राजकुमार राव की फिल्म पहुंची 30 करोड़ के पार, हॉलीवुड फिल्म के आगे फीकी पड़ गई श्रीकांत?

राजकुमार राव की फिल्म पहुंची 30 करोड़ के पार, हॉलीवुड फिल्म के आगे फीकी पड़ गई श्रीकांत?

2024 में कई बॉलीवुड फिल्मों को बड़ा नुकसान झेलना पड़ा , इसकी वजह हैं, साउथ की धमाकेदार कहानियां और हॉलीवुड मूवीज में दिखाने वाला एक्शन जिसकी वजह से बॉलीवुड की फिल्म इनके सामने टिक नही पा रही हैं ,

कैसी हैं श्रीकांत फिल्म की कहानी

taazasuchana.com 2024 06 02T021155.034

ज्योतिका और राजकुमार राव की फिल्म श्रीकांत की फिल्म इन दिनों थिएटर में रीलीज कि गई,जो की एक बायोपिक हैं जानेमाने उद्योजक श्रीकांत बोला की।
जिसमे राजकुमार राव और ज्योतिका मुख्य भूमिका में हैं, भले ही फिल्म छोटे बजेट की हो,लेकिन फिल्म की कमाई में धीरे धीरे सुधार हों रहा हैं, फिल्म के डायरेक्टर हैं तुषार हीरानंदानी जो की हर बार कुछ नई कहानी ,और अपने अलग कांसेप्ट के लिए जाने जाते हैं, लेकिन उनकी यह फिल्म धीरे धीरे लोगो की नजरों से ओजल हो रही हैं, इसकी वजह हैं हॉलीवुड की फिल्म “किंगडम ऑफ एम्स “
जिसे भारत में बहुत पसन्द किया जा रहा हैं, फिल्म का नया कांसेप्ट लोगोंको दीवाना बना रहा हैं,

बात करे श्रीकांत की तो पहले दिन की कमाई औसत रही, लेकिन दूसरा वीकेंड आते आते फिल्म ने 30 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है।

taazasuchana.com 2024 06 02T020924.561

कितना रहा श्रीकांत का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन?

हले दिन फिल्म ने 2.30 करोड़ का कलेक्शन किया

वही दूसरे दिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4.3 करोड़ की कमाई की

तीसरे दिन फिल्म 6.25 करोड कमाने में सफल साबित  रही .

वही चौथे दिन  1.60 करोड़ का आंकड़ा पार किया

पांचवे दिन की बात करे तो श्रीकांत ने बॉक्स ऑफिस पर 1.6 करोड का कलेक्शन लिया ।

कितना रहा श्रीकांत वीकली कलेक्शन

taazasuchana.com 2024 06 02T021335.028

पहले हफ्ते में श्रीकांत ने 18 करोड़ कमाए

अगर रीलीज होने के 13 दिन की कमाई की बात करे तो श्रीकांत ने लगभग 30 करोड़ के आसपास की कमाई की हैं।

वही दूसरे हफ्ते के श्रीकांत ने लगभग 9 करोड़ कमाए।

इसी दिन हॉलीवुड कि फिल्म किंगडम ऑफ एम्स ने श्रीकांत को बड़ा नुकसान पहुंचाया, जिसमे पहले दिन 60 लाख के आसपास कलेक्शन किया ,पहले हफ्ते की बात करे तो फिल्म में 19 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया हैं, दूसरे हफ्ते में फिल्म में 24 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है।

Leave a Comment