Site icon Taaza Suchana

Politics: राजस्थान के विधानसभा चुनावों में 1 नही 4 हैं जूनियर योगी आदित्यनाथ जो संभालेंगे राजस्थान की कमान ?

महंत प्रताप पूरी2

Politics: राजस्थान के विधानसभा चुनावों में 1 नही 4 हैं जूनियर योगी आदित्यनाथ जो संभालेंगे राजस्थान की कमान ?

इस बार राजस्थान में बीजेपी कामयाब रही अपनी घर वापसी करने में। इस बार बीजेपी चर्चा में रही अपने कुछ प्रत्याशी को लेकर जिन्होंने भरी मतों से जीत दर्ज की और अब वो विधान सभा में राजस्थान के विकास रथ को आगे बढ़ाते हुए नज़र आयेंगे .

कौन हैं जूनियर योगी आदित्यनाथ ?

बाबा बालकनाथ जी :-

इसमें पहला नाम हैं बाबा बालकनाथ जी का जी अलवर से सांसद हैं लेकिन इस बार बीजेपी ने उनको तिजारा से टिकिट दिया और विधायक बनाया। जिसमे बाबा बालकनाथ ने भारी मतों से जीत हासिल की। और अभी वो मुख्यमंत्री पद के लिए कतार में हैं। बाबा बालकनाथ नाथ परंपरा से जुड़े हैं।

Baba BalakNath

बाल मुकुंदाचार्य:-

राजस्थान के दूसरे महंत हैं बाल मुकुंदाचार्य जो जयपुर हवामहल से विधायक हैं और हमेशा चर्चा में रहते हैं, बाकी विधायको की तुलना में ये जूनियर योगी अपने तेज़ और तीखे तेवरों के लिए प्रख्यात हैं। और इसी का नतीजा है की हवामहल की जनता ने बाबा कोन चुना है।  मुकुदाचार्य जी हथोज धाम के संत हैं

महंत प्रताप पूरी:-

राजस्थान के तीसरे  महंत हैं  जैसलमेर जिले के पोखरण से इस बार बीजेपी ने महंत प्रताप पूरी को चुनाव में उतारा और यह भी भरी मतों से चुनाव जीत गए। इनके विरोध में कॉन्ग्रेस के नेता और कैबिनेट मंत्री सालेह मोहम्मद थे जिनको प्रताप पूरी ने बुरी तरह हराया और यहां भी बीजेपी ने कमल खिलाया। पोखरण के तारातरा मठ के पुजारी हैं महंत प्रताप पूरी जो अपने ताबड़तोड़ एक्शन के लिए जाने जाते है।

महंत प्रताप पूरी

ओटाराम देवासी :-

राजस्थान के चौथे  महंत हैं बीजेपी का पुराना चेहरा और सिरोही जिले की शान मतलब की ओटाराम जी पहले भी कही बार चुनाव जीतने के सफल साबित रहे । माउंट आबू और सिरोही जिले में इनका बहुत प्रभाव पड़ता हैं, क्युकी यह महंत सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव हैं जो अपने देवासी समाज को रिप्रेजेंट करते हैं। इस बार एक बार फिर बीजेपी ने उनको मैदान में उतारा और सिरोही में कमल खिला।

ओटाराम देवासी

 

ये भी पढ़े : Rajasthan News: कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री बाबा बालकनाथ या फिर जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी ?

 

Exit mobile version