प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: योजना के लिएं पात्रता क्या हैं, योजना के लिएं महत्त्व पूर्ण डॉक्यूमेंट्स,योजना के लिए आवेदन कैसे करे ?

महिला और बाल विकास मंत्रालय की यह योजना केंद्र द्वारा पोषित हैं जिसमे गर्भधारक और बच्चों को स्तनपान कर रही महिलाओं के लिए आर्थिक मदद देना उद्द्येष्य हैं।

इस अवस्था में जब महिलाएं काम पर नहीं जा सकती इसलिए इनके आहार और आरोग्य के लिए यह कदम हैं जिसमे
सरकार मदद करती हैं।

Table of Contents

पीएम मातृ वंदना योजना के लिएं पात्रता क्या हैं ?

जो महिला आवेदन कर रही हैं वो प्रेगनेंट होनी चाहिए, महिलाओं को यह स्पष्ट करना होगा की वो अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने के लिए काम करती हैं। जहा से उसे अपने लिए कुछ आर्थिक मदद होती थी।

  • अप्लाई कर रही महिलाओं की आयु 19 वर्ष से ज्यादा होना अनिवार्य हैं।
  • यह योजना केवल जीवित शिशु के लिए हैं।
  • नौकरी कर रही महिलाओं के लिए यह योजना नहीं है।
  • महिला गर्भवती हैं या फिर शिशु की मृत्यू हो जाती हैं तो महिला पात्र हैं।
  • आवेदक महिला का बैंक खाता नंबर होना जरूरी है

जो की आधारकार्ड और मोबाइल नंबर से लिंक होना अनिवार्य हैं। पीएम मातृ वंदना योजना के लिए आपको तीन बार फॉर्म भरना पड़ेगा क्युकी इसकी 3 किस्ते आपकों मिलेंगी।

पहली किस्त के लिए डॉक्यूमेंट्स ?

1. रजिस्ट्रेशन फॉर्म A1

2.MCP कार्ड की जेरॉक्स कॉपी

3. बैंक खाता पासबुक

4. आधार कार्ड याफिर कोई भी id

5. आवेदक पति पत्नी की sign.

यह फॉर्म आप महिला और बाल विकास विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं और AWC स्वस्थ सेंटर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से प्राप्त कर सकते हैं।

दूसरी किस्त के लिए डॉक्युमेंट्स ?

1.लाभार्थी महिलाओं को दूसरी किस्त के लिए B 1 फॉर्म भरना पड़ेगा
6 महीना गर्भधारण करने के बाद आपको फॉर्म भरना है जो महिला और बाल विकास विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करें।

Note: A1 फॉर्म की Xerox कॉपी आप संभाल कर रखिएगा जो आपको दूसरी किस्त के लिएं काम आएंगी

www.wcd.nic.in

2. रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना पड़ेगा जिसमे

  • .MCP कार्ड
  • . एंटीनल चेकअप की कॉपी
  • .A1 फॉर्म

(जो आपने पहली किस्त के लिए भरा था उसकी कॉपी )

3. लगभग 108 दिनो के आस पास आपको दुसरी किस्त मिलेंगी।

तीसरी किस्त के लिएं महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट्स ?

लाभार्थि महिला के बच्चे का बर्थ सर्टिफिकेट , रजिस्ट्रेशन id MCP कार्ड

  • (जो मां और बच्चे के टीकाकरण इंट्री का कार्ड होता हैं
  • जिसमे CG, OPV, DPT, हेपिटेटीज B के सफल टीकाकरण होने का दस्तावेज होता हैं)
  • आवेदक महिला को पहले दो फॉर्म जो उन्होंने भरे थे

नोट: A1 our B1 फॉर्म की जेरॉक्स कॉपी सबमिट करना पड़ेगा ।

आवेदक महिला अगर मेघालय, जम्मू कश्मीर,और आसाम से हैं तो उन्हें आधार कार्ड की जेरॉक्स कॉपी सबमिट नहीं करनी पड़ेगी।

बाकी राज्य की महिलाए आधार कार्ड नंबर सबमिट करें।

पीएम मातृ वंदना योजना के लिएं महत्त्व पूर्ण डॉक्यूमेंट्स ?

आवेद्न फॉर्म
आधार कार्ड
MCP कार्ड (गर्भधारी महिला का)

पति पत्नी की स्वक्षरी और फ़ोटो पीएम मातृ वंदना योजना महिलाओं को कौन से लाभ मिलेंगे ?

  • इस स्कीम द्वारा लाभार्थी महिलाओं को आर्थिक मदद मिलेगी जिसमे रजिस्ट्रेशन होने के बाद पहले आपके खाते में 1000 रुपए जमा हो जाएंगे।
  • जो डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर के ज़रिए पैसे आपके खाते में जमा हो जाएंगे।
  • दूसरी किस्त में आपको 2000 रुपए मिलेंगे जो कुछ डॉक्यूमेंट सबमिट करने के बाद सीधे आपके अकाउंट में जमा हो जाएंगे।
  • तीसरी किस्त में आपको 2000 रुपए कि राशी दी जाएगी जो टीकाकरण होने के बाद किस्त जमा हो जाएगी
  • इसके अलावा जो जननी शिशु सुरक्षा योजना के अंतर्गत महिलाए लाभ ले रही हैं उनको भी 1000 रुपए दिए जाएंगे

पीएम मातृ वंदना योजना के लिए कैसे करे ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन?

Untitled design10
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना

ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?

आपको नजदीकी आंगनवाड़ी केन्द्र , हेल्थ सेंटर याफिर ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।

यहा जाकर आप फॉर्म भर सकतें हैं।

  • रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपको 3 तरह के फॉर्म भरने पड़ेंगे
    जिसमे A1, B1 our C1 फॉर्म भरना है।
  • यह फॉर्म आपको कुछ महीनो बाद भरना पड़ेगा जिससे रजिस्ट्रेशन के लिए A1 form भरना पड़ेगा।
  • 6 महिने बाद आपको B1 फॉर्म भरना पड़ेगा।
  • तीसरा फॉर्म 1 C आपको भरना पड़ेगा जिसमे पीछले 2 फॉर्म की कॉपी जोड़ना अनिवार्य हैं।

आप यह फॉर्म सरकार की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmmvy.cas.nic.in पर जाकर डाउनलोड करें।

यह सभी डॉक्यूमेट्स आप आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं के पास
स्वस्थ सेंटर में सबमिट कर सकते हैं।

Online आवेदन कैसे करें ?

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए www.wcd.nic.in
  • इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • अब आपके स्क्रीन पर फॉर्म ओपन होगा जिसमे आपको
    नाम
    पता
    मोबाइल नंबर
    आधार नंबर
    ईमेल id
    पासवर्ड
    कैप चा भरकर इंटर करे।

इस प्रोसेस के बाद आपके सामने रजिस्ट्रेशन ऑप्शन आएगा जिसे आप क्लिक करें।

 

इसके बाद आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपलोड करना पड़ेगा इसके बाद सबमिट करना पड़ेगा। इसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन पूरा हो जाएगा।

पंजीकरण होने के बाद आप अपना नाम लिस्ट में चेक करे जो ऑफिसिअल वेबसाइट पर दिख जाएगा।

जो की pmmvy बेनिफिशियरी लिस्ट में दिख जाएगा।

पीएम मातृ वंदना योजना के पैसे कैसे देखें?

  • ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं
  • न्यू पेज पर जाकर
  • एक बॉक्स में ईमेल id
  • Password डालकर
  • कैप चा भरकर लॉगिन करना पड़ेगा।

इसके बाद स्क्रीन पर नामों की लिस्ट दिखेगी जिसमे अपना नाम खोजें। इस तरीक़े से आप पीएम मातृ वंदना योजना के पैसे देख सकते हैं।

पीएम मातृ वंदना योजना कितने बच्चो के लिए हैं ?

यह योजना केवल 2 बच्चों के लिए हैं ।

गर्भवती महिलाओं का नाम आंगनवाड़ी केन्द्र में रजिस्टर्ड होने के बाद कौन से लाभ मिलेंगे?

पीएम मातृ वंदना योजना रजिस्ट्रेशन के बाद 5000 रुपए मिलेंगे ।

इसी के साथ जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत 6400 रुपए दिए जाएंगे।

पीएम मातृ वंदना योजना सप्ताह में क्या हैं फायदा होगा?

इसमें सप्ताह के एक दिन नए नए कार्यक्रम आयोजित किए जाते है

इसके तहत महिलाओं को टीकाकरण, आहार, आरोग्य के लिए फायदेमंद जानकारी दी जाती हैं।
Note:

पीएम मातृ वंदना योजना के तहत अगर आपको दूसरा शिशु बेटी होगी तो 6000 रूपए की राशि मिलेंगी।

PM Matru vandana Yojana kab lounch ki gayi?

1 जनवरी 2017

Official website of pm Matru vandana Yojana

www.pmmvy.wcd.gov.in .

 

 

ये भी पढ़े : मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना: रजिस्ट्रेशन कैसे करे, पहली किस्त कितनी हैं, कौन से डॉक्यूमेंट जरूरी हैं,पैसे खाते में नहीं आए तो कैसे चेक करे ?

Leave a Comment