Rajasthan News: कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री बाबा बालकनाथ या फिर जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी ?

इस बार विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने भरी बहुमत हासिल किया हैं 199 सीट में से 151 से ज्यादा सीट जीतने का दावा हैं और इसके बाद मोहर लगेगी। सीएम पद के लिए जिसमे भाजपा की लिस्ट में टॉप 7 मंत्री हैं । लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा है दो नमो को बाबा बालकनाथ और जयपुर रॉयल फैमिली की राजकुमारी का

कौन हैं बाबा बालकनाथ ?

Diya Kumari1
Baba BalakNath

 

बाबा बालकनाथ जी  राजस्थान क योगी आदित्यनाथ कहा जाता है जी अपने तीखे सवाल और बयान बाजी के लिए मीडिया में बने रहते हैं। फिलहाल वो राजस्थान अलवर से चुनाव में थे लेकिन उनको तिजारा विधनसभा से बीजेपी ने टिकिट दिया और वो जीत गए । लेकिन सीएम पद के लिए बाबा बालकनाथ के साथ साथ दिया कुमारी का नाम भी लिस्ट में दिख रहा हैं जो की चुनाव भरी मत से जीत चुकीं हैं।

बीजेपी में 2013 से राजकुमारी दिया ने कमान संभाली है और वो कट्टर हिन्दू समर्थक हैं। साथ ही जयपुर राजघराना खुद को श्री राम के वंशज मानते हैं।

कौन हैं राजकुमारी दीया ?

Diya Kumari
Diya Kumar

ताजमहल पर जयपुर राजघराने का दावा..की राजा मानसिंह का महल हैं जिसे धोखे से मुगलों ने हड़प लिया हैं। राजकुमारी दीया हमेशा चर्चा में रहती हैं ।
अभी वो राजस्थान मुख्यमंत्री पद की दावेदार हैं इस से पहले जयपुर राजघराने की महारानी वसुंधरा राजे भी बीजेपी की और से सीएम रह चुकी है। लेकिन इस बार बीजेपी ने राजकुमारी दीया को आगे किया हैं साथ ही बाबा बालकनाथ भी सीएम पद के दावेदार हैं।

2024 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी ने बहुमत हासिल किया हैं अभी जनता की नजर होगी सीएम पद पर । एक तरफ हैं सन्यासी बाबा तो दूसरी तरफ हैं राजघराने की कट्टर हिन्दू समर्थक राजकुमारी दीया।

राजस्थान में कितनी हैं विधानसभा सीट?

कुल 199 सीट हैं ।

अलवर विधनसभा से कौन हैं बीजेपी का सांसद?

बाबा बालकनाथ

कौन हैं राजकुमारी दीया?

जयपुर राजघराने से बीजेपी की विधायक हैं दिया कुमारी

 

 

ये भी पढ़े : Maharshtra Loksabha Election 2024 : बीजेपी के खाते में 26 सीट्स के ज़रिए लड़ेगी चुनाव शिंदे और पवार गुट 11-11 सीट्स पर सहमत। इस बार 2024 के चुनाव में सभी पार्टियों के बीच में काटे की टक्कर हैं ?

 

 

3 thoughts on “Rajasthan News: कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री बाबा बालकनाथ या फिर जयपुर राजघराने की राजकुमारी दिया कुमारी ?”

Leave a Comment