सचिन तेंडुलकर के खिलाफ  विधायको का प्रदर्शन ,भारतरत्न वापस करेगें ?

सचिन तेंडुलकर के खिलाफ  विधायको का प्रदर्शन,

ऑनलाइन गेमिंग के एडवरटाइजमेंट को लेकर मुंबई में बवाल हो गया, वो भी सचिन तेंदुलकर के घर के बाहर, क्रिकेट के धुरंधर माने जाने वाले सचिन को यह एड भरी पड़ा , मुंबई के कुछ लोगों ने मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के खिलाफ आवाज बुलंद की हैं की वो ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बच्चो को , युवा पीढ़ी को बिगाड़ रहे हैं।

प्रदर्शन करनेवाले लोगो के खिलाफ केस दर्ज हो चुके हैं,

प्रदर्शनकारियों का कहना हैं की इतने प्रतिष्ठित व्यक्ति से हम ऐसी उम्मीद नहीं रखते थे, इनका इतना नाम हैं की देश ,विदेश के बच्चे बच्चे की जुबां पर रहता हैं ,जब भीं वो क्रिकेट खेलते हैं, लेकिन उन्होंने अच्छे काम के लिए अपने इस फेम को यूज़  करना चाहिए ना ,की उनको गलत आदतों में डालने के लिए, ऑनलाइन गेमिंग का रास्ता युवा पीढ़ी का फ्यूचर बरबाद कर रहा हैं, इतनी घटनाए होती हैं , फिर भी सचिन जैसे लोग इस तरीके की एड करतें हैं,
अगर एड डेलेट नहीं हुई तो हम ,गणपति उत्सव में इसका विरोध करेंगे।

फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज करके धारा 37 के तहत मतलब की निधेश आज्ञा का उल्लंघन का हवाला देकर केस दर्ज  किया हैं।

Leave a Comment