Site icon Taaza Suchana

Apple Vision Pro : Handset launch in India, Price . Specification & more .

Apple Vision Pro Handset launch in India Price . Specification more

Apple Vision Pro : Handset launch in India, Price . Specification & more .

टेक्नोलॉजी की बात करें तो हर एक दशक में बदल जाती है। मौजूदा वक्त पूरी तरह से स्मार्टफोन पर निर्भर है।  ऐसा ही कुछ बदलाव एक बार फिर हो रहा है, जब ऐपल ने अपना VR हेडसेट Vision Pro लॉन्च किया है। ऐसा माना जा रहा है कि Apple Vision Pro के लॉन्च से स्मार्टफोन का इस्तेमाल कम हो जाएगा। यह एक ऐसा प्रोडक्ट होने वाला है जो की वर्चुअल और रियल की दुनिया को आपस में जोड़ता है।

Apple Vision Pro क्या है ?

यह एक वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट है। यह देखने में बिल्कुल आपके चश्मे की तरह होता है, जिसे आप आसानी से पहन सकते है। इसमें एक बड़ी डिस्प्ले के साथ कई सारे सेंसर लगे होते हैं। साथ ही कैमरा, स्पीकर और चिपसेट का इस्तेमाल किया जाता है‌ इससे फोटो खिंचना, आनलाइन शापिंग सब किया जा सकता है, जिससे VR हेडसेट पूरी तरह से स्मार्टफोन‌ की तरह ही हर काम में सक्षम होता है। वही जो काम स्मार्टफोन में नहीं हो सकते हैं, वो इस Apple Vision Pro हेडसेट से हो सकता है। इस हेडसेट से मेटावर्स जैसी वर्चुअल रिएलिटी दुनिया में एंट्री ली जा सकती है।

 Apple vision pro की खुबियां क्या हैं ?

Apple Vision Pro Handset की ढेरों खूबियां हैं जैसे की यह एंटरटेनमेंट के लिए भी काफी अच्छा साबित होगा, इसमें आप किसी भी प्रकार के विडियो, फिल्म आदि देख सकेंगे ‌साथ ही इससे आनलाइन शापिंग भी की जा सकेगी और गेम्स लवर आराम से गेम भी खेल सकेंगे। इससे वर्चुअल रूम में वीडियो कॉल करने की सुविधा भी होगी, जो नजदीकी का एहसास कराएगा। आंखों, हाथों और आवाज से इसे कंट्रोल किया जा सकता है। मसलन- ऐप आइकन को देखकर उन्‍हें कंट्रोल किया जा सकता है। वाइस के जरिए भी कमांड दी जा सकती है । 

 

स्मार्ट फोन से अगर इसको कम्पेयर किया जाय तो इसमें एक स्मार्ट फोन से ज्यादा फीचर्स हैं। ऐपल के मुताबिक, ‘विजन प्रो’ में EyeSight नाम का एक सिस्‍टम दिया गया है। साथ ही यह अपने आस-पास देखने की अनुमति देगा जो एआर मोड में पड़ोसियों को पहनने वाले की आंखों को दिखाते हुए डिवाइस के चारों ओर कैमरा सेंसर का यूज करता है। यूजर को हेडसेट हटाने की जरूरत नहीं होगी‌।

कब होगा लाॅन्च Apple Vision Pro?

ऐपल की तरफ से एक नई डिवाइस Apple Vision Pro को लॉन्चिंग की तैयारी है। इस डिवाइस को 26 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जा सकता है। इस दिन भारत में गणतंत्र दिवस मनाया जाएगा।

Apple Vision Pro Price ?

मूल्य (Price) – Apple Vision Pro handset की कीमत 3,499 डॉलर है. भारतीय रूपयों में यह राशि 288,672.70 रुपये  है.

 

ये भी पढ़े ; Redmi Note 13 Pro series : Launched in India, Price – बहुत ही धमाल फीचर्स के साथ , जाने और बहुत कुछ .?

Exit mobile version