Site icon Taaza Suchana

PM Modi in Tejas Aircraft: पीएम मोदी की उड़ान से विपक्ष हुआ परेशान ?

PM Modi in Tejas Aircraft उड़ान से विपक्ष हुआ परेशान

PM Modi in Tejas Aircraft

इन दिनों सोशल मीडिया पर पीएम मोदी की तस्वीर वायरल हो रही हैं । यह तस्वीरे वायुसेना के जाबाज़ कमांडर और फाइटर जेट के पायलट के साथ जब तेजस प्लेन में पीएम मोदी उड़ान भर रहे थे उस वक्त की हैं।  तेजस पर सवार होकर पीएम मोदी ने तेजस की स्वदेशी बनावट पर विश्वास जताया है की अब भारत का डिफेंस सिस्टम स्वदेशी होने के कगार पर हैं और पूरा सभी भारतीय इस पर गर्व महसूस करता हैं।

25 नवंबर के पहले से ही पीएम कर्नाटक का दौरा करने वाले थे लेकिन बंगलुरू पहुंच कर तेजस से उड़ान भरेंगे यह सबके लिए शॉकिंग साबित हुआ। HAL , DRDO और भारतीय वायु सेना का उन्होंने उनके काम के प्रति और देश सेवा के प्रति आभार व्यक्त किया और उनका हौसला भी बढ़ाया।

HAL & DRDO

तेजस को पूरी तरीके से हिंदुस्तान एयरोनोटिक्स लिमिटेड ने बनाया हैं। उड़ान भरने से पहले पीएम मोदी ने HAL का दौरा किया था और बाद में उन्होने तेजस की सैर की।

डिफेंस सेक्टर के लिए मोदी गवर्मेंट ने 40 हजार करोड़ का ऑर्डर पास किया हैं । जिसके तहत भारत में ही अनगिनत मिसाइल सिस्टम और रक्षा से जुड़े तमाम हथियार बनाए जाएंगे।

HAL के मुताबिक भारत सरकार ने लगभग 34 हजार करोड़ का ऑर्डर HAL को दिया हैं। जो तेजस फाइटर जेट बनाएगी और कुछ एडवांस वर्जन भी बनाएगी जिसमे 83 लाइट्स कॉम्बेक्ट्स एयरक्राफ्ट MK 1A का भी जिक्र हैं।
2024 के बीच में ही यह ऑर्डर पूरी तरीके से तैयार होकर तेजस की खेप को भारतीय वायु सेना के हवाले किया जाएगा।
तेजस के एडवांस वर्जन के लिए 9 हजार करोड़ का ऐलान किया है जिसे से बनाएगा तेजस का नेक्स्ट जेनरेशन वर्जन LCA MK 2 जो की तेजस के कही गुना तेज़ गति से आसमान में उड़ान भरेगा .

 

क्या हैं LCA इंजन जो तेजस को बनाएगा और भी तेज़ ?

भारत इन दिनों डिफेंस सिस्टम में बहुत ज्यादा ध्यान दे रहा हैं जिसमे रक्षा मंत्रालय द्वारा फंड में बढ़तरी की जा रही हैं।भारत के रक्षा क्षेत्र में अभी निर्यात का दौर भी शुरू हो गया हैं। अब तेजस की रफ्तार को और भी तेज़ करने के लिए LCA इंजन का निर्माण भारत में ही होगा जिस से हमारा निर्यात बढ़ेगा और आयात कम होगी।

LCA इंजन बहुत। हल्का होता हैं लेकिन इसकी गति तेज़ होती हैं। एडवांस मीडियम कोबैक्ट एयरक्राफ्ट के इंजन अब स्वदेशी होंगे , पहले हम इसे बाहरी देशों से आयात करते थे ।

DRDO ने कहा की यह इंजन बनाने में अमेरिका भी भारत को मदद करेगा , इस तरीके के इंजन बनाने के लिए GE Aerospace और HAL दोनो साथ मिलकर काम करेगें।

पीएम मोदी से पहले किसने की थी फाइटर प्लेन से सैर?

निर्मला सीतारमन, कही दिग्गज नेता वायुसेना के पायलट के साथ आसमान छू चुके हैं जिसमे भारत की पूर्व रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन शामिल हैं,  जिन्होंने 2018 में सुखोई 30 MKI से उड़ान भरी थी।

इस लिस्ट में दूसरा नाम हैं किरण रिजुजू जिन्होंने 2016 में सुखोई MKI से उड़ान भरी थी उस वक्त किरण रिजुजु केंद्रीय मंत्री के पद पर कार्यरत थे।

वर्ष 2015 की बात करे तो राजीव प्रताप रूडी जो की बीजेपी के सांसद थे इन्होंने एयर शो के दौरान सुखाओ MKI की सैर की थी। जो की राज्य रक्षा मंत्री पद संभाल चुके है जिन्होंने दिल्ली बेस में 2015 में सुखोई से उड़ान भरी थी।

A.P.J. अब्दुल कलाम ने भीं 2006 में वायुसेना का दौरा किया था ,MKI सुखोई 30 से उन्हें जाबाज़ कमांडर पायलट के साथ उड़ान भरी थी।

वही भारत की पहली महिला राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल ने भी 2009 में भारत की पहली महिला राष्ट्रपति और पहली महिला जिन्होंने फाइटर जेट विमान में भारतीय वायु सेना पायलट के साथ उड़ान भरी हैं।इसमें भी। सुखोई MKI की चर्चा हुई थी।

 

 

 

 

ये भी पढ़े : संविधान सदन : पुराना संसद भवन का सफर 370 हटने से लेकर श्री राम मंदिर तक ,पुराने संसद भवन को मिला नया नाम , क्या है इतिहास ?

 

Exit mobile version