KP Energy कंपनी MoU signed with महाराष्ट्र Govt. Green Energy

बदलती दुनिया की एक से बढ़कर एक मांग और इसी जरूरतों को पूरा करने के लिए Govt. को बेस्ट ऑप्शन ढूंढना पड़ता हैं। बढ़ते  ऊर्जा संकट आज हर एक देश की प्रॉब्लम्स हैं , क्युकी ऊर्जा सोर्सेज हमारे पास लिमिटेड हैं और हमारी Need ज्यादा हैं जो शायद कुछ सालो के लिए ही वो हमारी जरुरतों को पूरा कर  पाएगी ।

IMG 20230818 224628

ऊर्जा संकट को दूर करने के लिया अब मोहिम छिड़ी हैं रिन्यूएबल energy पर जो  हमारी डेली needs को  पूरा करेगी , Wind energy ( पवन चक्की ) के साथ साथ अभी फोकस हैं सोलर energy पर । इसी को देखते हुए केपी ग्रुप जो कि जाना माना नाम हैं एनर्जी सेक्टर का , और अभी इस कंपनी ने समझौता किया हैं महाराष्ट्र Govt. के  साथ।  इस Mou में फोकस रहेगा मोस्टली विंड एनर्जी पर but wind के  साथ साथ सोलर सेक्टर में भी केपी  ग्रुप इन्वॉल्वमेंट दिखाएगा। केपी  ने महाराष्ट्र के एक रीजनल प्रोग्राम MPBCDC की पार्टनर कम्पनी महात्मा फुले रिन्यूएबल energy एंड infrastructure टेक्नोलॉजी  लिमिटेड के साथ MoU साइन किया है । इसमें involved है ,

IMG 20230818 224055

 

अलग अलग  परियोजना को प्रगति  पथ पर ले जाना और खास तौर पर रिन्यूएबल energy पर फोकस  करना।
केपी एनर्जी का कहना हैं की वो महाराष्ट्र सरकार के साथ काम करने के बहुत उत्साहित हैं ओए वो इस प्रोजेस्ट में सफलता की आस लगाएं हुऐ हैं ,

Leave a Comment