Site icon Taaza Suchana

Gulam Nabi Azad-Statements गुलाम नबी आजाद का बड़ा बयान -कश्मीर में कुछ बड़ा होने वाला है .

IMG 20230819 235020

जितनी विविधता से सजा भारत उतनी ही उलझी हुई राजनैतिक पार्टियां। कुछ तेज़ तर्राक लोग तो किसी की तिखी बयान बाज़ी। भारत के नेता हमेशा ट्रेंडिंग चलते हैं , मुद्दा चाहे जो हो ,इनके स्टेटमेंट्स का असर लोगों पर हों ही जाता हैं । कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आज़ाद हमेशा लोगों के बीच में छाए रहते हैं independence day के  वक्त जब वो कश्मीरी युवा वो के साथ मिले तो उन्होंने कहा ” 370 हटने के बाद कश्मीर की खोई पहचान वापस मिली हैं , डेवलपमेंट के साथ साथ कश्मीर के दरवाजे आम लोगो के लिए खुल गए जो यह की  tourist business के लिए  बहुत अच्छा साबित हुआ । कश्मीर जितना खूबसूरत हैं शायद उसे ज्यादा बुरा समय यहाँ  के लोगो ने झेला हैं । फिर चाहे आतंक हो या फ़िर कश्मीरी पंडित के साथ हुआ अन्याय हो और आज फिर एक बार कश्मीर अपनी शान से वापस सबका स्वागत कर रहा हैं क्युकी यह आज का कश्मीर  हैं जो हिन्दुस्तान  का ताज हैं और गर्व से कहता हैं कश्मीर भारत हैं  धारा 370 हटने के बाद कश्मीर में जो बदलाव हो रहे हैं वो पहले संभव नहीं थे । लेकिन उल्हमे। उम्मीद हैं कश्मीर का युवा यह समझे और कश्मीर के प्रगति के लिए अपना योगदान दें। उन्होंने अपने भाषण में कहा था  जो भी मुस्लिम हैं उनकी पुश्ते तो हिंदू ही थी । उनको convert किया गया हैं ,और बाहर से कितने लोग आये होंगे  100 या फिर 150. बाकी तो सब यही के लोग हैं । यह स्टेटमेंट सुनते ही कश्मीर के युवा ने पूरी जोश के साथ हिन्दुस्थान के नारे लगाते हुए भारत का 77 वा स्वतंत्रता दिवस मनाया। यही नहीं बल्कि जब G20 summit Kashmir में हुई तो सब लोग चौंक गए थे। की धारा 370 हटने के बाद कश्मीर के दरवाजे अब डेवलपमेंट प्रोग्राम और उसकी उनति के  लिए खुल गए हैं।

Exit mobile version