Jailer Collection Day 13 : रजनीकांत की फिल्म सबसे ज्यादा कमाई की , PS-1 का रिकॉर्ड थोडा

रजनीकांत की फिल्म jailer बे  box office पर ताबड़तोड़ कमाई की हैं। तमिल फिल्म का यह एक्शन ऐसा चला की फर्स्ट day collection ho या फ़ीर अभी तक का कलेक्शन हो, फिल्म ऐसे, चली की दुनिया भर में  500 करोड़  का आंकड़ा पार कर गई और भारत में २५९ करोड़ कमाई की । वैसे तो राजनीकांत हमेशा ही ऑडियंस के लिए कुछ न कुछ ऐक्शन, ड्रामा लेकर आते हैं, और वो ऑडिएंस को पसंद भी आतीं हैं। लेकिन इस बार की कहानी लोगों को अट्रैक्ट कर गई और सुपरहिट साबित हुई।

अभी तक के 13 दिन का कलेक्शन अगर हम देखें तो, वर्ल्ड वाइड सबसे ज्यादा कलेक्शन करने वाली तमिल फिल्म बन गई हैं। बॉक्स office collection की report देखे तो  अभी तक  बॉलीवुड  में 3 फिल्मों के बीच रेस लगी हैं।
गदर 2 ने 12 दिनों में 450 करोड़ की कमाई की हैं, वही अक्षय कुमार की omg 2 ने 120 करोड़ का  आंकड़ा छू लिया हैं,
लेकिन चर्चा हैं  रजनी कांत की फिल्म जेलर ने  वर्ल्ड वाइड धूम मचाई है ।

10 अगस्त को रिलीज हुई यह फिल्म 181 करोड़ का  आंकड़ा पार किया था ,  अगर बात वर्ल्ड वाइड की करे तो और तमिल फिल्म का ग्रोथ रेट भी बढ़ा दिया । इससे पहले रोबोट 2.0 ने सबसे ज्यादा कमाई की थी , जिसका रिकॉर्ड जेलर ने तोड़ दिया। तमिल और तेलुगु में रिलीज़ हुई यह फिल्म का डायरेक्शन नेल्सन
दिलीपकुमार ने  किया हैं ।

अगर बात स्क्रीन की हो तो इस फिल्म को  काफी कम स्क्रीन मिल पाई, बाद में  फिर इसे  कन्नड़ और हिंदी में रिलीज़ किया गया । रिलीज के 13 दिनो के बाद का कलेक्शन देखे तो इसने 292 करोड़ का  collection किया। और अभी 22% ऑडियंस की पहली पसंद जेलर बनी हैं।

रजनीकांत की फैन फॉलोइंग वर्ल्ड वाइड भी बहुत हैं। इसलिए 13 दिन में 181 करोड़  से ज्यादा की कमाई की हैं, अभी की बात करे  तो  वर्ल्डवाइड 562 करोड़ की कमाई हैं। अभी तक विदेश में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी, PS1 और अभी जेलर ने इसका रिकॉर्ड तोड़ा हैं

 

Leave a Comment