Laapataa Ladies Film Collection : 1 मार्च 2024 को रिलीज़ हुई फ़िल्म लापता लेडीज बॉक्स ऑफिस कलेक्शन

इस बार मतलब की मार्च के आते ही एक नई कहानी को लेकर आमिरखान फिल्म प्रोडक्शन के जरिए बनाई गई फिल्म लापता लेडिज चर्चा में हैं, जिसकी कहानी लोगो को बहुत पसंद आ रही हैं, फिलहाल  फिल्म ने 60 लाख से ज्यादा  कलेक्शन किया, ऐसा अलग अलग वेब एड्रेस का  मानना हैं, फिलहाल इसकी ऑफिशियल डिटेल्स नही आई हैं,

आमिर ख़ान फिल्म प्रोडक्शन, जियो स्टूडियो,और किडलिग पिक्चर ने मिलकर लापता लेडीज को बनाया हैं, हाल ही में यह फिल्म रिलीज हुई और अब तक फिल्म ने 70 से 75 लाख की कमाई की हैं।

बीते साल 8 सितंबर को टोरंटो अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोह में इस फिल्म को दिखाया गया था, जिसे द लॉस्ट विमेन नाम से दर्शकों को दिखाया गया और यह कहानी कनाडा सहित देश दुनिया के तमाम फिल्मी प्रिय लोगो को बहुत अच्छी लगी।

1 मार्च को यह फिल्म भारत में दिखाई गई जिसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला हैं, भले ही यह फिल्म काफी कम बजट में बनी हो लेकिन फिल्म में जो कहानी बताई गई हैं वह , आपको निराश नहीं करेगी , जो फिल्म के अंत में एक सामाजिक संदेश देती हैं।

Untitled design39

कैसी हैं लापता लेडीज की कहानी?

यह एक नव विवाहित महिला की कहानी हैं, जो ट्रेन में अपने पति से बिछड़ जाती हैं, और किसी दूसरे दूल्हे की पत्नी बनकर उसके गांव  चली जाती है, इस बात से दोनो भी अंजान रहते हैं, जब  यह दोनो गांव पहुंचते हैं तब पता चलता हैं, की यह दुल्हन कोई और हैं, जो गलती से किसी दूसरे दुल्हे के साथ आती हैं, और यह से शुरु होती हैं एक दूसरे के जीवन साथी किं  तलाश।

अपनी असली दुल्हन खोजने के लिए  दुल्हा,को कड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं, हालांकि यह  एक  दुल्हन डकैती विषय पर बनी फिल्म हैं, जिसे बेहतरीन तरीके से दिखाया गया हैं।

साथ ही महिलाओं की छवि को भि दिखाया गया हैं की , बदलते वक्त में भी गांव कस्बे में पुरुषो का बोलबाला हैं। यह फिल्म एक भूल भुल्लैया हैं जो, रिश्तों से बुना हुआ हैं, साथ ही महिलाओ को अपने हक किए जागृत करने का संदेश इस फिल्म में दिया गया है।।

 

Read More : Upcoming Film बब्बर शेर : के लिए सलमान खान हैं तैयार फिल्म में नजर आएंगी नयनतारा ,कीर्ति सुरेश याफिर कोई और?