Site icon Taaza Suchana

Politics News : प्रियंका गांधी को मिला हाथी पर सवार होने का मौका।

प्रियंका गांधी को मिला हाथी पर सवार होने का मौका e1695374621383

इन दिनों प्रियंका गांधी की बात काफी सुर्खिया बटोर रही हैं वो भी वाराणसी से चुनाव में उतरने को लेकर , क्युकी इस बार भी पीएम श्री नरेंद्र मोदी जी पुनः वाराणसी से चुनाव में उतरेंगे पहले भी वो वाराणसी से चुनाव जीत चुके हैं और बाबा विश्वेश्वर जी  को उन्होंने अपने जीत का श्रेय दिया था,  साथ ही वाराणसी और सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश की जनता का आभार माना था । लेकिन इस बारवाभी विपक्ष एकजुट है ताकि वो बीजेपी को हरा सके और  अपनी सरकार बना सके, इसमें अब मायावती भी शामिल हो गई है जो प्रियंका गांधी का हाथ थामेगी और चुनाव में फुल सपोर्ट करेगी।

प्रियंका को मिला BSP का साथ

हालही में विपक्ष ने अपना एक ग्रुप बनाया हैं नाम हैं I.N.D.I.A. जो बीजेपी के अगेंस्ट रहेगी , इसिके साथ अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी, नीतीश कुमार, लालू यादव, और यूपी में पिछले चुनाव में बुरी तरह हारने वाली अखिलेश यादव की पार्टी भी इसमें शामिल हैं। पहले कांग्रेस यूपी के वाराणसी क्षेत्र से पीएम उम्मीदवार राहुल गांधी की उतरने का सोच रही थी लेकिन हो सकता हैं की वो अमेठी से 2024 का चुनाव लढ़े क्युकी पिछले चुनाव में स्मृति ईरानी ने उनको बुरी तरह भरी मतों से हराया था, जिससे  लगता था की अब राहुल अमेठी को छोड़कर वायनाड से चुनाव में उतरेंगे लेकिन फिर पुनः विचार हुआ की वो पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी जी के अगेंस्ट वाराणसी से खड़े होकर पीएम मोदी को चुनौती देंगे, लेकिन अब राहुल के बजाय प्रियंका गांधी वाराणसी से कांग्रेस की कमान संभालेगी । अब इसमें मायावती का भीं साथ प्रियंका गांधी को मिला हैं जो इंडिया एलायंस में भी  बीजेपी के विरुद्ध है।

BJP V/S ALL

2024 में बीजेपी के अगेंस्ट पूरा विपक्ष एकजुट होकर तैयार हो गया है और इस बार का चुनाव अपने आप में बहुत गरमा गर्मी वाला हैं क्योंकि NDA Government पर अब सबकी नजर हैं की वो कैसे विपक्ष को हराएगी। जैसे जैसे चुनाव नजदीक आएगा वैसे वैसे जनता का रुख देखने लायक होगा की भारत की  जनता किसे चाहती हैं। जहां जहां भी विपक्ष की गवर्मेंट आज हैं वहा हिंदू विरोधी गतिविधियां तेज हो गई है। इसमें सबसे आगे है पश्चिम बंगाल। जिसमे जो घटनाएं हुईं हैं वो सच में मानवता को शर्मसार करने वाली हैं।

KARNATAKA

अभी कर्नाटक विधानसभा में भी सबकी नजर चुनाव के नतीजे पर होगी की वहा क्या सियासी जंग देखने को मिलेगी क्युकी वहा जब भी  चुनाव हुए तो रीजनल पार्टी के साथ साथ कांग्रेस को जीत हासिल हुई मगर ज्यादा हिंदू की तादाद होने के बावजूद भी वहा बीजेपी को हारना पड़ा और कही सारे बदलाव किए गए।

Bharatiya Janata Party

 

अब राजस्थान सरकार में भी कांग्रेस का कंट्रोल हैं इस साल देखते हैं की वहा भी विपक्ष जीतेगा की वापस कमल खिलेगा इसी के साथ मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़,और महाराष्ट्र में भी चुनावी माहौल बहुत गरम हैं यहां भी सबकी नजर चुनाव के रिजल्ट पर हैं।

Exit mobile version