Cannes Film festival के palme D कैटेगरी में प्रस्तुत की गई फिल्म हमारे बारह की चर्चा लंदन से दुबई तक

बीते दिन कैनेस फिल्म फेस्टिवल जो की फ्रांस में आयोजित किया  गया था, इस फिल्मी समारोह में देश दुनिया भर की कई फिल्मों को प्रस्तुत किया गया जिसमे सबसे ज्यादा चर्चा फिल्म हमारे बारह की हों रही हैं, फिल्म को जब इस समारोह में शामिल किया गया तो अन्नू कपूर बेहद खुश हुए, आपको बता दे की अन्नू कपूर इस फिल्म के नायक हैं, जो सच्चे मुसलमान की भूमिका निभा रहे हैं, उन्होंने कहा कि यह किरदार अपने आप में बहुत कठिन था, जिसे मैंने पूरे आत्मविश्वास से निभाया है।

हमारे बारह के प्रोड्यूसर हैं संजय नागपाल जिन्होंने सोशल मीडिया माध्यम पर अपनी फिल्म को देखने की दर्शकों को कहा हैं, की आप इस फिल्म को जरूर देखे क्युकी यह फिल्म एक सामाजिक मुद्दे पर बनी हैं, इस फिल्म में हमने किसी भी धर्म का याफिर जाति समुदाय का अपमान नहीं किया हैं, समाज के कुछ ऐसे लोग हैं, जो अपने निजी स्वार्थ के लिए कुछ भी करने को तैयार होते हैं, जो अपने आप में बहुत शर्मनाक बात हैं।

taazasuchana.com 2024 06 01T185703.152

2024 के कांस फिल्म फेस्टिवल इस बार फ्रांस में आयोजित किया गया, कहा पर हमारे बारह को भी दुनिया के टॉप फिल्म में जगह दी गई।

लंदन  के साथ साथ  दुबई  में भी होगा हमारे बारह फिल्म का प्रीमियर?

 

भारत की फिल्मों को देश दुनिया के लोग बहुत पसंद करते हैं, म्यूजिक, स्टोरी , से लेकर समय के साथ भारत ने खुद को बदला हैं, और इसी बदलाव का एक माध्यम हैं,  भारत की फिल्में,

इस बार” लंदन से लेकर दुबई तक बॉलीवुड की एक फिल्म का सफर शुरु हो गया है सबके जुबा पर बस एक ही नाम हमारे बारह “

कैसी हैं हमारे बारह की कहानी जिसकी चर्चा दुबई तक पहुंच गईं?

taazasuchana.com 2024 06 01T190517.228

कांस फिल्म फेस्टिवल के बाद इस फिल्म की चर्चा  भारत पावलियन में भी हुई फिल्म से जुड़े मेंबर कहा रहे हैं की , पहले इस फिल्म का नाम हम दो हमारे बारह ऐसा नाम रखा गया था लेकिन फिल्म बोर्ड मतलब की भारतीय फिल्म सेंसर बोर्ड ने कहा कि फिल्म के नाम में बदलाव की जरूरत हैं, जिसे बाद में हमारे बारह रखा गया,

फिल्म  का निर्देशन कमल चंद्रा ने किया हैं, और निर्माण किया हैं संजय नागपाल,शिव बालक सिंह और वीरेंद्र भगत ने

फिल्म में मुख्य भूमिका में हैं, मनोज जोशी, अन्नू कपूर,

हमारे बारह के ट्रेलर पर क्या कह रही हैं, जनता?

फिल्म के ट्रेलर में एक परिवार को दिखाया गया हैं ,जिसमें 11 बच्चो  को संभालना कितना मुश्किल हैं यह दिखाया गया , लेकिन फिल्म  फिल्म को देखकर कुछ लोगों का मानना हैं की फिल्म में मुस्लिम समाज की तस्वीर खराब दिखाईं हैं,

जब की ऐसा कुछ नहीं हैं. ऐसा फिल्म के ट्रेलर दिखाया गया है, यह एक सामाजिक फिल्म हैं, जिसमे महिला ओ के अधिकार को लेकर बात की गई हैं, जिसमे जनसंख्या वृद्धि को भी लक्ष रखा गया हैं।

बढ़ती आबादी आज पूरे दुनिया की सबसे बड़ी चुनौती में से एक हैं, वही बढ़ती जरूरत और काम होते संसाधन , सबसे बड़ी चुनौती आज उभर कर सामने आई हैं।

taazasuchana.com 2024 06 01T190741.938

कैसी हैं हमारे बारह की कहानी?

फिल्म में एक मुस्लिम नायक कि कहानी  हैं, जो 12 बच्चे चाहता हैं, जिससे पहले वह पहले एक बार शादी भीं कर चुका हैं, जिसकी पहले से ही 6  बच्चे हैं, फिल्म में मुख्य भूमिका के रूप में अन्नू कपूर ने कमान संभाली हैं, मंसूर अली नाम के व्यक्ति के रूप में पर्दे पर नजर आएंगे, इनकी उम्र 60 साल।से ज्यादा हैं, फिर भी मंसूर अपने से आधी उम्र के लड़की के साथ निकाह करते हैं,और  11 बच्चे हो ने के बाद भी 1 और बच्चा चाहते हैं, लेकिन जब डॉक्टर के कहने पर भी अबॉर्शन करने से मंसूर माना करता हैं, तब मंसूर की बड़ी बेटी अपनी सौतेली मां को बचाने के लिए लखनऊ की अदालत में केस करती हैं, ताकि उसकी मां को एबॉर्शन करने की परमिशन मिले पर उसकी जान बचे।

इसके पीछे दोनो मां बेटी को बहुत संघर्ष कर पड़ता हैं, इसकी कहानी दिखाई हैं ।जिसमे वकील का किरदार मनोज जोशी निभाते दिखेंगे।

 

दुबई में भी रिलीज होगी फिल्म हमारे बारह?

कुछ हि दिनो मे हमारे बारह फिल्म रिलीज होने की संभावना हैं, फिलहाल फिल्म कि टीम ने कोई भी ऑफिशियल जानकारी नहीं दी हैं, लेकिन जब से फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया तब से फिल्म की चर्चा पूरी दुनिया में हैं, इसे पहले भी कुछ ऐसा ही फिल्म कश्मीर फाइल और केरला स्टोरी को लेकर था, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई पर दर्शकों ने इन फिल्मों को सुपरहिट बनाया साथ ही इसके बाद आर्टिकल 370 ने भी काफी लोकप्रियता हासिल की पर यामी गौतम की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया,

taazasuchana.com 2024 06 01T190105.544

इस बार मतलब की 2024 में हमारे बारह की भीं कुछ ऐसी ही चर्चा हैं, जिसे लंदन और दुबई में दिखाया जाएगा।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में फिल्म के निर्माता कहते हैं की जनसंख्या वृद्धि आज जागतिक मुद्दा हैं जिसे हमने दिखाने की कोशिश की हैं,

साथ ही फिल्म के सदस्य कह रहे हैं की, इस फिल्म को लोग धर्म से जोड़कर देख रहे हैं, जैसा कि हैं ही नहीं, हमने एक ऐसी कहानी दिखाई हैं, जिसमे जनसंख्या वृद्धि और समाज कल्याण के लिए महिलाओ का हक कितना जरूरी हैं, यह दिखाया हैं,

जब की फिल्म के कलाकार और निर्माता का कहना है की, फिल्म को हमने दर्शकों पर छोड़ा हैं, अब वही इस फिल्म को देखने के बाद अपना रिव्यू देंगे की फिल्म उन्हे कैसी लगी।

 

कब रिलीज होगी फिल्म हमारे बारह?

6 जून 2024

Leave a Comment