Site icon Taaza Suchana

Article 370 Update : Film को किया कई राज्य सरकार ने टैक्स फ्री, यामी गौतम किरदार लोग क्यों कर रहे है पसंद. ?

Film को किया कई राज्य सरकार ने टैक्स फ्री

Article 370 Update : Film को किया कई राज्य सरकार ने टैक्स फ्री, यामी गौतम किरदार लोग क्यों कर रहे है पसंद. ?

Article 370 Update

सामाजिक मुद्दे पर बनी फिल्म अनुच्छेद 370 को भारत के साथ साथ ,बाहरी देशों में भी बहुत पसंद किया जा रहा हैं, हालांकि  खाड़ी देशों में इसे बैन किया गया हैं, लेकिन फिल्म की कमाई दिन ब दिन नए  आसमान छू रही हैं।

इस फिल्म में आर्टिकल 370  हटने के पहले की कहानी बताई गई हैं, की किस तरह कश्मीर समेत जम्मू और लद्दाख में रह रहे भारतीयों को उनके अधिकार से वंचित रखा जाता,और वहा पर सरकार की कार्यशैली कैसी थी, कश्मीर के लोगो के साथ कीतना अन्याय हुआ यह सारी कहानी इस में दर्शाती हैं,की कश्मीर से यह अनुच्छेद हटाना  कितना जरूरी था,

ऐसा कहना गलत नहीं होगा की सही मायने में यह अनुच्छेद कश्मीर समेत पूरे देश के लिए कलंक था, और अब यह कलंक मिट चुका हैं, लेकिन  भारत के स्वतंत्र होने के बाद कश्मीर की हालत कितनी बुरी थी यह भी जानना जरूरी हैं, जो इस फिल्म में दिखाया गया हैं।

इस फिल्म को सबसे पहले मध्य प्रदेश सरकार ने टैक्स फ्री कर दिया हैं, अब इस लिस्ट में महाराष्ट्र ,गुजरात, और उत्तराखंड का नाम जल्द ही शामिल होने वाला है, फिल्म ने बॉक्स आफिस पर अच्छा कलेक्शन किया हैं, दिन ब दिन फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हो रही हैं, जल्द ही फिल्म 200 करोड़ कमाने में कामयाब साबित हो ने का अंदाज हैं।

प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की यामी गौतम के किरदार की प्रशंशा ?

आर्टिकल 370 के ट्रेलर के आते ही ,देश में लोगो का ध्यान यामी गौतम ने अपने और खींच, साथ ही फिल्म का ट्रेलर लोगों को पसंद  आया पैर अब ऑडियंस को  देखना था की ,सामाजिक मुद्दे पर बनी इस फिल्म को लेकर राजनीतिक टिप्पणियां कौनसा आयाम स्थापित करती है, कही लोगो ने इस फिल्म की चर्चा करना शुरू कर दिया,

इसमें इक नाम सबको चौकाने वाला हैं, वह नाम हैं, प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी का, उन्होंने कहां की इस फिल्म को भारत के हर एक युवा को ,नागरिक को देखना चाहिए कि, आर्टिकल 370 के पहले और बाद में कश्मीर में क्या बदलाव हुआ, साथ ही उन्होंने फिल्म निर्माता,और ऐक्ट्रेस यामी गौतम की भी प्रशंशा की, उनका किरदार सच में उम्मीद से हटके  है, यह फिल्म  कश्मीर के उन हालातो को दर्शाती हैं, जो कश्मीर के लिए किसी कलंक से कम नही हैं।

प्रधानमंत्री के ट्वीट के बाद इस फिल्म की चर्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो गई और देखते देखते ही दर्शकों की भीड़ सिनेमा हॉल में इक्त्या होना शुरु हो गया, पहले दिन इतना कुछ खास कमाल फिल्म नही दिखा पाई ,लेकिन दूसरे दिन से ही फिल्म कि कमाई में बढ़ोतरी देखी गई।

अब तो मध्य प्रदेश में यह फिल्म टैक्स फ्री हो गई हैं और अभी बाकी राज्य में भी यह फिल्म टैक्स फ्री हो सकती हैं, इस फिल्म में  यामी गौतम और अरुण गोइल मुख्य भूमिका में हैं।।

Is Article 370 film releasing on OTT ?

Article 370 film releasing very soon on OTT 2024.

 

ये भी पढ़े : Laapataa Ladies Film Collection : 1 मार्च 2024 को रिलीज़ हुई फ़िल्म लापता लेडीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

Exit mobile version