Site icon Taaza Suchana

Chandrayaan 3 : जिस जगह पर लैंडर उतरा है उस जगह को शिवशक्ति के नाम से जाना जायेगा ?

IMG 20230826 153907

आज श्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलूरु के इसरो सेंटर से चंदयान 3 को एड्रेस करते हैं कहा की वैज्ञानिको के हर सफल कार्य का एक नाम कारण करने की प्रथा है, chandrayaan 3 जिस जगह पर लैंडर उतरा है उस जगह को शिवशक्ति के नाम से जाना जायेगा , शिव का मतलब शिव मे मानवता के कल्याण का संकल्प समाहित है, और शक्ति मे उन संकल्पो को पुराना करने का सामर्थ मिलता है।

आज ट्रेड से लेकर टेक्नोलॉजी तक भारत की पहली गिनती पहले लाइन मे खड़े देश मे हो रही है। तीसरे लाइन से पहले लाइन मे आने की लिए हमारे इसरो जैसे संस्था का बहुत बड़ा योगदान है। मंगलयान की सफलता ने, chandrayaan की सफलता ने , गगनयान की त्यारी ने देश की युवा पीढी को एक नया मिज़ाज़ दे दिया है।

Live from ISRO 🇮🇳 India

भारत के शास्त्रो मे जो खगोलीय सूत्र है उस भारत के वैज्ञानिको ने प्रूफ करने के लिए, नये सिरे से उनके अध्यन के लिए नई पीढ़ी आगे आये, ये हमारी विरासत के लिए जरुरी है और हमारे विज्ञान के लिए भी जरुरी है।

Exit mobile version