 मीटर  का स्कॉट करते हुए। उनके नाम गोल्ड ने दस्तक दी। वही बाकी के 2 खिलाड़ी थोड़ा चूंक गए मेडल जीतने से उनका 87.82 SB पाकिस्तान के  अरशद नदीम और ३ जकुब वाद्लेज्च CZE के 86.67 पर ।

Leave a Comment