Site icon Taaza Suchana

Political News: जातिय जनगणना को लेकर SC का फैसला कितना पारदर्शी ?

जातीय जनगणना पर अब कांग्रेस की कमान 2024 के चुनाव में होगा अहम मुद्दा 1 e1697528259163

जातीय जनगणना पर अब कांग्रेस की कमान 2024 के चुनाव में होगा अहम मुद्दा (1)

पिछले कुछ दिनों से 2024 के चुनाव का नया मुद्दा बिहार सरकार ने सबको  परोस दिया है। और अब SC पर सबकी निगाहें हैं  की की CJI का निर्णय क्या होगा ।बिहार सरकार ने हाल ही में जातिय जनगणना की हैं जाबकी उसके अधिकार से बाहर हैं इस पर बीजेपी ने SC से कहा हैं की इस मामले में SC को मध्यस्था करनी चाहिए।

लेकिन अभी बिहार के राज रंगकर कांग्रेस की सत्ता वाले चार राज्य में भीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा हैं की जल्द ही जातीय जनगणना होगी जहा भी कांग्रेस की सरकार हैं राजस्थान, छत्तीसगढ़ से लेकर हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में भी कांग्रेस जातिय जनगणना करने वाली हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट का फैसला फिलहाल बिहार के उपर लंबित हैं,  ऐसे में अगर SC का निर्णय बिहार के विरोध में आया तो कांग्रेस जातिय जनगणना नही कर पाएगी इसलिए कांग्रेस के नेता जल्द से जल्द यह काम करना चाहते हैं। क्युकी बिहार सरकार ने जातीय जनगणना की रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी हैं जिस पर SC का निर्णय आने का हैं,
की। क्या राज्य की जनगनना करने ने का अधिकार हैं?

CWC की मीटिंग में राहुल गांधी ने कहा हैं की सारा देश चाहता है की जनगणना जाति के आधार पर ही, बीजेपी के एक भी ओबीसी सीएम नही हैं जब की हमारे 4 स्टेट्स में 3 सीएम ओबीसी से हैं। मतलब की इस बार राहुल गांधी। पूरी तरीके से जातिय जनगणना और ओबीसी कार्ड खेलने के लिए तैयार हैं।

इसी के साथ राहुल गांधी ने कहा हैं की जिस राज्य में कांग्रेस की सरकार आएगी वहा जातिय जनगणना होगी और हम यह जरूर करवाएंगे । पीएम मोदी के विरोध में राहुल गांधी ने कहा की ,बीजेपी हमेशा समाज को भटकाते हुए अपना नाम और। काम करती है,उन्होंने 50 प्रतिशत लोगो को अंधेरे में रखा हैं और समाज में तनाव उत्पन्न किया हैं , उदाहरण देती हुए राहुल गांधी ने कहा की अगर हमारा हाथ फ्रैक्चर हो तो हम पहले x Ray  निकालते हैं बाद में मलहम लगाते हैं पीएम मोदी x Ray se घबराते हैं।

राहुल गांधी अपने भाषण को लेकर हमेशा मिडिया में छाए रहते हैं अब देखते हैं की उनका यह ओबीसी कार्ड कितना काम आता है

ये भी पढ़े :

Politics News: जातीय जनगणना पर अब कांग्रेस की कमान 2024 के चुनाव में होगा अहम मुद्दा ?
Exit mobile version