Maharshtra Loksabha Election 2024 : बीजेपी के खाते में 26 सीट्स के ज़रिए लड़ेगी चुनाव शिंदे और पवार गुट 11-11 सीट्स पर सहमत। इस बार 2024 के चुनाव में सभी पार्टियों के बीच में काटे की टक्कर हैं ?

एक तरफ हैं बीजेपी सरकार तो दूसरी तरफ हैं विपक्ष के कई नामी नेता , जो 2024 के चुनाव में अपनी जी जान लगाते हुए दिख रहे हैं। जगह जगह चुनावी रैलियां आयोजित  हैं , मंचो से विवादित बयान बाजी और दूसरी और गठबंधन की बात शुरू हों गई हैं।

महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में सीटों कों लेकर बटवारा हो गया हैं जिसमे बीजेपी के खाते में 26 सीट्स हैं तो दूसरी तरफ शिवसेना शिंदे गट 11 और  अजीत पवार के खाते में भी 11 सीट्स आ गई हैं। महाराष्ट्र में कुल लोकसभा सीट 48 हैं जिसमे इस बार बीजेपी के पास सबसे ज्यादा उम्मीदवार हैं।

अजीत पवार की पार्टी का निशाना इस बार मराठवाड़ा की सीट्स पर होगा जिसे वो खोना नही चाहती। वही दूसरी ओर मुंबई ,कोकन और मराठवाड़ा का कुछ हिस्सा शिंदे गट का गढ़ माना जाता हैं। बात करें विदर्भ की तो यहां बीजेपी , शिंदे हर एक तरीका अपनायेंगे की विदर्भ में वो अपनी सत्ता बनाएंगे क्युकी विदर्भ में शिवसेना का हमेशा दबदबा रहा हैं लेकिन पिछले चुनाव की बात करें तो भाजपा ने यहां अच्छा काम किया हैं।

2019 चुनाव की बात करें तो महाराष्ट्र लोकसभा चुनाव में 48 सीट्स में से भाजपा को 23 सीट्स पर जीत हासिल की थी तो शिवसेना को 18 सीट्स पर जीत मिली थी।

 

 

ये भी पढ़े : PM Modi in Tejas Aircraft: पीएम मोदी की उड़ान से विपक्ष हुआ परेशान ?

4 thoughts on “Maharshtra Loksabha Election 2024 : बीजेपी के खाते में 26 सीट्स के ज़रिए लड़ेगी चुनाव शिंदे और पवार गुट 11-11 सीट्स पर सहमत। इस बार 2024 के चुनाव में सभी पार्टियों के बीच में काटे की टक्कर हैं ?”

Leave a Comment