Shahrukh Khan की “जवान” फिल्म पर सेंसर बोर्ड की चली कैंची ? ,

शाह रुख खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म जवान  पर  सेंसर ने काट पीट करना शुरू कर दिया हैं । इस फिल्म में कुछ ऐसे सीन  हैं जो  कोम्मुनिटी वॉयलेंस से भरे पड़े हैं, सेंसर का कहना हैं की यह सीन हटाओ वरना , मूवी रिलीज करना भूल जाओ  सेंसर बोर्ड के फैसले को मानकर अब , फिल्म के कुछ सीन्स डिलीट करना पड़ेगा , वरना शाह रुख खान को सपने में ही अपनी फिल्म। रिलीज़ करने पड़ेगी। खैर जवान  की टीम इस काम में लग गई हैं, जहा, जहा कहा गया हैं वो सीन्स डिलीट करना शुरू हों गया हैं।

जवान फिल्म को लेकर सेंसर बोर्ड ने किस सीन को हटाने को कहा है ?

अब आपको बता दें की जवान के किन किन सीन्स पर सेंसर बोर्ड ने एक्शन लिया हैं।

  1. जवान के एक डायलॉग में एक शब्द को लेकर बवाल हुआ “पैदा होके ” यह सीन हटाने को कहा गया।
  2. यह एक सीन हैं की ,आम आदमी का सिर धड़ से अलग किया जाता हैं, इसको भी हटने को कहा गया हैं
  3. एक सुसाइड सीन है। जो काफी लंबा हैं उसको काम करने की सलाह दी गई हैं।
  4. यहां जिक्र हुआ हैं प्रेसिडेंट of India मतलब की , राष्ट्रपति का , तो यह उपाधि हटाई जानी चाहिए, क्युकी इसकी कोई ज़रूरत नहीं हैं, और ना नही, इस कॉन्सेप्ट पर सही दिख रहा हैं,
  5. एक और शब्द हैं जिसे हटने को लेकर कहा गया हैं “उंगली मत करों” की जगह “यूज करो” यह इस्तेमाल करने की सलाह दी गई हैं।
  6. एक डायलॉग में संप्रदाय शब्द का उपयोग करने के लिए, कहा गया हैं।
  7.  सेंसर बोर्ड ने NSG के  जगह IISG कहने की सलाह दी हैं।

 

शाह रुख खान के साथ इसमें दिखेंगी नयनतारा, इन दोनो की केमिस्ट्री और एक्टिंग का स्कोर बोर्ड तो अब जनता हो पार लगाएगी , वो भी फिल्म देखने के बाद।इससे पहले शाहरुख की पठान मूवी रिलीज हुई थी , लेकिन इसके collection को  लेकर बवाल हैं  की किसी थिएटर में इतनी public पहुंची ही नही, तो बॉक्स office collection इतना कैसे हो सकता हैं। इसमें भी कुछ न कुछ , गड़बड़ हुई हैं ऐसा पब्लिक का कहना हैं। इस फ़िल्म का रिव्यू देखे तो इतना अच्छा नहीं हैं, पैसा बर्बाद हुआ ऐसे लोग कह रहे थे , जब यह movie रिलीज़ हुई थी। न तो स्टोरी लाइन पर अच्छी कास्टिंग और न ही अच्छा काम। लेकिन इन सब में जॉन अब्राहम खेल गए , इनकी एक्टिंग लोगों को लीड एक्टर से अच्छी लगी। अभी आ रहीं हैं, जवान, वैसे तो अब बॉलीवुड में कुछ रहा नहीं, अच्छे एक्टर को फिल्म मिलती नहीं, और रियल टैलेंट को यह कुछ ग्रुप टिकने देते नहीं।

यह सब काम होने के बाद ही , फिल्म को रिलीज़ किया जाएगा, 7 सितम्बर को इसकी डेट तय कर दी हैं, भले ही लोगो में इसका इतना क्रेज नहीं दिख रहा ,।
वहीं सेंसर बोर्ड ने UA certificate दे  दिया हैं, की इस फिल्म को सभी age group वाले देख सकते हैं, वो भी 12 साल के बच्चे को अपने पेरेंट्स के साथ ही देखने पड़ेगा।

 

जावन फिल्म  की कहानी क्या है ?

अब बात करते हैं स्टोरी के बारे में , तो पूरी फिल्म एक्शन से भरी हैं NSG commando के  जैसे ही इसको फ्रेम किया गया है की इसकी कहानी कैसे होगी।लेकिन सेंसर बोर्ड ने NSG ke जगह  IISG कहने की सलाह दी हैं। अब देखना होगा की यह पर शाहरुख का ऐक्शन लोगों को भाता है या नहीं।
साथ ही इस दीपिका पादुकोण कमियों रोल हैं, पहले दीपिका पठान में भी लीड रोल में थीं। वही सान्या मल्होत्रा भी , कैमियो रोल में ही नज़र आनेवाली हैं।

जवान फिल्म कब आ रही है ?

जवान फिल्म 7 सितम्बर को रिलीज़ हो रही  है .

जवान फिल्म कितनी भाषाओ में रिलीज़ हो रही है ?

जवान फिल्म तीन भाषाओ में रिलीज़ हो रही है , हिंदी तमिल और तेलगू में ,

क्या जवान फिल्म ओ टी टी पर भी रिलीज़ होगी ?

जवान फिल्म हो सकता है नवम्बर में ओ टी टी पर रिलीज़ हो सकती है एसा सूत्रों से पता चला है जबकि कोई ऑफिसियल अनौंसमेंट नहीं आया है ,

जवान मूवी का बजट कितना है ?

इस मोवी का बजट ३०० करोड़ है अब देखना यह होगा की बॉक्स ऑफिस पैर कितना कमा पाती है ,

 

 

 

 

Leave a Comment