Samsung Galaxy A15 5G: Launch date in India , Price, Features and Flipkart offer

यह फोन 1 January 2024 को भारत में लॉन्च किया है । इस स्मार्टफोन में Galaxy A25 5G जैसे फीचर्स मिलेंगे। केवल इसके प्रोसेसर और अल्ट्रा वाइड कैमरा में अंतर देखने को मिलेगा। इसमें Mediatek Dimensity 6100+ ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 50MP OIS कैमरा के साथ 5MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy A15- Features.

Samsung Galaxy A15 : Display

Samsung Galaxy A15 5G में 6.5 इंच का एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। इसमें ड्यूड्रॉप नॉच दिया गया है। फोन का डिस्‍प्‍ले में फुल एचडी प्‍लस रेजॉलूशन मिलता है और यह 90 हर्त्‍ज के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इसकी पीक ब्राइटनैस 800 निट्स है।

Samsung Galaxy A15 : processor

Galaxy A15 5G स्‍मार्टफोन में मीडियाटेक के डाइमेंसिटी 6100 प्‍लस प्रोसेसर  है। यह एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है, जिस पर One UI 6 सॉफ्टवेयर की लेयर है।जो एस फ़ोन की बेहतरीन परफॉरमेंस देता है .

 

Samsung Galaxy A15 5G Launch date in India Price Features and Flipkart offer1

 

 

Samsung Galaxy A15 : Storage

यह फोन 8GB RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज के साथ आता  है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए  1TB एक्सपेंड कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A15 : connectivity

कनेक्टिविटी ऑप्‍शंस की बात करें, तो Galaxy A15 5G में डुअल सिम, 5G, डुअल बैंड WiFi, USB Type-C पोर्ट की खूबियां हैं। 3.5mm का हेडफोन जैक इस डिवाइस में है। साइड माउंटेड फ‍िंगरप्रिंट सेंसर भी है और एसडी कार्ड लगाकर स्‍टोरेज को बढ़ाया जा सकता है। 

Samsung Galaxy A15 : Camera

इस फोन के बैक में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 50MP का मेन यानी प्राइमरी कैमरा दिया गया है, जो OIS यानी ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन फीचर को सपोर्ट करता है। इसके साथ 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और 2MP का तीसरा सेंसर मिलेगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 13MP का कैमरा मिलेगा।

Samsung Galaxy A15 : Battery

यह फोन 5,000mAh बैटरी, 25W USB Type C फास्ट चार्जिंग, डॉल्वी एटमस, Android 13 पर बेस्ड One UI 5 पर काम करता है।

Samsung Galaxy A15 : Price

इसकी शुरुआती कीमत 19,499 रू‌ होगी, Galaxy A15 5G क ब्लू, ब्लू ब्लैक और लाइट ब्लू कलर में उपलब्ध हैं।

 

ये भी पढ़े : Redmi Note 13 Pro series : Launch Date in India, Price – बहुत ही धमाल फीचर्स के साथ , जाने और बहुत कुछ .?

1 thought on “Samsung Galaxy A15 5G: Launch date in India , Price, Features and Flipkart offer”

Leave a Comment