Site icon Taaza Suchana

Ayodhya Ram Mandir में पधारे लाखो रामभक्त, भीड़ को देखते ही पुलिस प्रशासन की बढ़ी मुश्किले ?

अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा के बाद उमड़ी भक्तो

Ayodhya Ram Mandir में पधारे लाखो रामभक्त, भीड़ को देखते ही पुलिस प्रशासन की बढ़ी मुश्किले ?

श्री राम मंदिर में करोड़ों की भीड़ को समझाने क्यों पहुंचे योगी आदित्यनाथ, डीजीपी से लेकर कलेक्टर को बुलाया गया .

22 जनवरी को प्रभु श्री राम लला की प्राणप्रतिष्ठा विधि के बाद अयोध्या में राम मंदिर में भक्तों की भीड़ दिन ब दिन बढ़ती जा रही हैं, इसी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने कही कड़े कदम उठाए हैं, भक्तो की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा कुछ नियम कानून बनाए गए हैं जिसका पालन करना बेहद जरूरी हैं, लेकिन भीड़ को देखते हुए खुद प्रशासन मुस्किलो में  है, की भक्तो की भीड़ को नियंत्रित कैसे करे ?

अयोध्या में जब से श्रीं राम लल्ला विराजमान हुए हैं, तब से दुनिया भर के लोग अयोध्या पधार रहे हैं, कहा जा रहा है की, पिछले 2 से 3 महीने पहले हि अयोध्या में होटल्स पुरी तरह से बुक हो चुके हैं, 22 जनवरी के बाद प्रदेश में लगभग 30 लाख से ज्यादा लोग पधारे हैं , जो की एक रिकॉर्ड हैं अब इतनी ज्यादा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कही न कही उत्तर प्रदेश सरकार को ने नियम कानून को लागू करना पड़ेगा , इस वजह से अब माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी ने अयोध्या का जिम्मा उठाया है, प्रदेश के तमाम बड़े अफसर की बैठक करने का उनका निर्णय अच्छा और सफल साबित हुआ , योगीजी ने पुलिस प्रशासन को और तमाम सुरक्षा कर्मियों को आदेश दिए हैं की , भीड़ को सभी सुविधाओं साथ दर्शन करने दिए जाएं और तमाम भक्तो से उन्होंने कहा हैं की कृपया वो दर्शन के बाद लौट जाए, क्युकी यह भीड़ की संख्या लाखों में हैं, और मंदिर परिसर का काम अभी बाकी हैं।

साथ ही योगी आदित्यनाथ जी ने तमाम अफसर, जिला प्रशासन और आईपीएस अधिकारी से लेकर कलेक्टर तक बैठक बुलाई और तमाम निर्देश जारी किए।

अयोध्या वासियों ने 550 साल इंतजार किया हैं इस पल का जब वहा मंदिर बन कर तैयार हैं , और अयोध्या ऐसी सजी हैं जैसी की त्रेतायुग में श्रीं राम वनवास से अयोध्या लौटे थे और प्रजा ने उनका स्वागत दिवाली मनाकर किया था , ठीक वैसे ही अयोध्या सजी हैं और उनका स्वागत करने के लिए अयोध्या वासियों के साथ साथ देश दुनिया के लोग आए हैं, कही दीप जलाकर तो कही , राम नाम के भजन के साथ अपने राजा राम का स्वागत कर रहे हैं,लेकिन प्रशासन ने कभी सोचा नहीं था की इस नगरी में लाखों की तादाद में भक्त आएंगे और श्री राम लला का दर्शन करेंगे।

22 जनवरी के बाद अयोध्या नगरी में लोगो की भीड़ बहुत ज्यादा बढ़ गई है, पहले हीं दिन अयोध्या में 10 से 15 लाख की भीड आने का अनुमान था ,लेकिन उसे भी ज्यादा लोग अयोध्या पधारने का अंदाज हैं, साथ ही अयोध्या स्थित हनुमान गढ़ी में भी भक्तों की कतारें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रही है, साथ ही अयोध्या की शान मतलब की सरयु नदी के आस पास की जगह भी लोगो की भीड़ लगीं हैं।

श्री राम लला के दर्शन के लिए इतनी भीड़ देखकर खुद सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ने बैठके बुलाई है ताकि भक्तों को कोई असुविधा न हो,और वो शांति से दर्शन कर सके ,साथ ही प्रदेश के बड़े बड़े ऑफिसर ने जगह जगह सुरक्षा के नजरिए से बंदोबस्त किया हैं।

 

ये भी पढ़े :

योगी आदित्यनाथ का सबसे बड़ा तोहफा , इंडिया का सबसे बड़ा आईटी हब ?

Exit mobile version