Bageshwar Dham Sarkar: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथा कब कहा और कैसे दरबार में जाए ?

बागेश्वर धाम सरकार एक प्रसिद्ध स्थल है जो हनुमान जी का प्रसिद्ध मंदिर है जो बाला जी महाराज के नाम से पसिद्ध है , यह मंदिर मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक धार्मिक तीर्थ स्थल है, यहाँ पर देश विधेश से बहुत से श्रद्धालु आते है बालाजी के दर्शन करने ,यह धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निर्देशन में है। वह हर मंगलवार और शनिवार को इस धाम में दिव्य दरबार का आयोजन करते हैं, जिसमे बहुत बड़ी मात्रा में लोग आते है ,

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कौन है ?

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक प्रसिद्ध भारतीय आध्यात्मिक नेता, प्रवचनकार और कथावाचक हैं। वे मध्य प्रदेश में भगवान हनुमान को समर्पित एक हिंदू तीर्थस्थल बागेश्वर धाम के प्रमुख हैं। उन्हें अपनी दिव्य शक्तियों और लोगों के मन की बात पढ़ने की क्षमता के लिए जाना जाता है। उनके करोड़ों अनुयायी हैं, जो मानते हैं कि वे हनुमान के अवतार हैं। धीरेंद्र कृष्ण की पिछली तीन से चार पीढ़ियां यहां पूजा करती रही हैं। इस मंदिर का पुनर्निर्माण धीरेंद्र कृष्ण जी के दादा जी ने करवाया था। इस दरबार  ने कई वर्षों तक एक बड़ी दरबार  की मेजबानी की है, जिसमें हजारों भक्त आते हैं। धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री एक YouTube channel भी चलाते हैं, जहां पर वे अपने दिव्या दरबार और श्री राम कथा के videos upload करते हैं।

Bageshwar Dham Sarkar1
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कौन है ?

बागेश्वर धाम सरकार कहा पर और क्यों प्रसिद्ध है ?

बागेश्वर धाम सरकार मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गढ़ा गांव में एक धार्मिक तीर्थ स्थल है। यहीं पर बालाजी महाराज का दरबार लगता है। यह धाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के निर्देशन में है। वह हर मंगलवार और शनिवार को इस धाम में दिव्य दरबार का आयोजन करते हैं, जहां यह माना जाता है कि वह अपनी दिव्य शक्तियों से लोगों के सभी शारीरिक, मानसिक, आर्थिक और सामाजिक कष्टों को ठीक करते हैं, जो उन्हें हनुमान से मिली थी। यह मंदिर काफी समय से मौजूद है और यहाँ पर लोक कल्याण का काम किया जाता है ,

Bageshwar Dham Sarkar2
बागेश्वर धाम सरकार कहा पर और क्यों प्रसिद्ध है ?

बागेश्वर धाम कब और कैसे टोकन मिलेगा 2023 ?

बागेश्वर धाम टोकन एक महाराज से मिलने का जरिया है, जो मूलतः महाराज से मिलने के लिए भीड़ को काबू करने के लिए बागेश्वर धाम टोकन वितरण व्यवस्था को बनाया गया है, बागेश्वर धाम टोकन हर 2 से 3 महीने के अंतराल में वितरित किए जाते हैं, अभी हाल ही में 22 दिसंबर 2022 को बागेश्वर धाम टोकन वितरित किया गया था ,

बागेश्वर धाम के टोकन का मूल्य कितना है  ?

बागेश्वर धाम के टोकन बिलकुल निशुल्क है , अगर कोई आपसे टोकन के बदले पैसे की मांग करे तो यह बिलकुल ही गलत है ,टोकन का वितरण केवल धाम से ही होता है ,

बागेश्वर धाम के टोकन लेने के बाद कितने दिनों में नंबर आयेगा  ?

बागेश्वर धाम के टोकन मिलने के बाद बहुत से लोगो का सवाल होता हैं की हमारा नंबर कितने दिनों बाद आएगा , बागेश्वर धाम में टोकन 2 से 3 माह के वितरित किये जाते हैं , इसलिए आपका नंबर 2 सर 3 माह के अन्दर में  जाएगा

बागेश्वर धाम की कथा कहा होने वाली है   ?

बागेश्वर धाम महाराज  की कथा इसी सितम्बर में बिहार के गया जिले में आयोजित की गयी है सूत्रों के अनुसार २९  सितम्बर से ५ अक्टूबर तक , श्री मद भागवत कथा का आयोजन गया जिले में किया जायेगा ,

Note – अगली कथा की डेट जानने के लिए हमारी वेबसाइट पर देखते रहे , हम सही कथा की तारी और कहा आयोजन किया जायेगा उसका अपडेट देते रहते है ,

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री कथा का कितना चार्ज करते है ?

सूत्रों के अनुसार धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपनी कथा करने की फ़ीस लगभग १ से डेढ़ लाख तक लेते है , उनकी कथा १५ दिन की होती है जिसमे आये स्रधलुओ और चढ़ावा का मिलकर क्या रकम होती होगी इसका कोई ओफ्फिकल जानकारी नहीं है वे अपने कथा की फ़ीस से समाज कल्याण के काम में लगाते है ,

धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के क्या उद्देश्य है ?

धीरेन्द्र कृष्ण शाश्त्री का उद्देश्य उनिय को सनातन की और लाना और हिन्दू राष्ट्र भारत को बनाना है , ये चाहते है की दुनिया में सनातन का डंका बजे और लोक कल्याण हो सके ,

 

 

 

Leave a Comment