Independence Day 15 Aug, स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳 जय हिन्द .

भारत का स्वत्रंतता दिन मतलब की 15 अगस्त 1947
150 साल के गुलमगिरी की जंजीर को तोड़कर हम सबने यह आज़ादी अपने रक्त को बहाकर पायि हैं। इसका मोल वही लोग समझते हैं जिन्हें इस आज़ादी का मतलब पता हैं।

आज की युवा पीढ़ी शायद ही इसको समझने कोशिश करेगी,की हमने कितनो को खोया हैं, अपने देश को आज़ाद करने में। आज़ादी का यह अमृत महोत्सव हमारे लिए सबसे खास होना चाहिए। इसलिए हर घर तिरंगा मोहिम को जरूर सहयोग करें, किसी राजनीतिक दल के लिए नहीं बल्की अपने देश के लिए । इस मिट्टी ने अनेक बहादुर नौजवानों को खोया हैं apni भारत भूमि को आजाद कराने में। चाहे हमारे वीर सावरकर हों, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव सुभाष चन्द्र बोस, श्यामा प्रसाद मुखर्जी, सरदार वल्लभ भाई पटेल, लाल बहादुर शास्त्री जी, खुदीराम बोस, बाल गंगाधरराव तिलक , भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भारतीय महिलाओंका का भी साथ अविस्मरणीय है , रानी लक्ष्मीबाई, झलकारी देवी, रानी दुर्गावती के साथ साथ आधुनिक समय की जाबाज नारी शक्ति ने अंग्रेजो की शान मिट्टी में मिलाकर रख दी। तमाम भारतीय युवाओंसे हमारा यही कहना हैं अपने देश के प्रति, सनातन संस्कृति और सनातन धर्म के लिए न केवल ज्ञान से अपितु अपने कुशलता के ज़रिए सदा इस पावन भारत भूमि के लिए तत्पर रहें।

जय हिन्द।
स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं 🇮🇳

Leave a Comment