BRICS SUMMIT से चीन और भारत के बीच खट्टास ? चीन बौखलाया हुआ है , भारत क्या एक्शन लेगा ?

ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भारत और  चीन आमने सामने हैं ।मुद्दा है बॉर्डर सिक्योरिटी को लेकर, चीन धीरे धीरे, गलवान घाटी, अरुणाचल , सियाचिन ग्लेशियर और पेंगग्यात्सो लेक को लेकर, भारत पर दादागिरी करने की कोशिश कर रहा हैं, लेकिन अभी उनको पता हैं, की हिन्दुस्थान की गद्दी पर बैठा है, पूरी दुनिया में सबसे लोकप्रिय नेता नरेंद्र मोदी, और भारत हैं दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र देश, जिससे पंगा लेना चीन को इस बार भरी पड़ा हैं। गलवन घाटिंसे लेकर अरुणाचल प्रदेश तक भारत ने चीन को भगाया हैं , भारत के वीर जवानों ने इस बार चीनी सैनिक को ऐसा धोया की ,की अभी भारत में घुसपैठ करने के लिए 1000 बार सोचेंगे।

भारत सरकार ने चीन के अनगिनत ऐप्स भारत में बैन किए हैं , क्युकी यह ऐप्स भारतोयों की जानकारी चीन में स्टोर करके रखता था , जिससे पर्सनल डाटा लीक की प्रॉब्लम्स बढ़ रही  थी। और अभी चीन से आयात भी घट गया हैं। क्युकी कुछ वस्तु का निर्माण भारत में ही हों रहा हैं।
Make in India
Made in India
इस प्रोजेक्ट्स की बदौलत भारत में ही नव निर्माण किया जाएगा और उसे चीन की कमर तोड़ना आसन हो गया हैं। इंटरनेशनल स्टेज पर भारत की छवि अब कुछ और हैं, दुनिया भर की कम्पनी भारत में व्यापार करना चाहती हैं लेकिन , हमारी एक ही डिमांड हैं, तुम्हें भारत मे ही manufacturing करनी पड़ेगी।

जिससे  एपल जैसे कम्पनी ने accept भी किया our बंगलुरु में अभी एप्पल फोन का निर्माण भी शुरू हो गया है।
साथ ही कोविड 19 के बाद चीन से कई  कंपनिया भारत और ताइवान शिफ्ट हो गई। इस चीन को सबक के साथ साथ नुकसान की कीमत भी समझ में आ गई। अभी शुरू हैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन  और इस में  जिंपिंग के सामने होंगे , भारत के पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी। जो अपने तेज भाषणों से लेकर सर्जिकल स्ट्राइक के लिए फेमस हैं। अब  बात होगी  इंडो चीन बॉर्डर issues पर।

चाइना कभी भी अरुणाचल तक आता हैं और दबे पाओ वापस चला जाता हैं,कभी गलवाण घाटी तो कभी लद्दाख के पास कुछ न कुछ घुसपैठ करते रहता हैं। इस पर समाधान निकलने के लिए अब दोनों देश की मीटिंग चल रही हैं । भारत की और से  सीधी बात नो बकवास। की भारत 1 इंच भी जमीन किसी को नहीं देगा।तुम तुम्हारी हद में रहो वरना भारत तुमको तुम्हारी हद दिखा देगा । अब चीन के पास सोच विचार करने का समय नहीं हैं । भारत ने पहले ही शांति और प्रेम से चीन से कहा था की हम आपसे सिर्फ ट्रेड रखना चाहते हैं, हमारे देश की भौगोलिक क्षेत्र में इंटर होने  की कोशिश न करे ।

भारत ने लद्दाख के पास एडवांस मिसाइल्स लगा दिए हैं। और ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल को पकिस्तान के बॉर्डर पर तैनात कर दिया हैं । जिससे अभी के लिए तो यह दोनो देश शांत बैठे हैं। लेकिन ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में अभी सबकी नजर भारत के एक्शन पर हैं। पहले कही दिनों से भारत ने चीन को आश्वासन देकर समझाया हैं की , हम आपसे कोई खट्टास नही रखना चाहते। व्यापार और संस्कृतिक रिलेशन बनाए रखना चाहते हैं। लेकिन चीन पेचले मुद्दों से घबराया हुआ है ,

कौन स देश इसे होस्ट कर रहा है ?

इसे अभी साउथ अफ्रीका होस्ट कर रहा है ,

इसका मुख्यालय कहा है ?

इसका मुख्यालय शंघाई , चाइना में है ,

ब्रिक्स में इंडिया के कौन सबसे पहले चैरमैन थे ?

K V कामथ पहले चैरमैन थे ,

 

Leave a Comment