Site icon Taaza Suchana

Champaran Mutton: मुजफ्फरनगर का सफर ऑस्कर तक ?

Champaran mutton

दुनिया में कोई भी फिल्म इंडस्ट्री हो सबको ऑस्कर की लालच तो हैं ही ,क्युकी यह आसानी से नहीं मिलता देश दुनिया के सुपर जज और ऑडियंस के चॉइस पर मिलता हैं। हमारा “natu natu” तो ऐसा छाया की पूरी दुनिया को नाचना पड़ा इसकी धुन पे। लेकिन natu natu के अलावा भी भारत की शान को और भी बुलंद किया , मुजफ्फर नगर के एक एक्ट्रेस ने । पहले एमआईटी मुजफ्फर नगर से इंजीनियरिंग करके , मुंबई का सफर और फिर वहा सीखा फिल्म डायरेक्शन और रिजल्ट आया मतलब की narrators की कैटेगरी में टॉप 16 रैंक आया , अभी सफर जारी है क्युकी लाइन में हैं दुनिया भर की टॉप 16 फिल्म me और इनसे मुकाबला करना कोई आम बात नहीं हैं।

चंपारण मटन

 

फिल्म का नाम हैं “चंपारण मटन ” नाम यूनिक हैं पर कहानी जानीं पहचानी हैं। एक कपल की कहानी जो लोकडाउन की वजह से मुसीबत में पड़ते हैं। मतलब की पैसे की तंगी की वजह से दोनो की लाइफ बहुत बिगड़ जाती हैं,आर्थिक गरीबी की मार को पर्दे पर बहुत अच्छे तरीके से प्रेजेंट किया है। जिसमे लीड रोल किया है एक इंजीनियरिंग कॉलेज में पढ़कर मुंबई जाने वाली लड़की ने। जिसका नाम हैं फलक खान बेहतरीन एक्टिंग और नेचुरल स्टोरी लाइन के दाम पर सीधी उड़ान वो भीं ऑस्कर तक। लेकिन फिल्म का नाम बड़ा ही दिलचस्प है, जो की सबकी जुबां पर हैं। चंपारण मटन सुनते हीं आपको लगेगा की कोई chef की कहानी होगी,लेकिन यह कहानी थोड़ी डिफरेंट हैं, लोकडाउन की मार सबसे ज्यादा गरीब लोगो को झेलनी पड़ी ,उनकी लाइफ कितनी बड़ी मुसीबत झेलने पड़ी यह सब दिखाना इतना आसन नहीं था।

पलक ने कहा की , कहानी बड़ी ही इंटरेस्टिंग हैं और सिंपल भीं, हमने इस पे बहुत मेहनत की हैं , और ऑस्कर तक पहुंच एक सपना जैसे हैं।

Exit mobile version