Apple watch series 9 Ban in USA due to patent act. ?

Apple पर लगा है गंभीर आरोप ?

ऐपल को कई पेटेंट्स का उल्लंघन करने के मामले में दोषी पाया गया है। इसमें मेडिकल टेक कंपनी masimo ने आरोप लगाया था कि ऐपल ने अपनी वॉच में जिस ऑक्सीजन लेवल मेजर करने वाली टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है, वो पेटेंट का उल्लंघन करती है। Masimo खून में ऑक्सीजन का स्तर पता लगाने के लिए अपने ऑक्सीमीटर में जिस टेक्नोलॉजी की मदद लेता है, वही ऐपल अपने वियरेबल्स में यूज कर रहा है।नए वॉच मॉडल्स में Masimo की ब्लड ऑक्सीजन (SpO2) सेंसिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की जा रही है, जो कंपनी का पेटेंट है।21 दिसंबर से अमेरिका में स्मार्टवॉच मॉडल्स की बिक्री पर रोक लगा दी गई है। वह Apple Watch Series 9 को अमेरिका में नहीं बेच सकता। कंपनी ऐपल स्टोर से आखिरी पिक-अप 24 दिसंबर तक कर सकती है।

 

Add a heading3 1

 

 

Patent Act क्या होता है ?

पेटेंट एक ऐसा कानूनी अधिकार है जिसके मिलने के बाद यदि कोई व्यक्ति या संस्था किसी उत्पाद को खोजती या बनाती है तो उस उत्पाद को बनाने का एकाधिकार प्राप्त कर लेती है। पेटेंट प्राप्त करने वाले व्यक्ति के अलावा यदि कोई और व्यक्ति या संस्था इनका उपयोग (बिना पेटेंट धारक की अनुमति के) करता है तो ऐसा करना कानूनन अपराध माना जाता है। इसका मुख्यालय कोलकाता में है और यह वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के आदेशानुसार काम करता है।

Type of patent

पेटेंट दो प्रकार के होते है ।

  • Product patent ( उत्पाद पेटेंट )
  • Process Patent ( प्रक्रिया पेटेंट )

Product Patent :

इसका मतलब यह है कि कोई व्यक्ति या संस्था किसी उत्पाद की हूबहू नकल का उत्पाद नही बना सकती है अर्थात दो उत्पादों की डिज़ाइन एक जैसी नही हो सकती है। यह अंतर उत्पाद की पैकिंग,नाम, रंग, आकार और स्वाद आदि का होता है।

Process Patent :

इस प्रकार के पेटेंट का मतलब यह होता है किसी भी व्यक्ति या संस्था किसी उत्पाद को बनाने के लिए उसी प्रक्रिया/तकनीकी से उत्पाद को नही बना सकता जिस प्रक्रिया से किसी उत्पाद को पहले ही किसी कम्पनी द्वारा बनाया जा चुका है। अर्थात प्रक्रिया पेटेंट में किसी उत्पाद को बनाने की विधि को चोरी नही किया जा सकता है।

 

 

ये भी पढ़े : India’s highest selling smartphones on Flipkart.

Leave a Comment