Pm kisan sanmaan Nidhi yojna

कैसे करें रजिस्ट्रेशन ?

taazasuchana.com 32

सबसे पहले आपको पीएम किसान योजना का लाभ पाने के लिए ऑफिशियल पोर्टल
pmkisan.gov.in पर जाना होगा

2. वेबसाइट याफ़िर पोर्टल ओपन होने के बाद आपको स्क्रीन पर बेनिफिशनरी ऑप्शन पर क्लिक करें .

3. इसके बाद आपको आधार नंबर भरना पड़ेगा इसके अलावा आप बैंक खाता नंबर, याफिर मोबाइल नंबर भर सकतें हैं।

3. इसके बाद आपको कैप चा ऑप्शन ऑप्शन भरना पड़ेगा

जिसमे आपको आपकी जानकारी भरनी पड़ेगी
पीएम किसान सम्मान निधी योजना की लिस्ट कैसे चेक करे ?

सबसे पहले आप www.pmkisan.gov.in

पर जाए।

2. इसके बाद know status पर क्लिक करें।

3. इसके बाद रजिस्टर नम्बर भरे और कैप चा भरने के बाद
गेट डाटा पर जाएं।
आपको जानकारी मिल जाएगी

जिसमे आपका मोबाइल नंबर और आपके नाम के सामने बैंक satus दिख जाएगा
अगर आपके खाते में किसान सम्मान योजना के पैसे नही आए तो क्या करें?

अगर आपके खाते में किसान सम्मान योजना की राशि मतलब की 2000 रुपए नहीं आए तो आप ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कोप्लेंट कर सकते हैं।

taazasuchana.com 35

याफिर आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकतें हैं।

155261
1800115526
01123381092
कौन होगा किसान सम्मान योजना का लाभार्थी

1. सबसे पहले आप भारत के नागरिक होना जरूरी हैं

2. आपके घर का कोई सदस्य सरकारी नौकरी पर नहीं होना चाहिए

3. आपके पास 2 हेक्टर से ज्यादा जमीन नहीं होनी चाहिए

4. किसान की । वार्षिक कमाई 2लाख से ज्यादा नही होनी चाहिए
आपका नाम किसान सम्मान निधी योजना के लिस्ट में नहीं है तो वापस रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

आपने पहले भी किसान सम्मान निधी के लिए अप्लाई किया हैं और फिर भी आपका नाम लिस्ट में नहीं है तो आप वापस आवेदन कर सकते हैं

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आपको वापस रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा।

जिसमे आपको id नंबर जैसी की आधार और बैंक पासबुक नम्बर डालना पड़ेगा।

इसके बाद otp और कैप चा भरने के बाद आपका अपनी जानकारी फॉर्म में भरना है
और सबमिट करना हैं

Leave a Comment