भारत में पहली बार 141 सांसद हुए संसद भवन से निष्कासित खुश हुईं जनता , कहा संविधान की गरिमा और संवैधानिक पद की गरिमा का सम्मान जरूरी ?

इस बार संसद भवन के सीढ़ियों पर कुछ सांसदों ने प्रदर्शन किया जिसमे उप राष्ट्रपति की नकल करके TMC सांसद ने संवैधानिक पद का अनादर किया और बाकी सांसदों ने हसी के ठहाके लगाकर उनका साथ दिया।

कितने सांसद हुए निष्काशित ?

लोकसभा के लगभग 93 और राज्यसभा से 48 सांसद निष्काशित किए गए । इन सभी सांसदों को अलग अलग विषयों पर सदन से बाहर किया गया है। 13 तारीख को संसद भवन में कुछ लोग सत्र के समय कूद गए और सदन में हंगामा करना शुरू कर दिया जिसमे अभी तक 7 आरोपी को पकड़ा गया हैं।

संसद की सुरक्षा को लेकर भवन में विपक्ष के नेता भारी प्रदर्शन कर रहे थे, जिसमे गृह मंत्री अमित शाह को इस्तीफा देने की मांग की और प्रधानमंत्री को इस पर चर्चा के लिए आकर वार्तालाप करने की मांग की जिस पर सत्ताधारी दल और विपक्ष के कहीं नेता सदन में हंगामा करते नजर आए।

इस के बाद संसद भवन की सीढियों पर बैठकर विपक्षी नेता ने प्रदर्शन किया और TMC सांसद ने सभी नियम का उल्लंघन करके उप राष्ट्रपति मतलब की सभपति की नकल उतरना शुरू कर दिया जो की उनको बहुत भरी पड़ा।

 

राहुल गाँधी के एस वायरल विडियो का क्या है सच
राहुल गाँधी के एस वायरल विडियो का क्या है सच ?

राहुल गांधी ने बनाया नकल का वीडीओ ?

संसद भवन में हो रहे प्रदर्शन में राहुल गांधी ने TMC सांसद का समर्थन किया और उनका वीडीओ बनाया जो सभापति धनगढ़ जी की नकल उतार रहे थे। इस बात पर जगह जगह राहुल गांधी और तमाम विपक्षी दलों पर भारत की जनता उंगली उठा रहीं हैं।

भारत की जनता का।कहना हैं की भारत में संविधान की बात जो विपक्ष करता हैं आज वह लोग संवैधानिक पद का अपमान करते हैं , राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा की थी लेकिन सभापति महोदय की नकल पर जब वो हस पड़े तो उनकी छवी पहले से और भीं खराब हो सकती है

उनका यह रूप 2024 के चुनाव के लिए कितना साथ देगा यह तो वक्त बताएगा

हालांकि कुछ दल विपक्ष को खरी खोटी सुना रहा हैं , जिस तरह। TMC सांसद ने सभापति महोदय की नकल की हैं वह संविधानिक पद का अपमान है और इस अपमान में वह लोग भी उतने हि आरोपी हैं जो TMC सांसद का साथ दे रहे हैं।
इससे पहले भी कहीं बार संवैधानिक पद के अपमान पर और संसद भवन के नियम को तोड़ने पर कहीं सांसद को निष्काशित किया गया जिसमे 1989 से 1990 के बीच में भी तकरीबन 63 से ज्यादा सांसदों को भवन से निष्कासित किया गया था।

इसमें इंदिरा गांधी की हत्या को लेकर रिपोर्ट पेश हों रही थी उसके बाद यह हंगामा खड़ा हो गया था और इसी वजह से विपक्ष के कहीं नेता सदन से निष्काशित हुए थे।

निलंबित नेताओ में कही बड़े नाम शामिल हैं जिसमे

  • दयानिधि मारन
  • सौगात रॉय
  • अधीर रंजन चौधरी
  • रणदीप सिंह सुरजेवाला
  • जयराम रमेश
  • के सी वेणुगोपाल
  • टी आर बालू
  • राम गोपाल यादव
  • प्रमोद तिवारी
  • महुआ मांझी
  • डिंपल यादव
  • मनीष तिवारी
  • फारुख अब्दुल्ला
  • शशि थरूर
  • मनोज झा

यह सभी नाम शामिल हैं।

 

ये भी पढ़े : Shree Ram Janmabhumi: Ayodhya आएगी 10,000 वीवीआईपी लोगों की भीड़ ?

1 thought on “भारत में पहली बार 141 सांसद हुए संसद भवन से निष्कासित खुश हुईं जनता , कहा संविधान की गरिमा और संवैधानिक पद की गरिमा का सम्मान जरूरी ?”

Leave a Comment