Oneplus 12R Series : Launch Date in India, Price , Specifications & more .

यह भारत में 23 January 2024 को लांच किया जाएगा। OnePlus 12R की तरफ से यह बहुत ही शानदार पेशकश होने वाली है एस फ़ोन को यूजर काफी बेसब्री से इन्तेजार कर रहे है . साथ ही उम्मीद यह की जा रही है की यह one प्लस 10 R से भी हैवी फीचर के साथ आने  वाला है .

OnePlus 12R Series Specification .

OnePlus 12R : Display

फोन को बेहद शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है और यह OnePlus Ace 3 जैसा है इस फोन में कंपनी ने 6.78 इंच का कवर्ड OLED डिसप्ले आॕफर करने वाली है। यह डिसप्ले 1.5k रेजाॕलूशन और 120Hz रिफ्रेश रेट के‌ साथ आएगा। इस LTPO 4.0 डिसप्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 भी देने वाली है । इसके डिस्प्ले की पीक ब्राइटनेस 4,500 निट्स तक हो सकती है।

OnePlus 12R : Processor

one Plus 12R स्‍मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2  प्रोसेसर के साथ आता है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है,

OnePlus 12R : Camera

फोन में सबसे तेज Qualcomm Snapdrago 8 Gen 3 प्रोसेसर के साथ-साथ दमदार कैमरा फीचर भी मिलेगा। इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिनमें 50MP का OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर वाला मेन कैमरा मिलेगा। इसके अलावा यह फोन 48MP अल्ट्रा वाइड और 64MP पेरीस्कोप लेंस के साथ आ सकता है। फोन में 3x टेलीफोटो जूम फीचर भी मिल सकता है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का फ्रंट मिलेगा।

 

Oneplus 12R Series Launch Date in India Price Specifications1

 

OnePlus 12R : Battery

वनप्लस का यह स्मार्टफोन 5,400mAh की बैटरी के साथ 100W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगा। फोन में Android 14 पर बेस्ड OxygenOS मिल सकता है। वहीं, OnePlus 12R का लुक और डिजाइन OnePlus 12 की तरह ही होगा।  फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर, 50MP ट्रिपल कैमरा सेट-अप, 16MP सेल्फी कैमरा जैसे फीचर्स मिलेंगे। यह फोन 5,500mAh की बैटरी और 100W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा।

OnePlus 12R : Storage

डाटा स्टोर करने के लिए डिवाइस में 16GB तक LPDDR5X रैम और 256जीबी तक UFS 4.0 इंटरनल स्टोरेज मिलने की बात सामने आई है।

OnePlus 10R : Connectivity

इसमें 5G, वाई-फाई 802. 11ac, ब्लूटूथ 5.2, USB टाईप – C और NFC कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करने की संभावना है।

OnePlus 12R : Expected price

OnePlus 12R की कीमत 40,000 रुपये से 42,000 रुपये के बीच हो सकती है।

 

ये भी पढ़े : Vivo X100 Series : Launch Date in India , Price , Specifications & more.

1 thought on “Oneplus 12R Series : Launch Date in India, Price , Specifications & more .”

Leave a Comment