Bigg Boss 17: कौन हुआ बिग बॉस हाउस से दूसरे हफ्ते में घर से बेघर?

इस बार का बिग बॉस धीरे धीरे सबको पसंद आ रहा है। इस बार विकेंड के वार पे नॉमिनेटेड सदस्य में से कोई एक घर से बेघर हो गया है। इस बार सोनिया बंसल घर से बेघर हो गई हैं ऑडिएंस के वोट और घरवाले के फैसले के बाद यह एविक्शन हुआ हैं।

बिग बॉस सीजन 17 के टॉप 5 कन्टेस्टन

इस बार शुरू हो गया हैं बिग बॉस का 2 हफ्ता और अभी जारी हुई हैं टॉप 5 लोगो के नाम की लिस्ट। जिसे जनता का full support दिख रहा है इसमें पहला नाम हैं

travel guide6
मुनव्वर फारूकी

मुन्नवर फारूखी का ,जिनका शायराना अंदाज लोगों को बहुत पसंद आ रहा हैं।

travel guide
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन

दूसरा नाम हैं अंकिता लोखंडे। अपने गेम की लेकर थोड़ा कन्फ्यूज्ड नजर आ रही अंकिता दूसरे स्थान पर हैं।
विक्की जैन के साथ अनबन को लेकर और बाकी चीजों को लेकर अंकिता हर किस के मुद्दे में जाती हैं और वहा वो नेगेटिव नज़र आ रही हैं।

travel guide3
मनारा चोपड़ा

तीसरे स्थान पर हैं मनारा चोपड़ा फनी साउथ Delhi style वाली मनारा चोपड़ा सबकी पसंद हैं ,

बिग बॉस हाउस में। चाहे कोई भीं मुद्दा हो जहा स्टैंड लेना हैं वो इंवॉल्व होती हैं । चाहे अभिषेक कुमार के साथ हुई फाइट हो, इशा के साथ हुई बात हो याफिर अंकिता के साथ हुई अनबन हो ।

Shahrukh Khan ki upcoming film DUNKI released date 2
Aishwarya Sharma

चौथे स्थान पर हैं ऐश्वर्या शर्मा खतरो के खिलाड़ी में नजर आई ऐश्वर्या शर्मा बिग बॉस हाउस में भी संभाल कर खेल रही है।
और लोगोंको उनका यह अंदाज पसंद आ रहा हैं।

travel guide1
ऐश्वर्या और नील भट्ट

पांचवे स्थान पर हैं टीवी शो का मशहूर नाम नील भट्ट। ऐश्वर्या शर्मा और नील की जोड़ी को विनर के तौर पर ऑडिएंस देख रही है। इनके बीच ठहराव है और घर धीरे धीरे अपना इंवॉल्वमेंट बढ़ा रहे है।

 

ये भी पढ़े :

Bigg Boss 17: बिग बॉस ने क्यू मांगी यूट्यूबर से माफ़ी ?

Bigg Boss 17: बिग बॉस हाउस में मुन्नवर फारूखी का प्राइवेट शो से गिरेगी बिग बॉस की TRP?

Leave a Comment