Site icon Taaza Suchana

Rajasthan News: राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे योगी बालकनाथ ?

दिया कुमारी ने ताजमहल पर ठोक चुकी हैं अपना दावा 2

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री होंगे योगी बालकनाथ ?

2023 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के पक्ष में रहा । लेकिन यह कोई आम बात नही है , राजस्थान का यह रिवाज़ हैं की हर 5 साल में सत्ता बदलती है। लेकिन इस बार बीजेपी के जीत के साथ साथ प्रदेश को नया मुख्यमंत्री मिल सकता हैं।
इस से पहले बीजेपी के पास वसुंधरा राजे ही ऐसा चेहरा थी जो मुख्यमंत्री पद के लिएं दावेदार थी लेकिन इस बार मामला कुछ ओर हैं क्युकी राजस्थान में इस बार कुछ नए चहरे भी हैं जो मुख्यमंत्री पद के लिस्ट में हैं।

कौन होगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री?

अलवर के प्रसिद्ध जूनियर योगी बाबा के नाम से विख्यात बाबा बालकनाथ की चर्चा हों रही हैं । वैसे तो वो अलवर से चुनाव लड़ सकते थे लेकिन इस बार बीजेपी ने उन्हे तिजारा से मैदान में उतारा और जनता ने उनको भारी मतों से जिताया।

अब इनका नाम दर्ज हैं उस सूची में जहा मुख्यमंत्री पद की लाइन लगीं हैं . बाबा बालकनाथ के अलावा जयपुर राजघराने की दीया कुमारी भी मुख्यमंत्री पद की उम्मीदवार बताई जा रही हैं क्युकी वो भी जयसमंद सीट्स से जीत चुकी है । 2013 से ही दिया कुमारी ने बीजेपी का दामन थाम लिया और हमेशा वो चर्चा में रहती हैं।

राजस्थान के लोगो में  समाज में राजघराने की बहुत इज्जत हैं और मान सम्मान भी,  वही दीया कुमारी हमेशा हिंदुत्व की बाते करती हैं।

कौन होगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री?

दिया कुमारी ने ताजमहल पर ठोक चुकी हैं अपना दावा ?

बीते कही दिनो से दिया कुमारी सोशल मीडिया पर छाई हैं वो इसलिए क्युकी उन्होने आगरा के ताजमहल को अपने पूर्वज राजा मानसिंह की हवेली बताया है जहा शिवालय भी था ऐसा उन्होंने कहा हैं। वो कहती है उनके पास तमाम दस्थवेज हैं जो यह बताते हैं वो राजा मानसिंह की हवेली है।

इस बीच लोगो में उनकी छवि हमेशा बनी रही हैं और इस बार बीजेपी ने उनको चुनाव में उतारा जिसमे वो जीत चुकी हैं ।चुनाव जीतने के बाद अब दिल्ली में बैठके तेज हो गई है जिसमे वसुंधरा राजे , दीया कुमारी , बाबा बालकनाथ दिल्ली पहुंच गए हैं , और यह से तय होगा राजस्थान का नया मुख्यमंत्री जो प्रदेश की जिम्मेदारी उठाएगा।

दिया कुमारी ने ताजमहल पर ठोक चुकी हैं अपना दावा ?

 

ये भी पढ़े : Chhatisgarh: कौन है ईश्वर साहू , दंगाईयों ने की बेटे की हत्या, पांचवी पास पिता ने पहली बार लड़ा छत्तीसगढ़ से चुनाव दर्ज की जीत ?

 

Exit mobile version