Loksabha : आपराधिक विधेयक हुए लोकसभा में पास विपक्ष क्यू हुआ नाराज़ ?

बीते दिनों में लोकसभा में तीन कानून पास हुए जिसमे आपराधिक मामलों को लेकर सरकार नए नियम लेकर आई है और यह विधेयक लोकसभा से पारित होकर उच्च सदन मतलब कि राज्यसभा में पेश किए जाएंगे और वहा अब इस पर चर्चा होगी।

लेकिन संसद से कुछ दिन पहले कही सांसद निष्काशित किए गए जिसमे लोकसभा और राज्यसभा दोनो में से 143 को संसद से बाहर का रास्ता दिखाया गया

क्या होते हैं आपराधिक कानून और विधेयक ?

केंद्र सरकार ने पुराने कानूनों में कुछ बदलाव किए हैं जिसमे आपराधिक मामलों को शामिल किया गया है जिसमे समय के हिसाब से कुछ बदलाव किए गए हैं अगर यह विधेयक राज्यसभा से पास होते हैं भारतीय दंड संहिता में बदलाव होंगे।

भारत में फिलहाल कौनसे अपराधिक कानून हैं जिसमे बदलाव होगा ?

हमारे देश में अभी भी कुछ ऐसे कानून हैं जो अंग्रेजी शासन द्वारा बनाए गए हैं जिसमे अब समय को देखते हुए कुछ परिवर्तन करना जरूरी हैं ।

 

आपराधिक विधेयक हुए लोकसभा में पास विपक्ष क्यू हुआ नाराज़ 1
भारत में फिलहाल कौनसे अपराधिक कानून हैं जिसमे बदलाव होगा ?

भारत के आपराधिक कानून-

  • भारतीय न्याय संहिता IPC (इन्डियन पिनल कोड)
  • भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता

 

भारतीय साक्ष विधेयक :-

लोकसभा में पारित हुए बिल को लेकर विपक्ष के कुछ पार्टियों ने सुप्रीम कोर्ट में दस्तक दी है जिसको लेकर अब सबकी नजर सर्वोच्च न्यायालय पर हैं की उनका एक्शन इन आपराधिक मामलों के विधेयक को लेकर क्या होगा। अगर यह बिल राज्यसभा से पास होंगे तो पुराने  कानून हैं read more..

Leave a Comment