Site icon Taaza Suchana

7 साल की बच्ची ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल 4 Cr की low budget फिल्म ने किया 100 Cr se ज्यादा का कलेक्शन?

7 साल की बच्ची ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल e1699702614324

7 साल की बच्ची ने मचाया बॉक्स ऑफिस पर धमाल

अक्तूबर के लास्ट वीक में एक से एक बड़े बजेट वाली फिल्म। रीलीज हुईं मगर फ्लॉप साबित हुई जैसे की टाइगर श्रॉफ की गणपत और कंगना के तेजस की कमाई भी एवरेज ही रही । मगर फिर एक बार साउथ की low budget film ने बॉक्स आफिस कलैक्शन में अपना नाम दर्ज किया हैं 100 Cr के क्लब में।

साउथ की मलयालम फिल्म मतलब की , मल्लिकापुरम ने ओटीटी पर फिर एक बार धमाल मचाया हैं वैसे 2022 में रीलीज हुई यह फिल्म लोगो को पसंद आई थी लेकिन अभी  ओटीटी पर भी फिल्म ने धमाल मचाना शुरू कर दिया हैं।

क्या है मल्लिकापुरम फिल्म की कहानी?

महज 7 साल की बच्ची के इर्द गिर्द घूमने वाली यह फिल्म संबंधित है भगवान अय्यप्पा मंदिर से और सबरीमाला मंदिर से भी  जहा  लड़कियों का जाना प्रतिबंधित हैं कुछ कारणों की वजह से जिसमे प्रजनन आयु की बात की जाती हैं 10 से लेकर 50 साल तक ली महिलाओं को या फिर कन्याओं को मंदिर जाना मना है। लेकिन फिल्म दिखाई गई इस बच्ची को भगवान अयप्पा पर बहुत श्रद्धा हैं और इस पर यह कहानी हैं।

स्टार कास्ट of film मल्लिकापुरम ?

कहा देख सकते हैं फिल्म मल्लिकापुरम?

ओटीटी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉट स्टार पर देख सकते हैं

IMDb rating ऑफ मल्लिकापुरम ?

IMDb rating of मल्लिकापुरम 8.2

Budget of मुल्लिकापुरम ?

इस फिल्म का बजट 3.CR है ,

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म कौनसी हैं?

मल्लिकापुरम

यह फिल्म सबरीमाला मंदिर पर आधारित हैं जहा 10 से 50 साल तक की महिलाओं को प्रवेश नहीं हैं।

उन्नी मुकुंदन की बेस्ट फिल्म कौनसी हैं ?

मल्लिकापुरम

उन्नी मुकुंदन की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म कौनसी हैं ?

मल्लिकापुरम

 

 

ये भी पढ़े : Thiruchitrambalam: धनुष की फिल्म ने धासु कमाई की , Film Collection , Budget, OTT release date

 

Exit mobile version