PM -JANMAN से मिलेंगे 1 लाख रुपए तक की राशी, जाने कैसे करे रजिस्ट्रेशन & योजना की पहली किस्त कितनी हैं?

बीते दिनों में केंद्र सरकार द्वारा एक योजना को सार्वजनिक किया गया, जिसके द्वारा लाभार्थी के बैंक खाते में 1 लाख रुपए तक की राशी सरकार भेजेगी. खासकर यह योजना उनके लिए फायदेमंद हैं जिनको अपने खुद के घर बनाने हैं, उनके लिए सरकार मदद कर रही हैं।

कौन होगा PM-JANMAN के लाभार्थी ?

भारत सरकार द्वारा आवास योजना के अंतर्गत कुछ आर्थिक मदद लोगो को दी जाती हैं, जो लोग किराए से रहते हैं,मतलब की उनका खुद का घर नही हैं , लेकिन उनके पास अगर जमीन हैं तो वहा वह अपना पक्का मकान बना सकतें हैं इसके लिए राज्य सरकार के साथ मिलकर केंद्र सरकार आर्थिक मदद करेंगी।

PM JANMAN योजना को प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा 15 नवंबर मतलब की जनजातीय गौरव दिन के मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों के लिए लाभार्थी को 1 लाख रूपए देने की घोषणा कि गई, इसके लिए 9 मंत्रालय को इस योजाना में शमिल किया जाएगा, फिलहाल इसकी पहली किस्त लाभार्थी को दी गई हैं।  18 राज्य और सभी केंद्र शासित प्रदेश के 75 जनजातीय समुदाय के लिए यह योजना हैं।

 

PM JANMAN से मिलेंगे 1 लाख रुपए तक की राशी जाने कैसे करे रजिस्ट्रेशन योजना की पहली किस्त कितनी हैं1

 PM JANMAN द्वारा कौन से लाभ मिलेंगे & कैसे करे आवेदन ?

आपको योजना के लाभ के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। यह योजना केंद्र द्वारा पोषित हैं लेकिन राज्य सरकार से भी मदद की जा रही हैं, 18 राज्य में कमजोर समुदाय की पहचान के लिए राज्य सरकार की भागीदारी बहुत अहम हैं।

इस योजना के जरिए गरीब समुदाय को झोपड़ी जुग्गियो मुक्त कराना हैं और उन्हें पक्के मकान निर्माण के लिए सहायता मुहैया कराना हैं, सुरक्षित आवास के साथ साथ स्वच्छ पेयजल की पूर्ति करना भी सरकार का उद्देश्य हैं,जिससे उन्हें अछूपुर स्वच्छ पेयजल मिलेगा। स्वस्थ सुविधा, पेयजल, शिक्षा, बिजली, नेट कनेक्शन, दूर संचार जैसे आवश्यकता को पूरा करना है।

Pm JANMAN योजना के जरिए कुछ केंद्र स्थापन किए जाएंगे ,जिसके जरिए जंगल , वन उत्पादन को बढ़ावा दिया जाएगा, क्युकी आदिवासी समुदाय मुख्य तौर पर जंगल से जुड़े छोटो मोटे व्यवहार करते हैं, जैसे की शहद बेचना, लकड़ी से घरों में उपयोगी सामान बनाना, ऐसे छोटे उद्यमी लोगो को इस योजाना के जरिए बढ़ावा मिलेगा।

सरकार का जोर अभी अक्षय ऊर्जा पर ज्यादा हैं , इसलिए केंद्र सरकार का लक्ष हैं की इस योजाना से जुड़े लाभार्थी को बिजली की पूर्ति किं जाए , जो सौर ऊर्जा से पूरी हो , साथ ही उनके घरों में सोलार लैंप भी लगाए जाएंगे।

PM JANMAN योजना की पहली किस्त कितनी हैं?

1 लाख रुपए.

PM JANMAN योजना का लाभ किसे मिलेगा?

जनजातीय समुदाय को।

कैसे करे PM JANMAN योजना के लिए आवेदन?

आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा, pmimdia.gov.in  जाना होगा ,  आपको योजना से जुड़ी सभी जनरीबमिल जाएगी।

PM JANMAN  योजना के लिए कौनसे डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना पड़ेगा?

यह योजना 18 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए हैं, सरकार का उद्देश्य हैं की, जनजातीय समुदाय को आर्थिक सहायता प्रदान करना ।

योजना का लाभ के लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट्स सबमिट करना पड़ेगा जिसमे

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • पासपोर्ट फोटो
  • वोटिंग कार्ड
  • घर टैक्स की रसीद

यह सभी डायक्यूमेंट्स सबमिट करने के बाद आपको nxt पेज पर अपनी और अपने परिवार की जानकारी भरनी पड़ेगी

Note:याद रखे कि आवेदन करने के लिए कोई भीं शुल्क आपसे नहीं लिया जाएगा।

अगर आपको आवेदन करना हैं तो आप केवल सरकार द्वारा जन वन केंद्र से ही आवेदन करे।

कौनसे राज्य के लिए हैं PM JANMAN योजना?

सबसे ज्यादा जनजातीय समुदाय वाले राज्य में इसे तेजी से बढ़ावा दिया जाएगा  जैसे की … ओरिसा, आंध्र प्रदेश,बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, तमिलनाडु , केरल, गुजरात.इन सभी राज्य में PM JANMAN योजना का काम बहुत तेजी से हों रहा हैं।

इन सभी राज्य के बाद महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, कर्नाटक, उत्तराखंड, त्रिपुरा, मणिपुर, राजस्थान में भीं सरकार ने ज़रूरत के हिसाब से कदम उठाए हैं। अंडमान में 4 जनजाति के कल्याण के लिए भी यह योजना है, और निकोबार द्वीप में भी एक जनजाति समूह को पीवीटीजी का दर्जा दिया गया है।

कौनसे समुदाय के लिए हैं PM JANMAN योजना?

पीवीटीजी समुदाय के लिए यह केंद्र सरकार की योजाना है।

कितना हैं PM JANMAN योजना का बजट?

25000 Cr.

PM JANMAN योजना का किसने संबोधन किया ?

PM Narendra Modi.

 

 ये भी पढ़े : PM Modi ‘Har Ghar solar scheme” Yojana , प्रधान मंत्री हर घर सोलर योजना २०२३ .Free Registration

1 thought on “PM -JANMAN से मिलेंगे 1 लाख रुपए तक की राशी, जाने कैसे करे रजिस्ट्रेशन & योजना की पहली किस्त कितनी हैं?”

Leave a Comment