Site icon Taaza Suchana

Laapataa Ladies Box Office Collection जाने फिल्म की कास्टिंग को लेकर क्यू नाराज दिखी किरण राव

lapata ladies 1

Laapataa Ladies Box Office Collection

किरण राव बैनर के तले बनी और आमिर खान फिल्म प्रोडक्शन की फिल्म लापता लेडिज की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही  हैं, फिल्म की कहानी लोगों को काफ़ी अच्छी लगी, जिसमे कुछ नए  चेहरे को दिखाया गया, साथ ही फिल्म में गांव की एक कहानी बताई गई हैं, जिसमे बारातियों संग ससुराल  आ रही दुल्हन बदल जाती हैं, जिसे लेकर दुल्हा काफी परेशान हो जाता हैं, और अपनी दुल्हन को खोजने का काम शुरू करता है।

कितना रहा Laapataa Ladies Box Office Collection?

लापता लेडिज भले ही छोटे बजट की फिल्म हैं,लेकिन फिल्म कहानी ने सबका दिल जीत लिया, फिल्म की कहानी गांव कस्बे से जुड़ीं हैं, और फिल्म में एक ऐसे इंसान की कहानी बताई गई हैं, जो अपनी खोई दुल्हन की तलाश में दिन रात एक कर देता है,

पहले दिन फिल्म की कमाई उम्मीद से कम ही रही बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन फिल्म ने 60 लाख के आस पास कमाई की।

आपको बता दें की यह किरण राव की दूसरी फिल्म हैं, कुछ सालो पहले धोबी घाट नामक एक फिल्म आई थी, जो लोगो को अच्छी लगीं थी,

लापता लेडीज ने दूसरे दिन 88 लाख का आंखड़ा छू लिया, मेकर्स को उम्मीद थी की धीरे धीरे फिल्म।कि कमाई में बढ़ोतरी होगी लेकिन ऐसा कुछ हुआ नहीं, इस हफ़्ते बिग बजेट मूवी भी थिएटर में रिलीज़ हुई, जिसकी वजह से लापता लेडीज को भारी नुक्सान हुआ है।

वही तीसरे दिन लापता लेडीज ने 1 करोड़ की कमाई की ,को पिछले दिनों से ज्यादा थी, मतलब की 3 दिनो का कलेक्शन देखे  तो फिल्म ने 3 करोड़ का बिसनेस किया है, लेकिन इसके बाद लापता लेडिज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में धाराशाही होते दिख रही हैं, फिल्म ने 4 थे दिन केवल 20 लाख का आंकड़ा पार किया, जो अबतक की सबसे कम कमाई साबित हुई।

फिल्म की कुल कमाई की  बात करें तो , अबतक लापता लेडीज ने 8 करोड़ रूपए कमाए हैं?

किरण राव हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं, पिछले  कुछ सालो की बात करें तो, किरण राव की निजी जिंदगी काफी सुर्खियों रही , जैसे की उनके तलाक और आमिर खान के बिगड़ते रिश्तों को लेकर, फिलहाल  आमिर ख़ान एक और शादी कर सकते है, उनकी शादी की चर्चा मीडिया काफी दिनो से हैं,लेकिन हो सकता हैं की यह खबर झूठ हो, ऐसे में फिर एक बार आमिर ख़ान ने किरण राव के साथ लापता लेडिज बनाई, जिसमे साधारण व्यक्ति की उलझी हुई कहानी को दिखाने की कोशिश की है,पर्दे पर इस फिल्म की कहानी को अच्छी तरीके से तराश के बनाया गया हैं, लेकिन हाल ही में रिलीज हुईं फिल्म “आर्टिकल 370 “की वजह से बाकी सभी फिल्मों को नुकसान हुआ है।

लापता लेडीज की बेस्ट स्टार कास्ट पर क्या रही जनता की राय ?

लापता लेडीज में रवि किशन के साथ साथ नितंशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांटा और छाया कदम को स्क्रीन शेयर करते दिखाया गया।

जिसमे रवि किशन एक पुलिस अधिकारी का रोल प्ले करते दिख रहे हैं।

वही फिल्म का कोई ऑफिशियल प्रमोशन नहीं किया गया था, लेकिन फिल्म के ट्रेलर को किरण राव ने अपने एनजीओ और दिल्ली , जैसे मेट्रो लाइफ शहरो के कुछ स्कूल में दिखाया, जिससे की बच्चे ऐसी फिल्मों को देखे, और उनके पेरेंट्स को भी इस फिल्म को दिखाया गया।

लापता लेडीज मे दिखी प्रतिभा रांटा का इंटरव्यू हुआ वायरल जिससे देखकर खुश हुई किरण राव.

हाल फिलहाल में लापता लेडिज में दिखी प्रतिभा रांटा का एक इंटरव्यू काफी वायरल हुआ हैं, जिसमे वह कह रही है की उन्होंने इस फिल्म के लिए ऑडियंस दिया था, और स्क्रिप्ट के 3 पैराग्राफ पढ़ने के बात ही उनको यह कहानी बहुत पसंद आई थी, अब वह एक्साइटेड थी, की किसी भी हालत में वह यह फिल्म करे, लापता लेडिज के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर अमीर खान और किरण राव की तारीफ में प्रतिभा कहती हैं, की यह उनके जीवन का कभी न भूलने वाला समय हैं, जिसे उन्होंने सही मायने में जिया है।

कैसी हैं लापता लेडीज की कहानी?

फिल्म की शुरुआत होती हैं, एक गांव से कहा बाराती दुल्हन को  अपने गांव में लेकर आते है, लेकिन रास्ते में कुछ ऐसा घट जाता हैं, जिसे दुल्हन की अदला बदली ही जाती है,लेकिन इस घटना से दुल्हन अंजान रहती हैं, लेकिन कहानी में जो ट्विस्ट आता हैं, की दुल्हा अपनी दुल्हन को खोजने के लिए निकल पड़ता है, जिसे देखकर गांव अजीब सी घटनाएं शुरू हो जाती है, जैसे की चोरी और डकैती।

जब मामला पुलिस ऑफिसर के पास पहुंचता हैं,तो यह दुल्हा अपनी लापता दुल्हन की तलाश में पुलिस प्रशासन के आगे कंप्लेंट करता हैं, और उसे ढूंढने की बात कहता हैं, लेकिन अब इसमें दुल्हन को ढूंढे कैसे यह उलझन रवि किशन के आगे खड़ी हो जाती है,क्युकी दुल्हन की कोई भी पहचान उनके पास नही हैं।

लापता लेडीज में कॉमेडी, इमोशन को अच्छी बैलेंस किया हैं,चाहे वह गांव की कहानी हो, स्टार कास्ट के डायलॉग ही याफिर बैक ग्राउंड म्यूजिक हो।

Read more : Shaitan Film Box office collection : आर्टिकल 370 की आंधी में गुम हो गई अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म.

Exit mobile version