Mission Raniganj: दे ग्रेट भारत रेस्कु रानीगंज कोयले की खान में फसे मजदूरो की कहानी ?

अक्षय कुमार के पास इन दिनों बहुत प्रोजेक्ट्स है,हाल ही में omg2 के बाद अब बात करतें हैं “रानीगंज” की जिसका टीजर लॉन्च करते ही ऑडिएंस को चौका दिया है।  रानीगंज की कहानी कोल माइंस में होने वाले हादसे पे बेस्ड हैं, कहा अक्षय कुमार वहा काम करने वाले वर्कर्स को बचाने का प्रयास करतें हैं।  ऐक्शन थ्रिलर से भरी यह कहानी रीयल लाइफ स्टोरी है जिसमे बाढ़ की वजह से कोल माइंस में पानी भर जाता हैं और फिर खड़ी होती हैं मुसीबत जिसने निपटाना आसान नहीं था। इससे रीयल लाइफ में भी अवेयरनेस जरूरी हैं जब भी लोग ऐसे जगह पर काम करते हैं। जहा भूकंप के भी झटके लगना आम बात है। ऐसी जगह में rescue टीम का रोल बहुत अहम होता हैं।

अभी अक्षय कुमार भीं इस कहानी पर फिल्म बनाने के बाद लाइम लाइट में छा गए हैं। इसके टीजर में अक्षय के साथ कुछ वर्कर्स नजर आ रहे हैं। 57 sec का यह टीजर जैसे लॉन्च किया गया तो लोगोंको अक्षय कुमार ने सोच में डाल दिया। Mission रानीगंज कहानी है जसवंत सिंह गिल की ,जिसमे माइंस में फसे सैकड़ों लोगों को बचाया था। इस कहानी को मिशन रानीगंज the great रेस्क्यू of भारत  नाम दिया गया था। सभी वर्कर्स को बचाने के लिए जसवंत सिंह गिल ने अपनी जान की बाज़ी लगा दी थी। और उनका किरदार निभा में अक्षय कुमार ने बहुत मेहनत की हैं।

अब देखते हैं की टीजर के बाद फिल्म को कैसे बनाया गया हैं। यह एक रीयल लाइफ स्टोरी हैं जिसे बनाना कोई आसान काम नहीं है। लेकिन इमोशन से लेकर reality की यह कहानी लोगो को कितनी पसंद आती हैं यह तो फिल्म रिलीज होने के बाद पता चलेगा। अक्षय कुमार के साथ टीनू देसाई ने भी इस फिल्म में बहुत मेहनत की हैं, इससे पहले इन दोनो ने रुस्तम बनाई थी जो सुपरहिट साबित हुईं। अब यह दोनो वापस रानीगंज में एक साथ हैं। अक्षय कुमार किं केसरी भीं लोगो को बहुत पसंद आई थी जिस मे उन्होंने बहुत बेहतरीन एक्टिंग की थीं। और तेरी मिट्टी सॉन्ग गाने वाले ब्री प्रैंक को बेस्ट सिंगर का नेशनल अवार्ड मिला था ।

1 thought on “Mission Raniganj: दे ग्रेट भारत रेस्कु रानीगंज कोयले की खान में फसे मजदूरो की कहानी ?”

Leave a Comment