All rounder 5G smartphones under Rs. 13,999/- (2024)

1. Poco M6 Pro 5G

Poco M6 Pro 5G : Display

POCO M6 Pro 5G में सेल्फी कैमरे के लिए एक सेंट्रल पंच होल कैमरा है. वहीं 6.79-इंच FHD + 90Hz रिफ्रेश रेट का डिस्प्ले है. फोन 550 निट्स की पीक ब्राइटनेस को सपोर्ट करता है. 

Poco M6 Pro 5G: camera

 

Poco M6 Pro 5G1

फोन में पीछे की तरफ 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. वहीं सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा है. दिन के उजाले में फोटो काफी क्लियर और शानदार आती हैं. प्राइमरी कैमरा अच्छा है और अच्छे कलर्स कैप्चर करता है. साथ ही नाईट मूड और HDR फीचर मिलाता है .

Poco M6 Pro 5G : Performance

POCO M6 Pro स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 द्वारा संचालित होता है और शानदार परफॉर्म करता है. नॉर्मल ब्राउजिंग, सोशल मीडिया का इस्तेमाल, स्ट्रीमिंग और मैसेजिंग काफी आसानी से की जा सकती हैं.और यह ओकता कोर के साथ २.2 GHz पर काम करता है जो बेसिक काम के लिए बहुत ही बढ़िया फ़ोन है .यह 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

Poco M6 Pro 5G : Battery

Poco M6 Pro 5G में 5000mAh की दमदार बैटरी मिलती है. नॉर्मल यूज पर यह आराम से दिन भर चल सकता है. आपको बार-बार चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. चार्जिंग में थोड़ा समय लगता है. इसमें 22.5W का चार्जर मिलता है और फोन 18W चार्जिंग सॉल्यूशन के साथ आता है. फोन दो घंटे में फुल चार्ज हो जाता है.सभी फ़ोन जैसा एस की बैटरी काफी अछि है.

 

Poco M6 Pro 5G : Price

इसका मूल्य भारत में 10,999 से शुरू है।

2. Nokia G42 5G

 

Poco M6 Pro 5G2

 

Nokia G42 5G : Display

Nokia G42 5G एंड्रॉइड 13 पर काम करता है। इसमें 6.56 इंच का HD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720 x 1612 है। इसका रिफ्रेश रेट 90 हर्ट्ज है। इसमें 560 निट्स पीक ब्राइटनेस है। इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन दी गई है। साथ ही यह फोन ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 480+ चिपसेट से लैस है। इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज दी गई है। इसकी रैम को वर्चुअली 11 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

Nokia G42 5G : processor

Nokia G42 5G में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्लस 5G प्रोसेसर दिया गया है। नोकिया ने इस फोन की 5जी खूबी को सबसे ज्‍यादा हाइलाइट किया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज दिया गया है। एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्‍टम पर चलने वाले Nokia G42 5G के साथ कंपनी दो साल ओएस सिस्‍टम अपग्रेड देने की बात कह रही है।  Nokia G42 5G के 16जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज के साथ आता है।

Nokia G42 5G : Camera

Nokia G42 5G में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। साथ में 2 मेगापिक्‍सल का डेप्थ सेंसर और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो लेंस दिया गया है। नोकिया ने फ्रंट में 8 मेगापिक्‍सल का कैमरा दिया है। 

Nokia G42 5G : Battery

इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 20W फास्ट वायर्ड चार्जर के साथ आती है।

Nokia G42 5G : Price

इसकी कीमत लगभग 11,999 है।

3. Itell P55

 

Poco M6 Pro 5G3

 

Itell P55 : Display

फोन 6.6 इंच एचडी आईपीएस डिस्प्ले के साथ आता है। डिस्प्ले क्वॉलिटी के मामले में फोन अच्छा है। बजट फोन के हिसाब से अच्छे कलर्स देखने को मिल जाते हैं। साथ ही रात के साथ दिन के वक्त अच्छी कंटेंट विजिबिल्टी मिलती है। फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 180 हर्ट्ज टच सैंपलिंग रेट दिया गया है, जिससे मल्टी टॉस्किंग के दौरान स्मूथ एक्सपीरिएंस मिलता है।

Itell P55 : Camera

अगर कैमरे की बात करें, तो फोन के रियर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके रियर में 50MP AI कैमरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 8MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। अगर कैमरा परफॉर्मेंस की बात करें, तो दिन के वक्त अच्छी फोटो मिलती है, फोन से आप 30fps पर 2k वीडियो शूट कर पाएंगे। वही 60fps पर 1080 पिक्सल वीडियो शूट कर पाएंगे। फोन के रियर कैमरे की तरह सेल्फी कैमरे से 30fps पर 2k वीडियो शूट कर पाएंगे। साथ ही 60fps पर 1080पिक्सल शूट कर पाएंगे।

Itell P55 : storage and connectivity

itel P55 5G स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर मीडियाटेक डायमेंसिटी 6080 चिपसेट सपोर्ट दिया गया है। फोन 6 जीबी रैम सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही 6 जीबी वर्चुअल रैम सपोर्ट दिया गया है। साथ ही फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है। फोन एंड्रॉइड 13 सपोर्ट के साथ आता है। फोन 5G  सपोर्ट के साथ आता है। वही साउंड क्वॉलिटी और 5G कनेक्टिविटी के मामले में कोई दिक्कत नहीं होती है।

Itell P55: Battery

फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट दिया गया है। फोन सिंगल चार्ज में करीब डेढ़ दिन बैटरी लाइफ के साथ आता है। इस बजट में 5000mAh बैटरी लाइफ काफी बेहतर है। हालांकि फोन चार्ज में ज्यादा वक्त लगता है, क्योंकि फोन के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं दिया गया है। फोन को चार्ज होने में करीब 1 घंटे 20 मिनट का वक्त लगता है।

इसकी कीमत लगभग 9,999 है।

4. Samsung Galaxy M14 5G

Poco M6 Pro 5G4

 

Samsung Galaxy M14 5G : Design

Samsung M14 5G के डिजाइन की ही बात कर लेते हैं। इस फोन का डिजाइन काफी Bulky है। इसका बेक पैनल ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। इसके कलर ओपशंस अच्छे हैं और फोन को अच्छा लुक देते हैं लेकिन फोन की थिकनेस और इसके फ्रंट में मौजूद मोटे बेजल्स ओवरऑल एक्सपीरियंस को ख़राब जरूर करते हैं।

Samsung Galaxy M14 5G : Display

M14 5G में 6.6 Inch Full HD+ LCD Display दी जाती है जो 90Hz Refresh Rate के साथ आती है। हमारा एक्सपीरियंस फोन के टच को लेकर तो ठीक रहा है। मल्टी-टास्किंग में भी स्क्रॉलिंग और एप स्विच काफी स्मूदली हो जाता है। हालांकि, M14 के डिस्प्ले को रेंज के हिसाब से अवरेज कहा जा सकता है।

Samsung Galaxy M14 5G :camera

Galaxy M14 5G में तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है जिसका अपर्चर f/1.8 है। अन्य दो लेंस 2-2 मेगापिक्सल के हैं। फ्रंट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर f/2.0 है। 

Samsung Galaxy M14 5G : battery

बात अगर बैटरी की करें तो हमें लगता है कि इस स्मार्टफोन का सबसे बड़ी खासियत ही इसकी बैटरी है। क्योंकि इसमें आपको 6000 mAh की बैटरी दी जाती है। इस स्मार्टफोन को लगातार इस्तेमाल करने के बाद भी आपको आसानी से एक से डेढ़ दिन का बैटरी बैकअप तो मिलता ही है। बैटरी पर कंपनी ने काफी अच्छा काम किया है और 6000 mAh बैटरी किसी भी स्मार्टफोन के लिए Enough होती है। इसलिए दमदार बैटरी वाले स्मार्टफोन्स की लिस्ट में ये फोन सबसे ऊपर आता है।

Samsung Galaxy M14 5G : processor

Samsung Galaxy M14 5G के साथ Exynos 1330 प्रोसेसर मिलता है जो एक बहुत ही शानदार प्रोसेसर तो नहीं है लेकिन डेली यूज लायक खराब भी नहीं है। सोशल मीडिया, वीडियो देखने और हल्के गेमिंग में कोई परेशानी नहीं होती है। डेली यूज में फोन गर्म नहीं होता है। Galaxy M14 में एंड्रॉयड 13 आधारित OneUI 5.1 मिलता है। फोन के साथ कई सारे ब्लॉटवेयर मिलते हैं।

Samsung Galaxy M14 5G : Storage

फोन 128 जीबी स्टोरेज के साथ 4 जीबी और 6 जीबी रैम ऑप्शन मिलता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है जिसकी स्पीड अच्छी है। यह dual sim card चिप सेट के साथ आता है।

Samsung Galaxy M14 5G :Price

इस फोन 13,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक रहा है।

5. iQOO Z6 lite 5G

 

Poco M6 Pro 5G5

 

iQOO Z6 lite 5G : Display

iQOO Z6 Lite 5G में 6.58 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। डिस्प्ले के साथ 240Hz टच सैंपलिंग रेट और (2408X1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन मिलता है।

iQOO Z6 lite 5G : processor and storage

फोन में क्वालकॉम Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर के साथ एंड्रॉयड 12 का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 6 जीबी के साथ 128 जीबी स्टोरेज मिलती है, जिसे एक्सटेंडेड रैम 2.0 फीचर्स की मदद से 8 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। 

iQOO Z6 lite 5G : Camera

iQOO Z6 Lite 5G में 50 मेगापिक्सल का डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है, जो एआई ऑटो फोकस और LED फ्लैश लाइट के साथ आता है। फोन में सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस मिलता है। फोन में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। 

iQOO Z6 lite 5G : Battery and connectivity

iQOO Z6 Lite 5G में 5000mAh की बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 8.3 घंटे तक लगातार गेमिंग की जा सकती है। फोन में अन्य कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमे 5g, 4G LTE, Wi-Fi, ब्लूटूथ v5, 3.5mm हेडफोन जैक के साथ USB टाइप-सी पोर्ट दिया गया है। 

 

iQOO Z6 lite 5G : Price

इसकी कीमत लगभग 13,999 है।

 

ये भी पढ़े : Vivo X100 Series : Launch Date in India , Price , Specifications & more.

Leave a Comment