Dream Girl 2 OTT release :ड्रीम गर्ल 2 कब आ रही हैं . release date ,cast, budget,collection

आयुष्यमान खुराना और अनन्या पांडे की फ़िल्म ड्रीम गर्ल 2 ने अच्छा कलैक्शन किया हैं 60 Cr का बजेट और 100 cr के क्लब में आयुष्मान की एंट्री  हो चुकीं है ,

कैसी हैं आयुष्यमान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 ?

यू तो ऑडियंस के लिए आयुष्यमान खुराना कुछ न कुछ नया लेकर आ ही जाते हैं और फैंस भी उनके इंतजार में रहते हैं इस बार उनकी ड्रीम गर्ल 2 ने लोगो पर अच्छी छाप छोड़ी है और फिल्म ने 100 cr के क्लब में एंट्री करने में सफलता हासिल की हैं  फैंस का रिएक्शन काफी पॉजिटिव साबित हुआ हैं और अब लोग इसे ओटीटी पर भी देखना चाहते हैं।
थिएटर में अच्छा रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब ड्रीम गर्ल के मेकर्स इसे ओटीटी पर रीलिज करने का प्लान बनाया है वो भी 20 अक्तूबर को

पहले पार्ट में आयुष्मान मिस टैली कॉलिंग मतलब की पूजा नाम की एक लड़की की आवाज का जादू चलाया जो सबके दिमाग पर ऐसे छाया की मेकर्स ने ड्रीम गर्ल 2 बना दिया और अभी फिल्म हित होंगी ।

अनन्या पांडे  ड्रीम गर्ल से नाराज़ क्यू है ?

फिल्म हिट होने के बाद अनन्या पांडे ने कहा की मुझे पहले पार्ट में भी काम करना था , लेकिन मैं इसे पहले। नाराज थी ,लेकिन ड्रीम गर्ल 2 में मैंने बहुत मेहनत की और आयुष्मान खुराना के साथ काम करने का मौका मैं छोड़ना नही चाहती थीं। और मुझे खुशी हैं की लोगो को फिल्म पसंद आई।

अनन्या पांडे ने इस से पहले भी कही फिल्मे की हैं लेकिन ज्यादातर वो फ्लॉप रही और अभी बहुत दिनो बाद उनके हाथ ड्रीम गर्ल लगी जिसे वो खोना नहीं चाहती थी और आयुष्मान खुराना जैसे एक्टर अगर अपोजिट हो तो यकीनन फिल्म में कुछ अच्छा जरूर होगा ,यह कहना गलत नहीं होगा

क्या सच में आयुष्मान खुराना कर बैठे पूजा से ज्यादा प्यार   ?

फिल्म में पूजा कोई किरदार नही है बल्कि फिल्म की जान हैं और आयुश्मान ने कहा की मुझे पूजा से प्यार जिससे मेरी वाइफ को कोई दिक्कत नहीं है, आयुषमान के साथ साथ फिल्म में कहिं सारे एक्टर हैं जिन्होंने बहुत अच्छा काम किया हैं और फिल्म के हिट होने में उनका बहुत बड़ा योगदान है।

ड्रीम गर्ल 2 की महंगी कास्टिंग कौन हैं ?

वैसे तो इस मूवी का बजट 60 Cr बताया जा रहा है और इसमें आयुष्यमान को सबसे ज्यादा फीस दी गई है इसके बाद परेश रावल का बेस्ट कमबैक और मेकर्स ने अपना लक अनन्या पांडे के साथ साथ आयुष्मान खुराना पे भीं अजमाया और फिल्म की इंट्री 100 Cr के पार हो गई।

FAQs.

ड्रीम गर्ल 2 फिल्म का बजट कितना है ?

ड्रीम गर्ल 2 फिल्म ६० करोड़ में बनी हुई है

ड्रीम गर्ल 2 ओ टी टी पर कब आ रही है ?

ड्रीम गर्ल 2 16 अक्टूबर को ओ टी टी पैर रिलीज़ हुई है

ड्रीम गर्ल 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कितना है .

ड्रीम गर्ल 2 का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ हो चूका है

 

ये भी पढ़े :

Manoj Bajpayee’s : Top 5 Films on OTT.

Jawan OTT release : जवान मूवी ओ टी टी रिलीज डेट , जाने कहां होगी रिलीज और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जवान मूवी रिलीज होगी ?

 

Leave a Comment