ISRO : What is Xposat mission- Objective , Benefits, Purpose & Budget .

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (ISRO) के Xposat mission को न्यू ईयर के मौके पर लाॅन्च किया गया, इसका मकसद है ब्रह्मांड में मौजूद ब्लैक होल, मृत तारों को और अच्छे से समझना है. इसरो का यह मिशन एक्सपोसैट एक्स-रे स्रोत के रहस्यों का पता लगाने और ‘ब्लैक होल’ के‌ भेदों  के बारे में अध्ययन करने में मदद करेगा।

 Xposat mission-Objective ?

इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (ISRO) के Xposat का‌‌ सीधा मकसद है ब्रह्मांड में मौजूद ब्लैक होल, मृत तारों को और अच्छे से समझना है. इसरो का यह मिशन एक्सपोसैट एक्स-रे स्रोत के रहस्यों का पता लगाने और ‘ब्लैक होल’ के‌ भेदों  के बारे में अध्ययन करने में मदद करेगा।

 

Xposat mission Objective

 

डॉ. वरुण भालेराव   ने बताया कि ब्रह्मांण में मौजूद ब्लैक होल ही ऐसा ऑब्जेक्ट है, जिसमे सबसे ज्यादा गुरुत्वाकर्षण बल होता है, जबकि न्यूट्रॉन सितारों का घनत्व सबसे ज्यादा होता है. भारत अपने इस मिशन के जरिए ब्रह्मांण के सबसे अनोखे रहस्यों‌ से पर्दा उठने की कोशिश करेगा . और क् साथ ही एक्सपोसैट के अलावा भारतीय स्पेस एजेंसी ने POEM नाम के मॉड्यूल को भी स्पेस में भेजा है.

इस मिशन की लॉन्चिंग के साथ ही भारत पूरी दुनिया का दूसरा ऐसा देश बन गया है, जिसने ब्लैक होल और न्यूट्रॉन स्टार्स की स्टडी के लिए स्पेशलाइज्ड एस्ट्रोनॉमी ऑब्जर्वेट्री को स्पेस में भेजा है.

Xposat mission -Budget ?

इसरो ने XPoSat सैटेलाइट पर 250 करोड़ रुपये (लगभग 30 मिलियन डॉलर) खर्च किए हैं। NASA IXPE, जो 2021 से इसी तरह का मिशन चला रहा है, उसकी लागत 188 मिलियन डॉलर है। उम्मीद है कि XPOSAT अधिक समय तक चलेगा।

 

ये भी पढ़े : GPR technology क्या है ? GPR technology कैसे काम करता है .

Leave a Comment