Site icon Taaza Suchana

International Emmy अवॉर्ड: Ekata Kapoor ने रचा इतिहास , न्यूयॉर्क में Ekta Kapoor का जलवा

Ekata Kapoor ने रचा इतिहास

छोटे पर्दे की Queen एकता कपूर ने अपनी लाइफ में बहुत सारी ड्रामा सीरियल्स और फिल्मे बनाई  जो हमेशा टीवी शोज के नाम से चलते चलते हैं। एक से बढ़कर एक इंटरेस्टिंग स्टोरीज के साथ हर एक प्रोजेक्ट्स में कुछ न कुछ यूनिक कांसेप्ट एकता कपूर रिलीज करती रहती हैं  1994 में “Alt बालाजी” नाम की एंटरटेनमेंट कम्पनी शुरू की और आज बहुत बड़े मुकाम पर हैं इसका पूरा श्रेय एकता कपूर को जाता हैं ऐसा उनके पेरेंट्स कहते हैं।

एकता की पहचान मिली पवित्र रिश्ता जैसे ड्रामा की वजह से ,को सुपरहिट साबित हुआ। इसके।बाद एक से बढ़कर एक ड्रामा सीरियल्स एकता on Air करती चली गई और सालों से वो चलते हुए आज भिं लोगो को पसंद आते हैं। लेकिन सबसे ज्यादा अगर किसी ने एकता कपूर को पहचान दिलाई तो वो हैं  कवच, चंद्रकांता, नागिन, जैसी ड्रामा सीरियल्स ने। आज एकता का नाम Emmy अवार्ड समारोह में नॉमिनेट हुआ हैं और साथ ही उनके नाम यह अवार्ड भी । एकता को न्यूयॉर्क के समारोह में अभी इनवाइट किया गया है।

Globally मंच पर as a producer, director की  लाइफ जीने वाली एकता ने 17000 घंटे चलने वाले शोज बनाए हैं। इसी काम की कीमत आज उनको अदा की गई हैं। साथ ही Emmy अवार्ड पाने वाली वो पहली भारतीए महिला बन गई हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स से लेकर थिएटर तक एकता के प्रोजेक्ट रिलीज होते हैं, रागिनी एमएमएस 2 ने सैनी लियोन के साथ उन्होंने हॉरर कॉमेडी का तड़का लगाते हुऐ कही अवार्ड अपने नाम भी किए थे। साथ ही काफ़ी सारी वेब सीरीज भी एकता ने बनाई ,जिसको लोगो के पसंद भी किया। लेकिन सबसे ज्यादा इंटरेस्टिंग और लोगो की पहली पसंद बनी “महाभारत”जिसको एकता ने अछी तरह से बनाया और प्रेजेंट भी किया।

इसके बाद टीआरपी के मामले के नागिन सीरीज ने ऐसा कब्जा किया की बिग बॉस जैसे बड़े शो को भी पीछे छोड़ दिया।
ऐसी ही नए और इंटरेस्टिंग प्रोजेक्ट्स की मेहनत को देखते हुए उनको यह अवार्ड दिया गया हैं

Exit mobile version