Site icon Taaza Suchana

Politics News : क्या “बारामती ” चाहते हैं, उप मुख्यमंत्री बने अजीत ?

upcm ajit

बीड से लेकर बारामती तक हमेशा अजीत पवार और सुप्रिया सुले जीतते आए हैं, काम भले ही कुछ न किया हों, लेकिन वहा की जनता शायद उन्हें ही जिताएगी ,जब सुप्रिया और शरद अपने क्षेत्र में जाते हैं तो ,इनके तेवर बदल ही जाते हैं , फिर नाम आता हैं अजीत पवार का , जब भीं इन्हे वोट की जरूरत पड़ेगी तो यह अजित का नाम यूज कर लेते हैं, ऐसे आरोप छगन भुजबल ने लगाए हैं। लेकिन उनका एक प्रश्न सबके सामने आया जिसने बीड की जनता को इसबार सोचने के लिए मजबूर किया ,की अगर अजीत से शरद और सुप्रिया को इतनी हमदर्दी है तो ,उन्हे अजीत पवार को उप मुख्यमंत्री मान ने से क्यों एतराज है, लेकिन इन दोनो ने अजीत को कभी इस लायक माना ही नहीं, और n  देख पाएंगे।

ऐसे आरोप और प्रश्नों से अब देखते है की शरद पवार के पास जवाब दी के लिए कुछ बचा है या नहीं। फिलहाल अब नजर हैं मोदी बनाम सभी दल। मतलब की 2024 का चुनाव, किसको मिलेंगी जीत और कोन हारेगा। महाराष्ट्र में काफी दिनो से राजनीतिक मामला बिल्कुल तवे की तरह गरम हैं। शरद पवार और अजीत पवार का अलग होना ,फिर भी ऐसा दिखाना की एनसीपी टूटी नहीं हैं, लेकिन यह दिनों चाचा भतीजे की मुलाकात हर बार हुई हैं, अजीत के पार्टी छोड़ने के बाद भी। लेकिन हमेशा कहा गया कि,यह just family meeting थी, लेकिन अंदर क्या खिचड़ी पक रही हैं कौन जानें,

शरद पवार का हमेशा इक ही भाषण रहा हैं, NCP में कोई  दिक्कत नही हैं,जब की उनके 40 विधायक ने पार्टी छोड़ दी,और शिंदे गुट या फिर बीजेपी जॉइन कर ली। अभी INDIA गठबंधन में शरद पवार, मुख्य नेता हैं, जो पीएम उम्मीदवार खुद को मानते हैं, और यही नहीं, साथ रेस है ममता ने, नीतीश कुमार, लालू यादव, उद्धव ठाकरे भी। अब देखते हैं की जनता क्या चाहती हैं। योगी आदित्यनाथ एंड मोदी, की सभी दलों की, बेस्वाद खिचड़ी  जिसमे पता नहीं की नामक ज्यादा हैं या फीर मिर्ची।

Exit mobile version