Shree Ram Janmbhumi: अयोध्या में पधारेंगे बीजेपी के वरिष्ठ जननायक लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ?

अयोध्या में होने वाले भव्य मंदिर समारोह में बीजेपी के दो जननायक नेता मतलब की लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी भी वीवीआईपी लोगों में शामिल हैं जिन्हें श्री राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से निमंत्रण भेजा गया।

लाल कृष्ण आडवाणी वो नेता हैं जिन्होंने श्री राम मंदिर के लिए देशभर से रथयात्रा निकाली और उनका यह योगदान देश कभी भूल नही सकता । अनेक जगह pr उन्होंने सभाएं आयोजित की जन जन को एक बार फिर अपने धार्मिक अधिकारों के बारे में समझाया और कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक लोगो को रथयात्रा में सहभागी होने के लिए कहा गया और उनका यह प्रयास आज श्री राम मंदिर निर्माण के लिए नीव का पत्थर साबित हुआ।

 

Add a subheading1
अयोध्या में पधारेंगे बीजेपी के वरिष्ठ जननायक लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी

श्री राम मंदिर ट्रस्ट का कहना हैं की लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी दोनों जननायक हैं जिन्होंने इस आंदोलन को समर्थन दिया और आज यह फिर एक बार सत्य की जीत हुई।

श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव श्री चंपत राय ने कहा की माननीय श्री लाल कृष्ण आडवाणी 96 साल के हो गए हैं और मुरली मनोहर जोशी जी 90 साल के हो जाएंगे, श्रीं राम मंदिर ट्रस्ट चाहता है की यह दोनों नेता अयोध्या पधारे।

कौन होगा अयोध्या में श्रीं राम लल्ला के प्राणप्रतिष्ठा में शमिल ?

दिग्गज नेता के साथ कही फिल्मी सितारे और तमाम बड़े नाम शामिल हैं। लेकिन बात अगर साधु संत की करे तो छः दर्शन परंपराओं के शंकराचार्य और 150 प्रमुख साधु संत यज्ञ में शामिल होंगे।

इनके साथ साथ 6000 से ज्यादा साधु संत अयोध्या पधारेंगे। माता वैष्णो देवी मंदिर के प्रमुख साधु संत और तिरुपति बालाजी मंदिर , काशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट, शिर्डी संस्थान, दगडू सेठ हलवाई गणपति ट्रस्ट, सभी ज्योतिर्लिंग के ट्रस्ट प्रमुख, समेत सभी प्रमुख मंदिर ट्रस्ट इसमें शामिल होंगे।

रामदेव बाबा, अंबानी परिवार, रतन टाटा ग्रुप, बिड़ला समूह, महिंद्रा ग्रुप समेत अन्य सभी दिग्गज मन्दिर आऐंगे।

कैसी होगी अयोध्या के श्री राम मंदिर में पूजा ?

श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव ने कहा की 15 जनवरी से सभी सभामंडप का काम पूरा हो जाएगा। और 15 तारीख से अनुष्ठान आदि किया जाएगा । 22 जनवरी को श्रीं राम लल्ला की प्राणप्रतिष्ठा विधि प्रारंभ होकर अगले 48 घंटो तक सभी विधि विधान पूरे किए जाएंगे। 23 जनवरी से सभी भक्तो के लिए मंदिर के द्वार खोल दिए जाएंगे।

 

 

ये भी पढ़े : Shree Ram Janmabhumi: Ayodhya आएगी 10,000 वीवीआईपी लोगों की भीड़ ?

 

1 thought on “Shree Ram Janmbhumi: अयोध्या में पधारेंगे बीजेपी के वरिष्ठ जननायक लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी ?”

Leave a Comment