Site icon Taaza Suchana

मिर्जापुर सीज़न 3 का आगाज tagline क ख ग से ज तक किया सफ़र कब आएगी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर।

taazasuchana.com 73

जल्द ही मिर्जापुर 3 का ग्रैंड प्रीमियर होने वाला हैं, एक ऐसी वेबसरीज़ जिसमे बदल दी ओटीटी प्लेटफॉर्म की तस्वीर।

मिर्जापुर एक ऐक्शन थ्रिलर ड्रामा सीरीज हैं, जिसमे गुंडागिरी से लेकर मसूमियात्वको दिखाया गया हैं, पैर यही खास बात हैं जो इस सीरीज को सबसे हटके बनाती हैं, सीरीज में  गुड्डू भैय्या का किरदार सात  समंदर पार पसंद किया गया, अब फिर एक बार इसका सीजन 3 आनेवाला हैं, जो फिर एक बार धमाल मचाने बिल्कुल तैयार हैं।

पहले दोनों सीजन सुपरहिट होने के बाद अब सीजन 3 को देखने के लिए बेताब हैं फैन्स, पर मेकर्स भीं सीरीज के रिलीजिंग डेट को लेकर कई तरीके की एनाउक्समेंट कर रहे हैं, ताकि सीरीज का क्रेज ऑडियंस में बना रहे , फिलहाल सीरीज के मेकर्स किसी भीं तरीके का प्रमोशन नहीं कर रहे  हैं, और न ही कोई स्टार कास्ट सीरीज को लेकर कोई अपडेट दे रहा है, जिससे की सीरीज की हाईफ बनी रहे।

कहानी की शुरुवात हिंदी के वर्णमाला से होते दिख रहि हैं, हो सकता हैं, सीरीज में।कोई नया ट्विस्ट हो जो पिछले सीज़न से लिंक हो, पर इस बार मेंकर्स ने प्रमोशन का नया तरीका खोज निकाला हैं सिरीज़ का।पहला पोस्टर रिलीज किया गया और दिखाया गया हैं की दो चाय के कप हैं और लिखा टैगलाइन में।लिखा हैं, “जो आये वह जाएंगे भीं”

इसके साथ पोस्टर में एक और टैगलाइन हैं “जब कालीन भैया की मर्जी तब आएगा MS3” ।

अब ऐसे टैगलाइन से दर्शक खुश हैं की जल्द ही सीरीज का आगाज ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर होगा लेकिन कब इसे लेकर ऑडियंस थोडी बहुत नाराज़ दिख रहीं हैं, क्युकी इस सीरीज का इंतजार लोग बहुत दिनो से कर रहे हैं।

कैसा रहा मिर्जापुर का पहला और दूसरा सीज़न?

मिर्जापुर वह सीरीज ने जिसमे भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म की एक अलग तस्वीर  दिखाई, जिसके बाद भारत में थिएटर से ज्यादा ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मे रिलीज होना शुरू हो गया।

कैसी हैं मिर्जापुर सीज़न 3 की कहानी?

वैसे तो दोनो ही सीजन, में ऐक्शन थ्रिल और थोडी बहुत कॉमेडी का तड़का सीरीज लगाया गया, लेकिन इस बार के सीजन में एक्शन के साथ, साथ कुछ अलग ट्विस्ट मेकर्स ने कहानी में डाला हैं, जैसे की सीरीज के पोस्टर और tagline में दिखाया गया है की कहानी की शुरुवात क ख से लेकर अब ज तक पहुंच गई हैं, और यह कालीन भैया मतलब की पंकज त्रिपाठी पर इतना फोकस क्यू किया गया क हैं ?

फिलहाल तो यह सब जान ने लिए ऑडिएंस सीरीज के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं।

स्टार कास्ट ऑफ मिर्जापुर?    

पंकज त्रिपाठी,अली फ़सल,हर्षिता गौड़ा,राशिका दुग्गल,अंजुम शर्मा,अजेश तैलंग ,प्रियांशु पैन्यूली ,मनुरहृषि चढ्ढा

 

Exit mobile version