Site icon Taaza Suchana

Bollywood News: Shahrukh Khan ki upcoming film DUNKI released date ?

Shahrukh Khan ki upcoming film DUNKI released date

Shahrukh Khan ki upcoming film DUNKI released date ?

जवान और पठान के बाद अब शाह रुख खान की अपकमिंग मूवी डंकी चर्चा में है । ऑडियंस में अभी डंकी को लेकर चर्चा है और इसमें कही बड़े star नजर आनेवाले हैं।

कब रिलीज़ होगी डंकी ?

फिलहाल डंकी की रिलीज डेट 21 दिसंबर हैं।

डंकी में शाहरुख खान के अपोजिट कौन हैं ?

मोस्ट अवेटेड फिल्म डंकी में शाहरुख खान के साथ बोमन ईरानी स्क्रीन शेयर करने वाले हैं।

राजकुमार हिरानी द्वारा डायरेक्टर डंकी फिल्म का कॉन्सेप्ट जवान से हटके नही दिख रहा । ऐक्शन , कोर्ट कचहरी वाली इस फिल्म का फोकसब्स बार बोमन इरानी पे होगा , जो की इसमें एक वकील का रोल करनेवाले हैं। हालही में फिल्म का पोस्टर लॉन्च किया गया है जिसमे शाहरुख खान के हाथो में एक बैग दिख रही है। जिसमे शाहरुख खान सैनिक के वर्दी में दिख रहे हैं,और बैकग्राउंड में रेगिस्थान का सीन है।

क्यू गुस्सा हुए राज कुमार हिरानी ?

बोमन ईरानी ने जब शाहरुख खान की तारीफ की तो फिल्म के निर्देशक नाराज हो गए और अपनी भी तारीफ करने के लिए कहा। फिल्म का पोस्टर और स्टोरी जवान से मिलती जुलती हैं लेकिन इसके थोड़ा ट्विस्ट देखने को मिल सकता हैं।

मुंबई में लांच हुए सिंटा हाउस में बोमन ईरानी  जैसा कि बीते दिनों में मुंबई स्थित सिंटा हाउस की ओपनिंग हुई तो कही बॉलीवुड अभिनेता वहा मौजूद रहे ।
इस फिल्म में बोमन ईरानी वकील बनेंगे।

शाहरुख खान के  अलावा कौन हैं डंकी की कास्टिंग में आगे?

शाहरुख खान के बाद बोमन ईरानी और कहीं स्टार फिल्म में दिखने वाले हैं। डंकी एक कामेडी ड्रामा और एडवेंचर पर डिपेंड हैं
स्टार कास्ट of डंकी

कौन करेगा डंकी में कैमियो  ?

सूत्रों की माने तो एस फिल्म में विक्की कौशल कैमियो कर सकते है ,

Vickey Kaushal

कैसी हैं डंकी कहानी ?

फिलहाल ऑडियंस में रूमर्स की कमी नहीं है ऑडियंस के मुताबिक डंकी की स्टोरी कनाडा में हुए खलिस्थान पर आधारित नहीं है बल्कि यह यह एडवेंचर वाली मूवी हैं लेकिन इसमें कुछ ट्विस्ट हैं जिसे फिल्म के रिलीज होने के बाद ही देखा जाएगा।

क्या खलिस्थानी सपोर्टर हैं फिल्म डंकी?

अभि मीडिया में कही सारी बाते चल रही हैं अलग अलग तरह की ऑडियंस। अलग अलग कहानी बात रही हैं जो मन जो मन घड़क हैं ।

क्या कांसेप्ट हैं शारूख खान की अपकमिंग फिल्म डंकी ?

यह एक सिंपल और एडवेंचर वाली फिल्म हैं जिसमे एक आम।आदमी की कहानी बताई गई हैं और जो लाइफ कुछ चीजों me उलझ जाता हैं। और सफर उसे कोर्ट कचहरी तक ले जाता हैं।

 

यव भी पढ़े :

Top 20 Best IMDb Rating Web series on Netflix .

 

 

Exit mobile version