यश की अपकमिंग 3 बिग बजट फिल्मे ,जो करेंगी बॉक्स ऑफिस पर राज!

केजीएफ सीरीज से सबको दीवाना बनाने वाले रॉकी भाई मतलब की “नवीन कुमार गौड़ा” जीने यश के नाम से भी जाना जाता है.

इस साल यश की मोस्ट अवेटेड फिल्म आने की उम्मीद हैं, जिसमे टॉक्सिक की चर्चा हैं, फिल्म में यश का किरदार kgf से बहुत अलग होगा , जिसे देखने के लिए दर्शक बहुत दिनो से इंतजार कर रहे हैं।

taazasuchana.com 84

 

KGF के बाद यश के पास बड़े बुजेट की 3 फिल्मे हैं, जिसमे यश का अंदाज एक दूसरे किरदार से बिलकुल अलग अलग हैं, साथ ही साथ ही , यश को बहुत उम्मीद हैं की उनकी आनेवाली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर तगड़ा कलेक्शन। करेगी। जैसे की आप सभी को पता हैं,की यश की फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा हैं, साऊथ से लेकर बॉलीवुड। इंडस्ट्री में यश की डिमांड बहुत ज्यादा हैं, हर कोई नवीन के साथ काम करना चाहता हैं, और बॉलीवुड से यश के साथ नया चेहरा
देखने की उम्मीद हैं।

taazasuchana.com 86

 

किसी ने नही सोचा था, की लक्ष्मीकांत नाम
का छोटा सा रोल करने के बाद साउथ से लेकर दुनिया भर में एक नाम छा जाएगा, 2007 में आई फिल्म जाबंदा हुदुगी से अपनी पहचान बनाने किए कड़ी मेहनत के बाद भी नवीन कुमार गौड़ा को इतनी कामयाबी नई मिली, लेकिन उपयश से लेकर यश बनने के बाद ,रॉकी का किरदार निभाने तक का उनका सफ़र बहुत यादगार रहा ।

2018 में आई सुपरहिट फिल्म kgf ने यश की किस्मत ऐसी बदल दी, की उनका नाम देश दुनिया में छा गया, बॉक्स ऑफिस पर छप्पर फाड़कर कमाई करने के बाद , रातों रात नवीन कुमार गौड़ा,सबके लिए रॉकी बन गए , इसके पीछे उन्होंने बहुत मेहनत की, फिल्म में उनके साथ मिस सुपर इंटरनैशनल का किताब अपने नाम
करनेवाली श्रीनिधि शेट्टी ने यश के साथ केजीएफ में स्क्रीन शेयर की।

इसके बाद कीजीएफ का दूसरा चैप्टर रिलीज किया गया ,जिसमे पहले पार्ट के बाद की कहानी दिखाई गई जिसे लोगों ने बहुत पसंद किया।
फिल्म में यश के किरदार को देखकर लोगो ने उन्हे रॉकिंग यश नाम दिया।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाएं ।

2024 भी यश किए रॉकिंग साबित होनेवाला हैं, फिल्म की कहानी को लेकर उनका सिलेक्शन मेकर्स को सातवे आसमान पर पहुंच देगा।

यश की  अपकमिंग फिल्म के बारे में जानते हैं.

  1. रामायण
    फिल्म की चर्चा काफी दिनों से हैं, केजीएफ चैप्टर 2 के बाद ही यश के पास मेगा बजेट फिल्म प्रोजेक्ट्स हैं, जिसमे पहला नाम हैं टॉक्सिक जो एक्शन ,थ्रिलर फिल्म हैं, इस फ़िल्म को 2024 के दिसंबर तक रिलीज होने की खबर हैं।

टॉक्सिक के बाद यश रामायण में दिखने वाले हैं, इस फिल्म में वह महाबली रावण का किरदार निभायेंगे। नितेश तिवारी इस फिल्म को डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमे रणबीर कपूर और साई पल्लवी एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

taazasuchana.com 91

आपको बता दे की, रावण का किरदार निभाने के लिए प्रोड्यूसर ,डायरेक्टर को बहुत मेहनत करनी पड़ी, क्युकी यश अपने आनेवाली फिल्म के।लिए बहुत व्यस्त हैं, लेकिन ऑडियंस की डिमांड पर आखिरकार यश यह किरदार निभायेंगे
यश रामायण के लिए कोई भी फीस नहीं ली रहे है, बल्की फिल्म के प्रॉफिट शेयरिंग में उनका नाम शामिल हैं।

Kgf 3

taazasuchana.com 92

प्रशांत नील की सालार रिलीज होने के बाद फिल्मी दुनिया के चर्चा थी, की यश प्रशांत नील के साथ काम।करने को लेकर काफी उत्साहित हैं, kgf 3 की कमान हो सकता हैं की प्रशांत नील संभाले , जिसके प्रोड्यूसर विजय किरागंडू हैं,इस बार kgf 3 की कहानी कुछ और भी एक्शन थ्रिलर और ड्रामाटिक होने वाली हैं, जिसके लिए यश ने अपनी पुरी तैयारी की हैं, लेकिन एक्ट्रेस को लेकर अभी तक कोई भी नाम फाइनल नहीं किया गया है,

टॉक्सिक

taazasuchana.com 88

नेशनल पुरस्कार विजेता डायरेक्टर गीतू मोहनदास द्वारा बनाई जा रही फिल्म टॉक्सिक , इस बार चर्चा में हैं, जिसमे सुपर कूल अंदाज में यश को दिखाया जाएगा, फिल्म की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी हैं, फिल्म के म्यूजिक को लेकर तैयारी की चर्चा हैं, यश के साथ करीना कपूर का नाम जोड़ा जा रहा था, लेकिन करीना बाकी प्रोजेक्ट में व्यस्त होने की वजह से फिल्म नही कर पाएगी।

ब गीतू मोहनदास इस फिल्म को “pan India”

taazasuchana.com 90

बनाने की फिराक में हैं , जिसके लिए अब कियारा आडवाणी ओर हुमा कुरैशी का नाम सामने आ रहा हैं।

स्टार कास्ट of KGF

यश श्रीनिधि शेट्टी

स्टार कास्ट KGF चैप्टर 2    taazasuchana.com 94

यश

रवीना टंडन

श्रीनिधि शेट्टी

स्टार कास्ट ऑफ        taazasuchana.com 93
फिल्म रामायण

साई पल्लवी

यश

रणबीर कपूर

स्टार कास्ट ऑफ फिल्म टॉक्सिक

यश

Leave a Comment